सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि अपने-आप होने के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

खाते के सेट अप की प्रक्रिया के दौरान, Merchant Center कुछ खुदरा दुकानदारों की वेबसाइटों पर दावा और उनकी पुष्टि अपने-आप कर लेता है.

यह सुविधा कैसे काम करती है

अगर Google के पास आपकी साइट की पुष्टि के लिए ज़रूरी जानकारी पहले से मौजूद है (उदाहरण के लिए, अगर आप अपनी साइट पर Google Analytics का इस्तेमाल करते हों), तो आपको एक सूचना दिखेगी. इसमें बताया जाएगा कि जब आप अपनी साइट के “कारोबार की जानकारी” वाले पेज पर अपना पता डालेंगे, तब आपकी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि अपने-आप हो जाएगी.

कुछ मामलों में, आपको Search Console से एक ईमेल भी भेजा जाएगा. Search Console, Google का एक टूल है जो आपको बताता है कि Merchant Center ने आपके लिए खाता बनाया है. Merchant Center, Search Console की मदद से आपकी साइट की पुष्टि करता है.

आप जब चाहें, अपने खाते की पुष्टि करने की सेटिंग और उपयोगकर्ताओं की समीक्षा करने के लिए Search Console में लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलावा, Google Search के ऑप्टिमाइज़ेशन और परफ़ॉर्मेंस टूल के बारे में ज़्यादा जानने के लिए भी आप Search Console का इस्तेमाल कर सकते हैं.

समस्या को हल करना

अगर किसी भी समय अपने-आप होने वाली पुष्टि नहीं हो पाती है, तो आपको यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में एक सूचना दिखेगी. इसमें, आपको मैन्युअल रूप से पुष्टि करने और उस पर दावा करने का न्योता दिया जाएगा. अपने स्टोर की वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करने और उस पर दावा करने का तरीका जानें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14604372355812035250
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false