Google Meet के प्रज़ेंटेशन में ज़ूम और पैन करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

Google Meet प्रज़ेंटेशन में, ये काम किए जा सकते हैं:

  • ज़ूम इन करें
  • ज़ूम आउट करें
  • प्रज़ेंटेशन में एक से दूसरी जगह जाना

ज़ूम और पैन करने का तरीका

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Meet खोलें.
  2. मीटिंग में शामिल हों और किसी व्यक्ति से प्रज़ेंटेशन शुरू करने के लिए कहें.
  3. प्रज़ेंटेशन की टाइल पर कर्सर घुमाएं.
  4. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़ूम मोड पर जाएं ज़ूम करें पर क्लिक करें.
    • प्रज़ेंटेशन के दौरान, स्क्रीन को 110% तक ज़ूम किया जा सकता है.
      • ज़ूम के लेवल को मौजूदा प्रीसेट पर टॉगल करने के लिए, ज़ूम आउट करें निकालें या ज़ूम इन करें ज़ूम इन करें पर क्लिक करें.
        • मौजूदा प्रीसेट: 100%, 110%, 125%, 150%, 175%, और 200%

      • पैन करने और प्रज़ेंटेशन में एक से दूसरी जगह जाने के लिए, स्क्रीन पर क्लिक करें.

  5. बाहर निकलने के लिए, ज़ूम मोड से बाहर निकलें पर क्लिक करें.

वीडियो टाइल पर ज़ूम और पैन करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

ज़ूम और पैन करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, वीडियो टाइल में:

  • पिन किया गया प्रज़ेंटेशन कम से कम 300 x 400 पिक्सल साइज़ का होना चाहिए
  • आपने न तो प्रज़ेंट किया हो और न ही आप को-प्रज़ेंटर के तौर पर शामिल हों

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3078668822662203103
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false