लोकल प्रमोशन के लिए डेटा सोर्स स्पेसिफ़िकेशन

लोकल प्रमोशन के लिए दी गई जानकारी, Shopping टैब पर स्थानीय विज्ञापनों में दिखाई जाती है. यह जानकारी, फ़ोन/टैबलेट और डेस्कटॉप पर दिखती है. इसके लिए, प्रमोशन का सोर्स अपलोड करें. इसमें उन प्रमोशन की जानकारी होती है जिनका इस्तेमाल स्टोर में किया जाता है. यह जानकारी सटीक होनी चाहिए. साथ ही, इसमें वे सभी एट्रिब्यूट शामिल होने चाहिए जिनका इस्तेमाल आपने लोकल प्रमोशन के बारे में बताने के लिए किया है.

डेटा सोर्स एक ऐसी एक्सएमएल फ़ाइल, टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली फ़ाइल या Google स्प्रेडशीट है जिसे Google Merchant Center में अपलोड किया जाता है. इसमें एक से ज़्यादा एंट्री शामिल हो सकती हैं. प्रमोशन के सोर्स को उसी Merchant Center खाते पर अपलोड करें जिसका इस्तेमाल प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के लिए किया जाता है.

ध्यान दें: एक ही प्रमोशन सोर्स का इस्तेमाल, ऑनलाइन और स्टोर, दोनों तरह के प्रमोशन के लिए किया जा सकता है.

इस लेख में, आपको लोकल प्रमोशन से जुड़े प्रमोशन के सोर्स के लिए उपलब्ध एट्रिब्यूट के बारे में जानकारी मिलेगी. प्रमोशन के सोर्स का उदाहरण देखने के लिए, यहां दिया गया बटन चुनें.

