वे देश जिनमें Google Meet के साथ फ़ोन इस्तेमाल करने की सुविधा उपलब्ध है

डायल इन करना, डायल आउट करके मेहमानों को मीटिंग में जोड़ना, और वीडियो मीटिंग में अपना फ़ोन इस्तेमाल करना

मीटिंग के दौरान, आप फ़ोन का इस्तेमाल करके ऑडियो ऐक्सेस कर सकते हैं या किसी को मीटिंग में शामिल कर सकते हैं. 

Google Workspace के किसी भी वर्शन में, Google Meet का इस्तेमाल करके, अमेरिका और कनाडा के फ़ोन नंबर पर कॉल किया जा सकता है. इसके लिए, अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ता. Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता वाले Google Workspace के वर्शन में, इन देशों या क्षेत्रों के फ़ोन नंबर से भी डायल इन करने की सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए, अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ता. 

Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता लेने पर, अमेरिका और कनाडा के अलावा, दूसरे देश और क्षेत्र के फ़ोन नंबर भी डायल किए जा सकते हैं. साथ ही, मीटिंग में डायल इन करने के लिए, ज़्यादा देशों के फ़ोन नंबर का ऐक्सेस लिया जा सकता है. आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी, प्रति मिनट के लिए तय दर के हिसाब से शुल्क लगा सकती है. इसके अलावा, वह लंबी दूरी वाले कॉल और इसमें इस्तेमाल होने वाले डेटा पर भी शुल्क लगा सकती है.

देखें कि आपके पास Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता का ऐक्सेस है या नहीं

Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता, Google Workspace के इन वर्शन में उपलब्ध है:

  • Essentials 
  • Business Starter
  • Business Standard 
  • Business Plus
  • Frontline 
  • Enterprise Starter
  • Enterprise Essentials
  • Enterprise Standard 
  • Enterprise Plus 
  • Education Fundamentals
  • Education Standard
  • Education Plus
  • Teaching & Learning Upgrade
  • G Suite Basic 
  • G Suite Business
  • Workspace Individual

Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता, Google Workspace के सिर्फ़ उन सदस्यों के लिए उपलब्ध है जिनका बिलिंग पता, इनमें से किसी देश में रजिस्टर किया गया हो: 

  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • कनाडा
  • डेनमार्क
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • आयरलैंड
  • इटली
  • नीदरलैंड्स
  • पुर्तगाल
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

अहम जानकारी: Meet ग्लोबल डायलिंग की सुविधा चालू होने पर, दूसरे देशों या क्षेत्रों की मीटिंग में डायल-इन या डायल-आउट किया जा सकता है.

ज़रूरी जानकारी: 

  • Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता लेने के बाद मीटिंग बुलाने वाले व्यक्ति को, Calendar के मौजूदा और बार-बार होने वाले इवेंट के Meet वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग लिंक को हटाकर फिर से जोड़ना होगा. इसके बाद ही उसे ज़्यादा देशों के फ़ोन नंबर दिखेंगे.
  • कॉल का बिल, मीटिंग बुलाने वाले Google Workspace संगठन को भेजा जाएगा. अमेरिका और कनाडा में किए जाने वाले कॉल के लिए, Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता लेना ज़रूरी नहीं है.

डायल इन करने के लिए नंबर ढूंढना

Calendar और Meet, आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल करके, डायल करने के लिए नंबर का सुझाव देते हैं.

अगर आप डायल इन करने के लिए उपलब्ध नंबर की सूची देखना चाहते हैं, तो:

  1. Meet या Google Calendar में कोई इवेंट खोलें.
  2. ज़्यादा फ़ोन नंबर या शामिल होने के और विकल्प पर क्लिक करें

Google Workspace Individual के सदस्य: मीटिंग में तुरंत शामिल होने के लिए, मीटिंग में शामिल होकर डायल-इन की जानकारी देखें और दूसरों के साथ शेयर करें.

ऐसे देश या इलाके जहां बिना कोई शुल्क के डायल इन की सुविधा उपलब्ध है

Google Workspace के किसी भी वर्शन में, उपयोगकर्ताओं को Google Meet का इस्तेमाल करके, अमेरिका के फ़ोन नंबरों पर कॉल करने की सुविधा मिलती है. Google Workspace वाले जिन संगठनों के पास Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता है उन्हें सूची में दिए गए देशों या इलाकों के लिए डायल इन नंबर मिलते हैं.

Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता वाले संगठन के उपयोगकर्ता, अमेरिका से बाहर के देशों और इलाकों के फ़ोन नंबर डायल कर सकते हैं. ये संगठन, लोगों को अपनी मीटिंग में डायल इन करने की सुविधा देने के लिए, ज़्यादा फ़ोन नंबर का ऐक्सेस भी पा सकते हैं. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी, इन संगठनों से प्रति मिनट के लिए तय दर के हिसाब से शुल्क ले सकती है. इसके अलावा, लंबी दूरी वाले कॉल और इसमें इस्तेमाल होने वाले डेटा पर भी शुल्क लगाया जा सकता है.

