वीडियो मीटिंग रिकॉर्ड करना

अहम जानकारी:
  • मीटिंग रिकॉर्ड करने की सुविधा, सिर्फ़ कंप्यूटर पर उपलब्ध है.
  • अगर आपने हाल ही में macOS Sequoia पर अपग्रेड किया है, तो Google Chrome को अनुमतियां देने के लिए, पूछे जाने पर “अनुमति दें” को चुनना न भूलें.

macOS Sequoia पर मीटिंग में प्रज़ेंटेशन देने या रिकॉर्ड करने पर, मुझे प्रॉम्प्ट दिखता है

अगर आपने हाल ही में macOS Sequoia पर अपग्रेड किया है, तो पहली बार मीटिंग रिकॉर्ड करने या अपनी स्क्रीन शेयर करने पर, आपको चेतावनी वाला एक प्रॉम्प्ट दिखेगा.

यहां बताया गया है कि आप क्या कर सकते हैं:

  • Google Chrome को अपनी स्क्रीन ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए:
    • मीटिंग में प्रज़ेंटेशन या रिकॉर्डिंग शुरू करने पर, डायलॉग बॉक्स में अनुमति दें पर क्लिक करें.
  • अगर आपने अनुमतियां देने के लिए शुरुआती डायलॉग बॉक्स को अनदेखा कर दिया है, तो आपको अपनी सिस्टम सेटिंग अपडेट करनी होंगी.


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
10927849500053352602
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false