डेटा सोर्स का उदाहरण डाउनलोड करें

ध्यान रखें

सभी को बड़ा करें

ज़रूरी एट्रिब्यूट

प्रमोशन आईडी [promotion_id]
यह प्रमोशन का यूनीक आईडी है. खास प्रॉडक्ट पर लागू होने वाली, स्टोर से मिलने वाली छूट के लिए, प्रमोशन के सोर्स में मौजूद “promotion_id” वैल्यू, आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद “promotion_id” वैल्यू से मेल खानी चाहिए. इससे Google को यह पता चलेगा कि प्रमोशन किन प्रॉडक्ट पर लागू किया जाना चाहिए.
अहम जानकारी:
  • प्रमोशन आईडी, केस-सेंसिटिव होता है. अगर आपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में किसी प्रमोशन को प्रॉडक्ट के किसी सेट से मैप किया है, तो यह ज़रूरी है कि वह दोनों डेटा सोर्स में मौजूद सेट से पूरी तरह से मेल खा रहा हो.
  • प्रमोशन आईडी में स्पेस या सिंबल (जैसे, %, ! वगैरह) नहीं होने चाहिए.
  • किसी प्रॉडक्ट में 'प्रमोशन आईडी' एट्रिब्यूट की एक से ज़्यादा वैल्यू जोड़ने के लिए, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के “प्रमोशन आईडी” कॉलम में उन वैल्यू को कॉमा से अलग करके सबमिट करें. हर प्रॉडक्ट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 10 वैल्यू जोड़ी जा सकती हैं.
  • प्रमोशन आईडी, 60 वर्णों से ज़्यादा लंबा नहीं हो सकता.
प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability]
इससे यह पता चलता है कि प्रमोशन सभी प्रॉडक्ट पर लागू होगा या सिर्फ़ खास प्रॉडक्ट पर.
मान्य वैल्यू:
  • सभी प्रॉडक्ट [all_products]
  • खास प्रॉडक्ट [specific_products]
अहम जानकारी:
  • अगर वैल्यू specific_products पर सेट है, तो प्रॉडक्ट टारगेटिंग एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके यह तय किया जाएगा कि किन प्रॉडक्ट पर प्रमोशन लागू होगा. प्रॉडक्ट टारगेटिंग के बारे में जानने के लिए, यहां ऐसे एट्रिब्यूट देखें जो ज़रूरी नहीं हैं.
  • अगर वैल्यू all_products पर सेट है, तो प्रॉडक्ट टारगेटिंग के फ़िल्टर को अनदेखा कर दिया जाएगा.
कूपन कोड ज़रूरी है [offer_type]
इस एट्रिब्यूट से पता चलता है कि ऑनलाइन खरीदारों को ऑफ़र रिडीम करने के लिए, कोड का इस्तेमाल करना ज़रूरी है या नहीं.
मान्य वैल्यू:
  • कोड की ज़रूरत नहींं है [no_code]
  • जेनरिक कोड [generic_code]
ध्यान दें: अगर कूपन कोड ज़रूरी है [offer_type] एट्रिब्यूट की वैल्यू generic_code पर सेट है (इसका मतलब है कि यह कोड सभी खरीदारों के लिए एक जैसा होना चाहिए), तो जेनरिक रिडेंप्शन कोड [generic_redemption_code] एट्रिब्यूट की वैल्यू देना भी ज़रूरी है.
जेनरिक रिडेंप्शन कोड [generic_redemption_code]
इस एट्रिब्यूट की मदद से, उस कोड (उदाहरण के लिए: EXTRA20) के बारे में पता चलता है जिसका इस्तेमाल करके खरीदार, प्रमोशन को ऑनलाइन रिडीम कर पाएंगे.
अहम जानकारी:
  • यह एट्रिब्यूट तब ज़रूरी होता है, जब कूपन कोड ज़रूरी है [offer_type] एट्रिब्यूट की वैल्यू generic_code पर सेट हो.
  • जेनरिक रिडेंप्शन कोड [generic_redemption_code] एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की गई वैल्यू में 20 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए.
प्रमोशन का टाइटल [long_title]
यह प्रमोशन का पूरा टाइटल है. एडिटोरियल की इन शर्तों में, टाइटल के दिशा-निर्देशों और फ़ॉर्मैट के बारे में बताया गया है. यह भी बताया गया है कि किस तरह के टाइटल स्वीकार किए जाते हैं और किस तरह के नहीं.
अहम जानकारी:
  • प्रमोशन का टाइटल [long_title] एट्रिब्यूट में प्रमोशन के बारे में पूरी और सटीक जानकारी होनी चाहिए.
  • इसमें 60 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए.
प्रमोशन लागू होने की तारीख [promotion_effective_dates]
इस एट्रिब्यूट से उन तारीखों और समयसीमा के बारे में पता चलता है जब प्रमोशन चालू रहता है. सिंटैक्स:
  • तारीख का फ़ॉर्मैट: DD-MM-YYYY
  • समय का फ़ॉर्मैट: HH:MM:SS. इसमें जीएमटी के हिसाब से किया गया बदलाव शामिल नहीं है. इसके बारे में यहां बताया गया है.
    • समय, जीएमटी (ग्रीनविच मीन टाइम) के हिसाब से तय होता है. इसलिए, समय को जीएमटी से अलग करने के लिए, घंटों और मिनटों (+HH:MM या -HH:MM) की जानकारी भी शामिल करनी होगी.
