होस्ट के लिए, वीडियो मीटिंग को लाइव स्ट्रीम करने के बारे में जानकारी


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नई सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: सिर्फ़ कंप्यूटर से लाइव स्ट्रीम को शुरू और बंद किया जा सकता है.

यह लेख, मीटिंग के होस्ट और मीटिंग में हिस्सा लेने वाले उन लोगों के लिए है जो मीटिंग लिंक का इस्तेमाल करके, लाइव स्ट्रीम में शामिल होते हैं. लाइव स्ट्रीम में दर्शक के तौर पर शामिल होने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, लाइव स्ट्रीम देखना लेख पढ़ें.

जानें कि Google Workspace के कौनसे वर्शन में लाइव स्ट्रीम की सुविधा उपलब्ध है

इन-हाउस और क्रॉस डोमेन लाइव स्ट्रीमिंग, Google Workspace के इन वर्शन में उपलब्ध है:

  • Enterprise Starter
  • Enterprise Plus
  • Enterprise Standard
  • Education Plus: यह सुविधा "स्टाफ़ लाइसेंस" या "छात्र/छात्राओं के लिए लाइसेंस" वाले उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.
  • Teaching and Learning Upgrade: यह सुविधा “Teaching and Learning Upgrade” लाइसेंस वाले उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.

Google Workspace के वर्शन की तुलना करें या Meet की उन सुविधाओं के बारे में जानें जो आपके लिए उपलब्ध हैं.

अगर आपके ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा चालू है, तो आपके पास अपने संगठन के लोगों को अपनी वीडियो मीटिंग देखने की सुविधा देने का विकल्प होता है. क्रॉस डोमेन लाइव स्ट्रीमिंग के साथ, एडमिन 50 अलग-अलग भरोसेमंद Workspace उप-डोमेन को भी अपनी लाइव स्ट्रीम में शामिल होने की अनुमति दे सकते हैं. लाइव स्ट्रीम में ज़्यादा से ज़्यादा कितने लोग शामिल हो सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि Google Workspace का कौनसा वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है.

ध्यान दें: अगर आप अपने Google Workspace संगठन के लिए Google Meet को मैनेज करने वाले एडमिन हैं, तो आपको लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति देनी होगी या क्रॉस डोमेन लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा सेट अप करनी होगी.

लाइव स्ट्रीम को कौन देख सकता है 

सिर्फ़ वे लोग लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं जिन्हें आपके संगठन ने न्योता दिया है. अगर आपका एडमिन क्रॉस डोमेन लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा चालू करता है, तो आपके संगठन और भरोसेमंद Workspace डोमेन के वे लोग लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं जिन्हें आपके संगठन ने न्योता दिया है.

  • कंप्यूटर से मीटिंग में हिस्सा लेने वाले आपके संगठन के सभी लोग, मीटिंग के दौरान लाइव स्ट्रीम को चालू और बंद कर सकते हैं. वे इवेंट को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.
  • जो मेहमान लिंक की मदद से लाइव स्ट्रीमिंग देखते हैं वे, लाइव स्ट्रीम चालू या बंद नहीं कर सकते हैं. वे इसकी रिकॉर्डिंग भी नहीं कर सकते. लाइव स्ट्रीम देखने के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह: लाइव स्ट्रीम के आयोजकों को अपनी स्क्रीन के सबसे ऊपर, दर्शकों की संख्या दिखेगी. 100 दर्शकों के जुड़ने तक, काउंटर में हर दर्शक के शामिल होने की जानकारी दिखेगी. इसके बाद, पांच दर्शकों के शामिल होने पर, यह संख्या अपडेट की जाएगी.

Meet के साथ काम करने वाले ब्राउज़र

इन ब्राउज़र का इस्तेमाल करके लाइव स्ट्रीम मीटिंग देखी जा सकती है:

  • Chrome ब्राउज़र
  • Microsoft® Edge®
  • Mozilla® Firefox®
  • Opera®
  • Apple® Safari®
Meet पर लाइव स्ट्रीम से क्या शेयर किया जा सकता है
  • कर्मचारी और स्टाफ़ की रीयल-टाइम ट्रेनिंग
  • छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षा से जुड़ी जानकारी
  • कॉन्फ़्रेंस का डेटा, व्यक्तिगत रूप से शेयर नहीं किया जा सकता
  • पूरे संगठन को दी जाने वाली प्रज़ेंटेशन जिसे कई लोग प्रज़ेंट करते हैं
  • मेहमानों को 'सिर्फ़ देखने के लिए' के तौर पर मार्क किया जा सकता है

अपने मोबाइल डिवाइस पर, Meet पर होने वाले लाइव स्ट्रीम इवेंट को शेड्यूल, शुरू या बंद नहीं किया जा सकता. कंप्यूटर पर, Calendar या Meet का इस्तेमाल करें.

लाइव स्ट्रीम के लिंक के बजाय मीटिंग के लिंक का इस्तेमाल करके मीटिंग में शामिल होने वाले लोगों के पास अब भी मीटिंग की सभी सुविधाओं का पूरा ऐक्सेस होगा. जैसे: 

अपनी लाइव स्ट्रीम की रिपोर्ट देखना

लाइव स्ट्रीम के बाद, मीटिंग के आयोजक को एक ईमेल मिलता है, जिसमें एक Google Sheets रिपोर्ट होती है. लाइव स्ट्रीम की रिपोर्ट देखने का तरीका जानें.

 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9480722950991604732
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false