सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

अपनी पहुंच तय करने के लिए, दूसरे देशों का इस्तेमाल करना

अक्टूबर, 2020

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

पिछले कुछ सालों में, Google ने ऐसी सुविधाएं शुरू की हैं जिनकी मदद से आपको कई देशों में अपने प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल अपने-आप करने का विकल्प मिलता है. बशर्ते, आपने शिपिंग की सुविधा सेट अप की हो और शॉपिंग विज्ञापनों से जुड़े अपने कैंपेन को इन देशों के लिए टारगेट किया हो. हाल ही में, हमने इस सुविधा को बढ़ाया है. साथ ही, अलग-अलग देशों में आपके प्रॉडक्ट डेटा के लिए ज़रूरी शर्तों और परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी अहम जानकारी को इसमें शामिल किया है.

इस महीने, हम इसमें कुछ और बदलाव कर रहे हैं. इससे आपको उन देशों के बारे में गड़बड़ी की बेहतर जानकारी मिलेगी जहां आपके प्रॉडक्ट दिखाने की अनुमति है. साथ ही, उन देशों पर सटीक कंट्रोल भी रखा जा सकता है.

Merchant Center की "शिपिंग की सेटिंग" के बजाय, "अन्य देश" सुविधा का इस्तेमाल करना

पहले, एक से ज़्यादा देशों में प्रॉडक्ट की उपलब्धता दिखाने के दो तरीके होते थे. शिपिंग की सेटिंग की मदद से देशों को चुना जा सकता था, जैसे कि खाते के लेवल पर शिपिंग की सेवा तैयार करके या हर प्रॉडक्ट पर शिपिंग एट्रिब्यूट लागू करके. इसके अलावा, अपने प्रॉडक्ट फ़ीड में भी देशों को चुना जा सकता था, जैसे कि किसी देश को टारगेट किए गए देश के तौर पर चुनकर या "अन्य देश" सुविधा का इस्तेमाल करके.

हमारे नए बदलावों की वजह से, दुनिया भर में प्रॉडक्ट की उपलब्धता को एक ही जगह पर कंट्रोल किया जा सकता है: फ़ीड. फ़ीड में, शिपिंग एट्रिब्यूट को सीधे प्रॉडक्ट पर लागू करें या "अन्य देश" सुविधा का इस्तेमाल करके, देशों को चुनें. यह शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, दोनों पर लागू होता है.

यह बदलाव करने के लिए, हम आपके फ़ीड में देशों को पहले से चुन रहे हैं, ताकि उन्हें ऐसे "अन्य देश" के तौर पर कॉन्फ़िगर कर सकें. ऐसा 28 सितंबर, 2020 से शुरू होने वाले हफ़्ते से किया जा रहा है. इसकी वजह से ज़्यादातर व्यापारियों या कंपनियों के लिए, अलग-अलग देशों में आपके प्रॉडक्ट की उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ता. यह आपके लिए सिर्फ़ एक विकल्प की तरह काम करता है. इससे यह चुना जा सकता है कि आपके प्रॉडक्ट कहां-कहां उपलब्ध हैं.

हम 8 अक्टूबर, 2020 तक, Merchant Center की शिपिंग की सेटिंग का इस्तेमाल करेंगे. इसकी मदद से, आपके प्रॉडक्ट डेटा के लिए अन्य देशों को चुनेंगे. इसके बाद से, देशों को चुनने से जुड़े दूसरे बदलाव, प्रॉडक्ट या फ़ीड के हिसाब से कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं. साथ ही, ये बदलाव आगे भी कॉन्फ़िगर किए जा सकेंगे. आपके प्रॉडक्ट के हिसाब के शिपिंग एट्रिब्यूट लागू होते रहेंगे.

ध्यान दें: अगर फ़ीड में कुछ ऐसे प्रॉडक्ट शामिल हैं जो शिपिंग के लेबल, वज़न के मुताबिक शिपिंग की सेटिंग या ऐसी ही दूसरी सुविधाओं के इस्तेमाल की वजह से कुछ देशों में उपलब्ध हैं, तो हम उन ही देशों को पहले से चुनेंगे जो फ़ीड में सभी प्रॉडक्ट पर लागू होते हैं. कृपया "अन्य देश" सुविधा या प्रॉडक्ट के हिसाब से शिपिंग की सुविधा की समीक्षा करें. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि प्रॉडक्ट आपके पसंदीदा देशों में उपलब्ध रहेंगे.

'गड़बड़ी की जानकारी' पेज पर, एक्सपोर्ट किए गए प्रॉडक्ट की स्थिति दिखाना

हम "अन्य देश" सुविधा को बढ़ा रहे हैं, ताकि इसे मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर भी लागू किया जा सके. इसलिए, हो सकता है कि सितंबर महीने के बीच से, आपको अपने 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज पर बदलाव दिखने लगें.

पहले, 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज पर सिर्फ़ टारगेट किए गए मुख्य देश में आपके प्रॉडक्ट की स्थिति दिखती थी. कई देशों के प्रॉडक्ट से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए, अब 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज पर, टारगेट किए गए हर देश के लिए अपने प्रॉडक्ट की स्थिति एक बार देखी जा सकती है. ऐसा शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, दोनों के लिए मुमकिन है. आपके प्रॉडक्ट उन देशों में दिखते रहेंगे जहां शिपिंग होती है और जहां शॉपिंग विज्ञापन कैंपेन पहले से चल रहे हैं.

उदाहरण: मान लें कि आपके पास एक ऐसा प्रॉडक्ट है जो यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड, दोनों में शिप किया जाता है. साथ ही, यूनाइटेड किंगडम को टारगेट किए गए देश के तौर पर सेट किया गया है. पहले, 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज पर आपने इस प्रॉडक्ट की स्थिति एक बार देखी होगी: सिर्फ़ यूनाइटेड किंगडम के लिए. अब आपको 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज पर, इस प्रॉडक्ट की स्थिति दो बार दिखेगी: एक बार यूनाइटेड किंगडम और एक बार आयरलैंड के लिए. अगर आपके पास 1,000 ऐसे प्रॉडक्ट हैं जिन्हें दोनों देशों में शिप किया जाता है, तो इसका मतलब है कि आपको 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज में सामान की संख्या 1,000 से बढ़कर 2,000 दिखेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3646952967218184400
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false