      • उदाहरण के लिए, अगर आपके प्रमोशन के लागू होने का समय पीएसटी (पैसिफ़िक स्टैंडर्ड टाइम) में है, तो आपको “-08:00” जोड़ना होगा, क्योंकि पीएसटी, जीएमटी से आठ घंटे पहले होता है.
  • तारीख और समय को “T” अक्षर से अलग किया जाना चाहिए.
  • सबसे पहले, शुरू होने की तारीख और समय डालें. इसके बाद, खत्म होने की तारीख और समय डालें. इन दोनों को फ़ॉरवर्ड स्लैश (/) से अलग करें.
उदाहरण:
  • ईएसटी (ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम) के हिसाब से, अगर आपका प्रमोशन 19 जुलाई, 2019 को सुबह 3:00 बजे से लेकर 26 जुलाई, 2019 को रात 9:00 बजे तक मान्य था, तो आपको यह जानकारी इस तरह सबमिट करनी होगी:
    • 2019-07-19T03:00:00-05:00/2019-07-26T21:00:00-05:00
  • जीएमटी (ग्रीनविच मीन टाइम) के हिसाब से, अगर आपका प्रमोशन 19 जुलाई, 2019 को सुबह 3:00 बजे से लेकर 26 जुलाई, 2019 को रात 9:00 बजे तक मान्य था, तो आपको यह जानकारी इस तरह सबमिट करनी होगी:
    • 2019-07-19T03:00:00+00:00/2019-07-26T21:00:00+00:00
अहम जानकारी:
  • अगर डेलाइट सेविंग लागू है, तो उसमें बदलाव करना न भूलें:
    • स्टैंडर्ड टाइम में, “-05:00” का मतलब ईएसटी होता है. वहीं दूसरी ओर “-08:00” का मतलब पीएसटी होता है.
    • डेलाइट सेविंग के दौरान, “-04:00” का मतलब ईडीटी होता है. वहीं दूसरी ओर “-07:00” का मतलब पीडीटी होता है.
प्रमोशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला चैनल [redemption_channel]
इस एट्रिब्यूट से पता चलता है कि आपका प्रमोशन कहां ऑफ़र किया जाता है.
मान्य वैल्यू:
  • in_store
  • online
  • online_and_in_store
अहम जानकारी:
  • अगर आपने ओम्नीचैनल प्रमोशन सेट किया है, तो वैल्यू को “online_and_in_store” के तौर पर सबमिट करें. इस तरह के प्रमोशन का यहां मतलब ऐसे प्रमोशन से है जो दोनों जगह, स्टोर में जाकर और ऑनलाइन लागू होता हो.
  • अगर यह वैल्यू खाली छोड़ दी जाती है, तो आपका प्रमोशन डिफ़ॉल्ट रूप से ऑनलाइन लागू हो जाएगा.
    • ऑनलाइन प्रमोशन, सिर्फ़ क्षेत्रीय स्टोर के दायरे तक सीमित नहीं होंगे. वे आपके ऑनलाइन शॉपिंग विज्ञापनों पर दिखेंगे.
किन स्टोर पर प्रमोशन लागू है [store_applicability]
इस एट्रिब्यूट से पता चलता है कि आपका प्रमोशन सभी स्टोर पर लागू होगा या कुछ खास स्टोर पर.
मान्य वैल्यू:
  • all_stores
  • specific_stores
अहम जानकारी:
  • अगर आपने वैल्यू के तौर पर specific_stores चुना है, तो आपको किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू है [store_codes_inclusion] एट्रिब्यूट या किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू नहीं है [store_codes_exclusion] एट्रिब्यूट का भी इस्तेमाल करना होगा.
  • अगर आपने वैल्यू के तौर पर all_stores चुना है, तो 'किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू है' और 'किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू नहीं है' एट्रिब्यूट अनदेखे कर दिए जाएंगे (इसकी जानकारी यहां देखें).
प्रमोशन पेज का यूआरएल [promotion_url]
प्रमोशन पेज का यूआरएल, आपकी वेबसाइट के उस पेज पर ले जाने वाला लिंक होना चाहिए जहां खरीदारों को प्रमोशन की जानकारी मिल सके. यह आपकी वेबसाइट पर, प्रमोशन के बारे में बताने वाला पेज, प्रमोशनल बैनर वाला पेज या ऐसा पेज हो सकता है जिस पर प्रमोशनल बैनर की इमेज होस्ट की गई हो. इस लिंक का इस्तेमाल, प्रमोशन को मंज़ूरी देने की प्रोसेस के दौरान किया जाता है. इससे यह पुष्टि की जाती है कि प्रमोशन स्थानीय तौर पर लागू है या नहीं. यह भी पुष्टि की जाती है कि प्रमोशन को स्टोर में या कर्बसाइड पिकअप के तौर पर रिडीम किया जा सकता है या नहीं. इसका इस्तेमाल यह पुष्टि करने के लिए भी किया जाता है कि स्टोर में प्रमोशन रिडीम करने के लिए, खरीदारों को कूपन कोड या बारकोड दिखाने के अलावा कोई और कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं है. प्रमोशन की जानकारी वाले पेज पर मौजूद जानकारी, सबमिट किए गए प्रमोशन डेटा से मेल खानी चाहिए.
प्रमोशन दिखाने का डेस्टिनेशन [promotion_destination]
इस एट्रिब्यूट से प्रमोशन के डेस्टिनेशन के बारे में पता चलता है.
मान्य वैल्यू:
  • promotion_destination: local_inventory_ads
  • promotion_destination: Shopping_ads
  • promotion_destination: Buy_on_Google_listings
  • promotion_destination: Free_listings