कॉल का बिल, मीटिंग बुलाने वाले Google Workspace संगठन को भेजा जाएगा. अमेरिका में कॉल करने के लिए, Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता लेना ज़रूरी नहीं है.

अगर सूची में आपके देश या इलाके का नाम नहीं है, तो आपको किसी वैकल्पिक देश या इलाके का नंबर मिल सकता है. कॉल के लिए आम तौर पर लगने वाले शुल्क लागू होते हैं. इस सूची में बदलाव किया जा सकता है.

ऐसे देश या क्षेत्र जहां डायल इन की सुविधा उपलब्ध है
अल्बानिया कोलंबिया ग्रीस लक्ज़मबर्ग सर्बिया
अंगोला कोस्टा रिका ग्रेनाडा माल्टा स्लोवाकिया
अर्जेंटीना क्रोएशिया ग्वाटेमाला मेक्सिको स्लोवेनिया
ऑस्ट्रेलिया कुराकाओ हॉन्ग कॉन्ग नीदरलैंड्स दक्षिण अफ़्रीका
ऑस्ट्रिया चेक गणराज्य हंगरी न्यूज़ीलैंड स्पेन
बारबाडोस डेनमार्क आइसलैंड निकारागुआ स्वीडन
बेल्जियम डॉमिनिकन रिपब्लिक आयरलैंड नॉर्वे स्विट्ज़रलैंड
बेनिन इक्वाडोर इज़रायल पनामा थाईलैंड
ब्राज़ील अल सल्वाडोर इटली पेरू त्रिनिदाद और टोबैगो
बुल्गारिया एस्टोनिया जापान पोलैंड युगांडा
कंबोडिया फ़िनलैंड कज़ाकिस्तान पुर्तगाल यूनाइटेड किंगडम
कनाडा फ़्रांस केन्या प्योर्तो रिको अमेरिका
केमैन द्वीप समूह जॉर्जिया लातविया रोमानिया वेनेज़ुएला
चिली जर्मनी लिथुआनिया रूस  
अन्य देश और क्षेत्र, जहां Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता के साथ, मीटिंग में डायल इन करने की सुविधा उपलब्ध है

अगर आपके संगठन के पास Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता है, तो इन देशों/क्षेत्रों के फ़ोन नंबर से भी मीटिंग में डायल इन किया जा सकता है.

अहम जानकारी: अगर आपके देश/क्षेत्र का नाम नीचे दी गई सूची में शामिल नहीं है, तो आपको वैकल्पिक देश/क्षेत्र का नंबर दिखेगा. कॉल के लिए, आम तौर पर लगने वाले शुल्क लागू होते हैं. इस सूची में बदलाव किया जा सकता है.

ऐसे देश या क्षेत्र जहां डायल इन की सुविधा उपलब्ध है
बहरीन जॉर्डन फ़िलिपींस
बेलारूस मकाओ सेशेल्ज़
बोस्निया और हर्ज़ेगोविना मैसेडोनिया सिंगापुर
बोत्सवाना मलेशिया दक्षिण कोरिया
बुर्किना फ़ासो मार्टिनिक  ताइवान
चीन मॉरीशस तुर्की*
साइप्रस* मायोट यूक्रेन
फ़्रेंच गियाना मोल्डोवा उरुग्वे
घाना मोनाको अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह
गुआडलूप मॉन्टेनेग्रो वियतनाम
भारत म्यांमार  
इंडोनेशिया नाइजीरिया  

*तुर्की और साइप्रस में यह सुविधा, सिर्फ़ Enterprise Essentials, Enterprise Standard, और Enterprise Plus के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा, यह Meet ग्लोबल डायलिंग वाले Workspace खातों के लिए भी उपलब्ध है. Enterprise खातों से, मुफ़्त में डायल इन किया जा सकता है. Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता वाले किसी ऐसे खाते से भी डायल इन किया जा सकता है जो Enterprise खाता न हो. हालांकि, इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे.

जिन देशों या क्षेत्रों में यह सुविधा उपलब्ध है उनके बारे में और वहां कॉल करने की दरों के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारीः कोलंबिया के लैंडलाइन नंबरों का एरिया कोड बदल गया है. Google Meet में, कोलंबिया के फ़ोन नंबर अपडेट करने का तरीका जानें.

डायल इन की सुविधा वाले इन देशों और क्षेत्रों से, मेहमानों को फ़ोन से मीटिंग में शामिल करना

मीटिंग शुरू होने के बाद, आप इन देशों/क्षेत्रों से मेहमानों को सिर्फ़ तब फ़ोन से मीटिंग में शामिल कर सकते हैं, जब:

  • आप और मीटिंग बुलाने वाला व्यक्ति, दोनों एक ही संगठन में काम करते हों.
  • आप किसी ऐसे देश या क्षेत्र में मौजूद हों जहां यह सुविधा उपलब्ध हो.

