Google Meet से जुड़ी समस्या की शिकायत करना

Meet को बेहतर बनाने में हमारी मदद करने के लिए सुझाव, शिकायत या राय दें. 

ध्यान दें: सुझाव, शिकायत या राय सबमिट करने पर, उसमें आपके वेब ब्राउज़र के लॉग जैसी अतिरिक्त जानकारी अपने-आप शामिल हो जाती है. आपके सुझाव, शिकायत या राय, समस्याओं को हल करने और Meet को बेहतर बनाने में हमारी मदद करते हैं. Google Workspace एडमिन इस सुविधा को बंद कर सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, Meet की सेटिंग मैनेज करें में जाकर क्लाइंट लॉग को अपलोड करने की सेटिंग देखें. 

मीटिंग में

  1. किसी Google Meet मीटिंग में शामिल हों.
  2. ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. समस्या की शिकायत करें पर क्लिक करें. 
  4. समस्या के बारे में बताएं या अपने सुझाव शेयर करें.
  5. समस्या की पहचान करने में मदद के लिए स्क्रीनशॉट शामिल करें चुनें.
  6. क्लिक करें भेजें.

मीटिंग के बाद

वीडियो मीटिंग खत्म होने पर सुझाव/शिकायत/राय सबमिट करें क्लिक करें.

मीटिंग से पहले

  1. वेब ब्राउज़र में, https://meet.google.com/ डालें.
  2. सुझाव, शिकायत या राय  पर क्लिक करें.
  3. समस्या के बारे में बताएं या अपने सुझाव शेयर करें.
  4. समस्या की पहचान करने में मदद के लिए स्क्रीनशॉट शामिल करें चुनें.
  5. क्लिक करें  भेजें.

आप मीटिंग लिंक या कैलेंडर इवेंट पर भी क्लिक कर सकते हैं. मीटिंग में शामिल होने से पहले, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करे. इसके बाद, समस्या की शिकायत करें को चुनें. 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14808949499704614207
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false