स्टोर से जुड़े एट्रिब्यूट

किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू है [store_codes_inclusion]
इस एट्रिब्यूट से उन खास स्टोर के बारे में पता चलता है जिन पर आपका प्रमोशन लागू होता है.
अहम जानकारी:
  • अगर आपका प्रमोशन specific_stores पर लागू होता है, तो उन स्टोर कोड की लिस्ट बनाएं जो Business Profiles में सबमिट किए गए हैं.
  • किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू है [store_codes_inclusion] या किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू नहीं है [store_codes_exclusion] एट्रिब्यूट में से किसी एक का इस्तेमाल किया जा सकता है. दोनों को साथ में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू नहीं है [store_codes_exclusion]
इस एट्रिब्यूट से उन खास स्टोर के बारे में पता चलता है जिनके लिए आपका प्रमोशन शामिल नहीं है.
अहम जानकारी:
  • अगर आपके प्रमोशन में specific_stores शामिल नहीं है, तो उन स्टोर कोड की लिस्ट बनाएं जिन्हें आपने Business Profiles में सबमिट किया है.
  • किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू नहीं है [store_codes_exclusion] या किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू है [store_codes_inclusion] एट्रिब्यूट में से किसी एक का इस्तेमाल करें. दोनों को साथ में इस्तेमाल न करें.

