अहम जानकारी: Google Docs, Sheets या Slides से प्रज़ेंट करने से पहले, मीटिंग में शामिल हों और जानें कि इसे रिकॉर्ड किया जा रहा है या नहीं.
रिकॉर्डिंग में मीटिंग के दौरान की जाने वाली बातचीत और प्रज़ेंट की गई सभी चीज़ें शामिल होती हैं. आपके पास मीटिंग के कैप्शन रिकॉर्ड करने का विकल्प भी होता है. मीटिंग बुलाने वाले व्यक्ति के 'मेरी ड्राइव' में मौजूद, Meet के रिकॉर्डिंग फ़ोल्डर में रिकॉर्डिंग को सेव किया जाता है. रिकॉर्डिंग का लिंक, मीटिंग के आयोजक और रिकॉर्डिंग शुरू करने वाले व्यक्ति को ईमेल में भेजा जाता है. इस लिंक को Calendar के इवेंट में जोड़ा जाता है.
रिकॉर्डिंग में कोई दूसरी विंडो या सूचनाएं शामिल नहीं की जाती हैं. मीटिंग में शामिल होने वाले किसी व्यक्ति को पिन करने से, रिकॉर्डिंग में दिखने वाले व्यक्ति पर कोई असर नहीं पड़ता.
कोई रिकॉर्डिंग चालू या बंद होने पर इन लोगों को सूचना भेजी जाती है, लेकिन ये रिकॉर्डिंग को कंट्रोल नहीं कर सकते:
- आपके संगठन से बाहर के लोग
- मोबाइल से Meet ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोग
- फ़ोन से डायल इन करने वाले लोग
अहम जानकारी: जब मीटिंग को रिकॉर्ड किया जाता है, तो चैट में हुई बातचीत भी सेव हो जाती है.
Meet की चैट के किस हिस्से को रिकॉर्ड किया जाता है?
बातचीत पूरे वीडियो के दौरान रिकॉर्ड की जाती है.
Meet की चैट को कहां सेव किया जाता है?
बातचीत को मीटिंग बुलाने वाले व्यक्ति के Drive में .SBV फ़ाइल के तौर पर सेव किया जाता है.
मैं Meet में होने वाली बातचीत को कैसे चलाऊं?
मीडिया प्लेयर पर, Meet में होने वाली बातचीत की रिकॉर्डिंग चलाई जा सकती है. जब रिकॉर्डिंग को VLC मीडिया प्लेयर जैसे किसी ऐप्लिकेशन पर चलाया जाता है, तो बातचीत का कॉन्टेंट सबटाइटल के तौर पर दिखता है.
मैं रिकॉर्ड किए गए कैप्शन कैसे चलाऊं?
अगर आपने मीटिंग रिकॉर्ड की है, तो क्लिप में कैप्शन जोड़ने के लिए, कैप्शन रिकॉर्ड करें को चुनें.
- अगर रिकॉर्डिंग को YouTube प्लेयर की मदद से Google Drive में चलाया जाता है, तो रिकॉर्डिंग के साथ कैप्शन चलाने के लिए, सबटाइटल बटन
पर क्लिक किया जा सकता है.
- अगर रिकॉर्डिंग डाउनलोड की जाती है, तो उसे चलाया जा सकता है. साथ ही, VLC मीडिया प्लेयर या QuickTime प्लेयर जैसे ऐप्लिकेशन पर सबटाइटल चालू किए जा सकते हैं.
ध्यान दें:
- अगर कैप्शन रिकॉर्ड किए जाते हैं, तो ऐसा हो सकता है कि कैप्शन उपलब्ध होने से पहले ही रिकॉर्डिंग फ़ाइल तैयार हो. ऐसा तब होता है, जब रिकॉर्डिंग को Google Drive पर चलाया जा रहा हो. रिकॉर्डिंग फ़ाइल जनरेट होने के कुछ घंटों बाद कैप्शन की सुविधा मिल सकती है.
- अगर रिकॉर्ड की गई मीटिंग में स्क्रीन शेयर की जाती है, तो वीडियो का रिज़ॉल्यूशन, शेयर की गई सबसे बड़ी स्क्रीन के रिज़ॉल्यूशन पर निर्भर करता है, जो कि 1080p तक है. एडमिन अपने संगठनों के लिए, 1080 पिक्सल वाली रिकॉर्डिंग की सुविधा से ऑप्ट आउट कर सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, स्क्रीन शेयर करने के लिए रिकॉर्डिंग की क्वालिटी की सीमाएं सेट करना पर जाएं.