सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कैसे ठीक करें: नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर

अपनी वेबसाइट के डोमेन की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को देखने और उन्हें ठीक करने के लिए, Google Search Console पर जाएं

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

यह नीति, व्यापारी/कंपनी/कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोर फ़्रंट वाले शॉपिंग विज्ञापनों और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों पर लागू होती है

Google को लगता है कि आपकी साइट असुरक्षित हो सकती है. इसलिए, इसे फ़्लैग कर दिया गया है. इस वजह से, लोग शायद कुछ ब्राउज़र और Google Search के नतीजों के ज़रिए भी आपकी साइट पर न जा पाएं.

इस समस्या को ठीक करने के लिए, अपनी साइट की जांच करें और पक्का करें कि आपका डोमेन सुरक्षित है. Search Console में इस समस्या को ठीक करने के बाद, फिर से समीक्षा की मांग की जा सकती है.

निर्देश

पहला चरण: समस्या को समझना और उसे ठीक करना

पक्का करें कि आपकी साइट सुरक्षित है. इसके लिए, अपनी साइट की जांच करें और देखें कि इसकी सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हों.
  • आपकी साइट में नुकसान पहुंचाने वाले लिंक हो सकते हैं. ये आपकी थीम या प्लगिन वाली फ़ाइलों में छिपे हो सकते हैं.
  • ऐसा हो सकता है कि प्लगिन पुराना हो या उसमें जोखिम की आशंका हो.

दूसरा चरण: अपने डोमेन को Search Console में सबमिट करें

समस्या ठीक हो जाने के बाद, अपने डोमेन के लिए Google Search Console पर जाएं. इसके बाद, सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए निर्देशों का पालन करें.

तीसरा चरण: समीक्षा का अनुरोध करना

मेल न खाने वाले प्रॉडक्ट डेटा को फिर से सबमिट करने के बाद, खाते की समीक्षा का अनुरोध करें:

  1. अपने व्यापारी केंद्र खाते में साइन इन करें.
  2. “गड़बड़ी की जानकारी” पेज पर, 'खाते की समस्याएं' पर जाएं.
  3. खाते में हो रही उस समस्या का पता लगाएं जिसकी आपको समीक्षा करानी है.
  4. पक्का करें कि स्टॉक में मौजूद प्रॉडक्ट अपलोड कर लिए गए हैं. साथ ही, पक्का करें कि टारगेट किए गए देश से जुड़ी सभी समस्याएं हल कर ली गई हैं.
  5. समीक्षा का अनुरोध करें पर क्लिक करें.
  6. पॉप-अप विंडो को पढ़कर पक्का करें कि आपने समीक्षा की प्रोसेस, उसकी शर्तों, और सीमाओं को समझ लिया है.
  7. बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. इसके बाद, समीक्षा का अनुरोध करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: समीक्षा के अनुरोधों को पूरा होने में पांच दिन लग सकते हैं. समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, आपको ईमेल से सूचना दी जाएगी.

समीक्षा के बाद, अगर आपका खाता, प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है, तो आपके खाते को फिर से चालू कर दिया जाएगा.

तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने या टास्क पूरा करने के तरीके जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14082573339498326456
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false