ऐसे एट्रिब्यूट जो ज़रूरी नहीं हैं

प्रॉडक्ट टारगेटिंग एट्रिब्यूट

प्रॉडक्ट टारगेटिंग एट्रिब्यूट ऐसे “फ़िल्टर” होते हैं जिनका इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. इनकी मदद से, यह तय किया जा सकता है कि आपके प्रमोशन के सोर्स में, प्रमोशन सीधे तौर पर किन प्रॉडक्ट पर लागू किया जा सकता है.

इसके अलावा, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स की मदद से, प्रॉडक्ट में सीधे प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट की वैल्यू जोड़ी जा सकती है.

प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट आईडी [item_id]
यह एट्रिब्यूट, आपके प्रमोशन को प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद खास प्रॉडक्ट से मैप करता है.

अगर आपने प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को specific_products पर सेट किया है, तो इस आइटम आईडी एट्रिब्यूट की वैल्यू सेट करें. ऐसा करने से, आपके प्रमोशन को आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में, उससे जुड़े आईडी से दिखाए गए प्रॉडक्ट पर मैप किया जाएगा.

अहम जानकारी:
  • प्रमोशन के सोर्स में, किसी एक प्रमोशन के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 20 प्रॉडक्ट आईडी मैप किए जा सकते हैं.
  • अगर आपको अपने प्रमोशन को 20 से ज़्यादा प्रॉडक्ट के लिए असाइन करना है, तो प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट आईडी [item_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें. इसके बजाय, प्रमोशन आईडी को सीधे अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद प्रॉडक्ट में जोड़ें.
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category]
यह एट्रिब्यूट, आपके प्रमोशन को आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद किसी खास प्रॉडक्ट कैटगरी से मैप करता है.
अगर आपने प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को specific_products पर सेट किया है, तो इस Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] एट्रिब्यूट की वैल्यू सेट करें. इससे, आपके प्रमोशन को Google की किसी खास प्रॉडक्ट कैटगरी से मैप किया जा सकता है.
अहम जानकारी:
  • अगर कैटगरी में कोई प्रॉडक्ट शामिल नहीं है, तो यह एट्रिब्यूट सेट न करें. अगर ऐसा है, तो आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए, प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट को मैन्युअल तरीके से मैप करना होगा. इसके अलावा, प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट आईडी [item_id] एट्रिब्यूट (ऊपर देखें) का इस्तेमाल करके, अपने प्रमोशन के सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट को मैप करना होगा. मैप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, प्रमोशन लागू करने से जुड़ी हमारी गाइड में अपने प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट चुनें लेख पढ़ें.
  • टॉप लेवल की कैटगरी, जैसे कि कपड़े और ऐक्सेसरी (166) या मीडिया (783) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर आपके प्रॉडक्ट इनमें से किसी एक कैटगरी में आते हैं, तो आपको ज़्यादा जानकारी वाली कैटगरी के बारे में बताना होगा. उदाहरण के लिए: कपड़े और ऐक्सेसरी > कपड़े > ऐक्टिववियर > साइकल ऐक्टिववियर (5697).
प्रॉडक्ट टाइप [product_type]
'प्रॉडक्ट टाइप' एट्रिब्यूट, प्रमोशन को प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद किसी खास प्रॉडक्ट टाइप (या प्रॉडक्ट टाइप) से मैप करता है.
अगर आपने प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को specific_products पर सेट किया है, तो इस प्रॉडक्ट टाइप [product_type] एट्रिब्यूट की वैल्यू सेट करें. इससे, आपके प्रमोशन को एक या उससे ज़्यादा प्रॉडक्ट टाइप पर मैप किया जा सकेगा.
अहम जानकारी:
  • अगर प्रॉडक्ट टाइप में कोई प्रॉडक्ट शामिल नहीं है, तो यह एट्रिब्यूट सेट न करें. अगर ऐसा है, तो आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए, प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट को मैन्युअल तरीके से मैप करना होगा. इसके अलावा, प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट आईडी [item_id] एट्रिब्यूट (ऊपर देखें) का इस्तेमाल करके, अपने प्रमोशन सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट को मैप करना होगा. ऐसा, ज़्यादा से ज़्यादा 20 प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है. मैप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, प्रमोशन लागू करने से जुड़ी हमारी गाइड में अपने प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट चुनें लेख पढ़ें.
ब्रैंड [brand]
ब्रैंड एट्रिब्यूट, आपके प्रमोशन को प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद किसी ब्रैंड से मैप करता है.
अगर आपने प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को specific_products पर सेट किया है, तो इस ब्रैंड एट्रिब्यूट की वैल्यू सेट करें. इससे, प्रमोशन को चुनिंदा ब्रैंड पर मैप किया जा सकेगा.
अहम जानकारी:
  • ज़्यादा से ज़्यादा 10 ब्रैंड के नाम दिए जा सकते हैं. लिस्ट किए गए हर ब्रैंड को कॉमा लगाकर अलग करें.
  • ब्रैंड का नाम केस-सेंसिटिव होता है और उनके बीच में स्पेस होता है. यह ज़रूरी है कि ब्रैंड के नाम की स्पेलिंग, आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में दी गई स्पेलिंग से पूरी तरह मेल खाए.
  • अगर ब्रैंड में कोई प्रॉडक्ट शामिल नहीं है, तो यह एट्रिब्यूट सेट न करें. अगर ऐसा है, तो आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए, प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट को मैन्युअल तरीके से मैप करना होगा. इसके अलावा, प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट आईडी [item_id] एट्रिब्यूट (ऊपर देखें) का इस्तेमाल करके, अपने प्रमोशन सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट को मैप करना होगा. ऐसा, ज़्यादा से ज़्यादा 20 प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है. मैप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, प्रमोशन लागू करने से जुड़ी हमारी गाइड में अपने प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट चुनें लेख पढ़ें.
शामिल नहीं किए गए सामान का आईडी [item_id_exclusion]
'शामिल नहीं किए गए सामान का आईडी' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद कुछ प्रॉडक्ट को प्रमोशन से हटाया जा सकता है.
