Google Meet सुलभता

कोई भी दिव्यांग व्यक्ति, Google Meet वीडियो मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सुलभता सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है. ये सुविधाएं, Meet, Chrome ब्राउज़र, और Google मीटिंग रूम हार्डवेयर में उपलब्ध होती हैं.

अहम जानकारी:

  • अगर Meet का इस्तेमाल वॉइस ओवर सॉफ़्टवेयर के साथ किया जाता है, तो चैट मैसेज भेजते समय आपको एक आवाज़ की सूचना मिलेगी. हालांकि, आपके मैसेज में वॉइस ओवर नहीं दिया जाएगा. मैसेज सुनने के लिए, चैट पैनल खोलें.
  • अगर आप इलेक्ट्रोलैरिंक्स का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप Meet में ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा बंद कर दें. Meet में सुलभता सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है. ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा बंद करने का तरीका जानें.

सुलभता सुविधाएं

  • लाइव कैप्शन—इस सुविधा का इस्तेमाल करके, वीडियो मीटिंग में बोल रहा व्यक्ति अपनी बातों को कैप्शन के तौर पर दिखा सकता है. इससे वे लोग भी वीडियो मीटिंग में हुई बातचीत के बारे में जान पाते हैं जो सुन नहीं सकते या जिन्हें कम सुनाई देता है. मीटिंग रिकॉर्ड करते समय उसमें कैप्शन जोड़ने के लिए, कैप्शन रिकॉर्ड करें को चुनें.
    वीडियो मीटिंग में कैप्शन जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें
  • ट्रांसक्रिप्ट—मीटिंग के दौरान ट्रांसक्रिप्ट की सुविधा चालू करें, ताकि लोग बाद में कभी भी, बातचीत को पढ़ सकें.
    Google Meet में, ट्रांसक्रिप्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी
  • स्क्रीन रीडर और स्क्रीन पर मौजूद कॉन्टेंट को बड़ा करके दिखाने की सुविधा—दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले उपयोगकर्ता, Chrome ब्राउज़र में बिल्ट-इन स्क्रीन रीडर, फ़ुल पेज ज़ूम, हाई-कंट्रास्ट कलर, और सुलभता एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
    Google के सुलभता प्रॉडक्ट और सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी
  • कीबोर्ड शॉर्टकट—उपयोगकर्ता, कैमरे और माइक्रोफ़ोन को कंट्रोल कर सकते हैं और कीबोर्ड का इस्तेमाल करके सुलभता सुविधाओं को खोल सकते हैं.
    Google Workspace में कीबोर्ड शॉर्टकट के बारे में ज़्यादा जानें
  • Google मीटिंग रूम हार्डवेयर—कम सुनने वाले और कम दृष्टि वाले उपयोगकर्ता, बोलकर दिए जाने वाले जवाबों और लाइव कैप्शन की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सुविधाएं उन्हें Google Meet हार्डवेयर और मीटिंग के लिए खास तौर पर बनाए गए Chromebox और Chromebase में मिलती हैं.
    Google मीटिंग रूम हार्डवेयर की सुलभता सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें
  • पुश टू टॉक—खुद को अनम्यूट करने के लिए, स्पेसबार को दबाकर रखें. फिर से म्यूट करने के लिए, स्पेसबार को छोड़ें.
    • आपकी ऑडियो सेटिंग में यह सुविधा डिफ़ॉल्ट तौर पर बंद रहती है. हो सकता है कि यह सुविधा, Windows के उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध न हो जो स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे मामलों में, स्पेसबार अलग तरीके से काम करता है.
  • ध्यान भटकाने वाले वीडियो हटाएं— मीटिंग में शामिल अन्य लोगों के वीडियो फ़ीड बंद करें. आप चाहें, तो मीटिंग के दौरान सिर्फ़ प्रजेंटर के वीडियो फ़ीड पर फ़ोकस किया जा सकता है. इसके अलावा, मीटिंग में शामिल उन लोगों के वीडियो फ़ीड छिपाए जा सकते हैं जिनकी वजह से आपका ध्यान भटक रहा है. मीटिंग में शामिल अन्य लोगों को इसकी सूचना नहीं दी जाती है और उनके फ़ीड में भी कोई बदलाव नहीं होता है.
  • टाइल जोड़ें— Google Meet की इस सुविधा का इस्तेमाल करके, कॉल में अपनी टाइल को दूसरों की टाइल के साथ जोड़ा जा सकता है. उदाहरण के लिए, कॉल में शामिल कोई व्यक्ति अपनी टाइल को सांकेतिक भाषा के अपने अनुवादक की टाइल के साथ जोड़ सकता है, ताकि यह दिखाया जा सके कि कौन बोल रहा है या अनुवाद कर रहा है. Google Meet में टाइल जोड़ने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलते-जुलते विषय

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12872005159664512203
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false