Google Workspace के वर्शन में, अमेरिका और कनाडा के फ़ोन नंबर पर डायल आउट किया जा सकता है. इसके लिए, आपको अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा. उदाहरण के लिए, अमेरिका से बाहर रहते हुए भी अमेरिका के नंबर पर फ़ोन किया जा सकता है. किए गए कॉल (आउटगोइंग) के लिए, आपसे पैसे नहीं लिए जाते हैं. हालांकि, जिस व्यक्ति को कॉल किया जाता है उसे आम तौर पर लागू होने वाला शुल्क देना पड़ सकता है.

अगर आपके संगठन के पास Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता है, तो ज़्यादा देशों और क्षेत्रों के फ़ोन नंबर पर डायल आउट किया जा सकता है. कॉल का बिल, प्रति मिनट के लिए तय दर के हिसाब से आपके संगठन को भेजा जाएगा. जिन देशों या क्षेत्रों में यह सुविधा उपलब्ध है उनके बारे में और वहां कॉल करने की दरों के बारे में ज़्यादा जानें.

मीटिंग से डायल आउट करने के लिए ज़रूरी है कि आप इनमें से किसी देश या क्षेत्र में हों.

ऐसे देश या क्षेत्र जहां डायल आउट की सुविधा उपलब्ध है
अर्जेंटीना एस्टोनिया लातविया कतर
ऑस्ट्रेलिया फ़िनलैंड लिथुऐनिया रोमानिया
ऑस्ट्रिया फ़्रांस लक्समबर्ग सर्बिया
बहरीन जॉर्जिया मलेशिया सिंगापुर
बेलारूस जर्मनी माल्टा स्लोवाकिया
बेल्जियम घाना मॉरीशस स्लोवेनिया
बेलीज़ ग्रीस मोल्डोवा दक्षिण अफ़्रीका
बोलिविया ग्वाटेमाला नेपाल स्पेन
बोत्सवाना हैती नीदरलैंड्स श्रीलंका
ब्राज़ील होंडुरस न्यूज़ीलैंड स्वीडन
बुल्गारिया हॉन्ग कॉन्ग निकारागुआ स्विट्ज़रलैंड
कनाडा हंगरी नाइजीरिया ताइवान
चिली आइसलैंड नॉर्वे त्रिनिदाद और टोबैगो
कोलंबिया भारत (देश के अंदर कॉल करने पर, इस सुविधा का फ़ायदा नहीं लिया जा सकता) ओमान तुर्की
कोस्टा रिका आयरलैंड पाकिस्तान यूक्रेन
क्रोएशिया इराक पनामा यूनाइटेड किंगडम
साइप्रस इज़रायल पापुआ न्यू गिनी अमेरिका
चेक गणराज्य इटली पराग्वे उरुग्वे
डेनमार्क जमैका फ़िलिपींस उज़्बेकिस्तान
डॉमिनिक गणराज्य जापान पोलैंड वेनेज़ुएला
इक्वाडोर  कज़ाकिस्तान पुर्तगाल वियतनाम
अल सल्वाडोर कुवैत प्योर्तो रिको

देश और इलाके जिनमें किसी मीटिंग में, ऑडियो के लिए फ़ोन का इस्तेमाल होता है

अगर आप मीटिंग में बोलने और सुनने के लिए फ़ोन का और वीडियो देखने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तोः

  • फ़ोन से मीटिंग में डायल इन करें 
  • Google Meet से अपने फ़ोन पर कॉल करें

सिर्फ़ ऐसे उपयोगकर्ता मीटिंग शुरू होने से पहले फ़ोन से शामिल हो सकते हैं जो मीटिंग बुलाने वाले व्यक्ति के संगठन में काम करते हैं. अगर उपयोगकर्ता उस संगठन में काम नहीं करते हैं, तो वे अनुमति मिलने के बाद ही मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.

डायल इन करके वीडियो मीटिंग में शामिल होने और फ़ोन से ऑडियो ऐक्सेस करने की सुविधा उन देशों और इलाकों में ही उपलब्ध है, जहां डायल इन करने की सुविधा काम करती है

अगर आप अमेरिका या कनाडा के किसी फ़ोन नंबर पर कॉल करते हैं, तो आप ऑडियो ऐक्सेस करने के लिए फ़ोन से डायल आउट कर सकते हैं. इसके लिए, अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा.  

अगर आपके संगठन के पास Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता है, तो आप ज़्यादातर देशों और इलाकों के फ़ोन नंबर पर डायल आउट कर सकते हैं. कॉल का बिल, प्रति मिनट के लिए तय दर के हिसाब से आपके संगठन को भेजा जाएगा. जिन देशों या क्षेत्रों में यह सुविधा उपलब्ध है उनके बारे में और वहां कॉल करने की दरों के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारीः कोलंबिया के लैंडलाइन नंबरों का एरिया कोड बदल गया है. Google Meet में, कोलंबिया के फ़ोन नंबर अपडेट करने का तरीका जानें.

मिलते-जुलते विषय

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12211936895578627507
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false