अगर आपने प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को specific_products पर सेट किया है, तो शामिल नहीं किए गए सामान का आईडी [item_id_exclusion] एट्रिब्यूट की वैल्यू को सेट करें. ऐसा करने से, आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में सभी आइटम आईडी पर प्रमोशन मैप किया जाएगा. ऐसा उन आइटम आईडी पर नहीं होगा जिनकी जानकारी इस एट्रिब्यूट में दी गई है.
प्रमोशन से हटाए गए Google प्रॉडक्ट कैटगरी के आइटम [google_product_category_exclusion]
'प्रमोशन से हटाए गए Google प्रॉडक्ट कैटगरी के आइटम' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद किसी खास प्रॉडक्ट कैटगरी के सभी प्रॉडक्ट को प्रमोशन से हटाया जा सकता है.
अगर आपने प्रमोशन के लिए योग्य प्रॉडक्ट [product_applicability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को specific_products पर सेट किया है, तो इस 'प्रमोशन से हटाए गए Google प्रॉडक्ट कैटगरी के आइटम' एट्रिब्यूट की वैल्यू को सेट करें. ऐसा करने से, आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में एक ही प्रॉडक्ट कैटगरी वाले सभी प्रॉडक्ट को आपके प्रमोशन से हटा दिया जाएगा.
अहम जानकारी:
  • अगर कैटगरी में ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट मौजूद हैं, तो यह एट्रिब्यूट सेट न करें. अगर ऐसा है, तो आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए, प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट को मैन्युअल तरीके से मैप करना होगा. इसके अलावा, प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट आईडी [item_id] एट्रिब्यूट (ऊपर देखें) का इस्तेमाल करके, अपने प्रमोशन सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट को मैप करना होगा. ऐसा, ज़्यादा से ज़्यादा 20 प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है. मैप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, प्रमोशन लागू करने से जुड़ी हमारी गाइड में अपने प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट चुनें लेख पढ़ें.
शामिल नहीं किए गए प्रॉडक्ट टाइप [product_type_exclusion]
'शामिल नहीं किए गए प्रॉडक्ट टाइप' एट्रिब्यूट की मदद से, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद एक या एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट टाइप को प्रमोशन से हटाया जा सकता है.
अगर आपने प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को specific_products पर सेट किया है, तो शामिल नहीं किए गए प्रॉडक्ट टाइप [product_type_exclusion] एट्रिब्यूट की वैल्यू को सेट करें. ऐसा करने से, आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद एक जैसे प्रॉडक्ट टाइप वाले सभी प्रॉडक्ट, प्रमोशन से हट जाएंगे.
अहम जानकारी:
  • ज़्यादा से ज़्यादा 10 प्रॉडक्ट टाइप दिए जा सकते हैं. लिस्ट किए गए हर प्रॉडक्ट टाइप को कॉमा लगाकर अलग करें.
  • अगर प्रॉडक्ट टाइप में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट मौजूद हैं, तो यह एट्रिब्यूट सेट न करें. अगर ऐसा है, तो आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए, प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट को मैन्युअल तरीके से मैप करना होगा. इसके अलावा, प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट आईडी [item_id] एट्रिब्यूट (ऊपर देखें) का इस्तेमाल करके, अपने प्रमोशन सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट को मैप करना होगा. ऐसा, ज़्यादा से ज़्यादा 20 प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है. मैप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, प्रमोशन लागू करने से जुड़ी हमारी गाइड में अपने प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट चुनें लेख पढ़ें.
शामिल नहीं किए गए ब्रैंड [brand_exclusion]
'शामिल नहीं किए गए ब्रैंड' एट्रिब्यूट की मदद से, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद एक या उससे ज़्यादा ब्रैंड को प्रमोशन से हटाया जा सकता है.
अगर आपने प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को specific_products पर सेट किया है, तो शामिल नहीं किए गए ब्रैंड [brand_exclusion] एट्रिब्यूट की वैल्यू को सेट करें. ऐसा करने से, आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद उस ब्रैंड (या उन ब्रैंड) के सभी प्रॉडक्ट, प्रमोशन से हट जाएंगे.
अहम जानकारी:
  • ज़्यादा से ज़्यादा 10 ब्रैंड के नाम दिए जा सकते हैं. लिस्ट किए गए हर ब्रैंड को कॉमा लगाकर अलग करें.
  • ब्रैंड का नाम केस-सेंसिटिव होता है और उनके बीच में स्पेस होता है. यह ज़रूरी है कि ब्रैंड के नाम की स्पेलिंग, आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में दी गई स्पेलिंग से पूरी तरह मेल खाए.
  • अगर ब्रैंड एट्रिब्यूट में ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट मौजूद हैं, तो यह एट्रिब्यूट सेट न करें. अगर ऐसा है, तो आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए, प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट को मैन्युअल तरीके से मैप करना होगा. इसके अलावा, प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट आईडी [item_id] एट्रिब्यूट (ऊपर देखें) का इस्तेमाल करके, अपने प्रमोशन सोर्स में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट को मैप करना होगा. ऐसा, ज़्यादा से ज़्यादा 20 प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है. मैप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, प्रमोशन लागू करने से जुड़ी हमारी गाइड में अपने प्रमोशन के लिए प्रॉडक्ट चुनें लेख पढ़ें.
प्रमोशन टैग [promotion_tags]
'प्रमोशन टैग' एट्रिब्यूट की मदद से, प्रॉडक्ट कैटगरी, प्रॉडक्ट टाइप, और ब्रैंड के ऐसे सबसेट तय किए जा सकते हैं जिन पर आपका प्रमोशन लागू होगा. इस एट्रिब्यूट को, पहले से मौजूद एट्रिब्यूट और उनकी खास वैल्यू के पेयर के हिसाब से सेट किया जा सकता है. इससे, आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में मौजूद प्रॉडक्ट के सबसेट की जानकारी मिलती है.
सिंटैक्स:
  • इस्तेमाल किए जा सकने वाले एट्रिब्यूट: google_product_category, product_type, brand
  • फ़ॉर्मैट: {attribute1: “valueA”, attribute2: “valueB”}
  • ज़्यादा से ज़्यादा 500 वर्ण इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
उदाहरण:
  • {brand: “Nike”, google_product_category: “Apparel & Accessories > Shoes”}

अहम जानकारी:

  • प्रमोशन टैग [promotion_tags] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल तब करना चाहिए, जब प्रमोशन किसी कैटगरी, टाइप या ब्रैंड के कुछ प्रॉडक्ट (सभी पर नहीं) पर लागू हो और खास आइटम आईडी की जानकारी न हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13256655680975920903
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false