Meet से कोई Google खाता जोड़ना

Google Meet का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपना Google खाता जोड़ना होगा. आप अपना फ़ोन नंबर भी जोड़ सकते हैं. Meet ऐप्लिकेशन खोलने पर, डिवाइस में जिन Google खातों से साइन इन किया गया है वे अपने-आप ऐप्लिकेशन में जुड़ जाएंगे. Meet ऐप्लिकेशन में, कॉल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाते के तौर पर अपने Google खाते को जोड़ने पर:

  • आपके पास, अलग-अलग डिवाइसों पर Meet calling इस्तेमाल करने का विकल्प होगा.
  • जिन लोगों के पास आपका फ़ोन नंबर है या जिनके पास आपके Gmail पते जैसी Google खाते से जुड़ी जानकारी है, वे:
    • यह पता लगा सकते हैं कि आपके पास Meet calling है.
    • Meet ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आपको कॉल कर सकते हैं.

Meet में अपना Google खाता जोड़ना

अपने कंप्यूटर पर, एक से ज़्यादा डिवाइसों पर कॉल करने और Meet की सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने फ़ोन नंबर के साथ-साथ अपना Google खाता भी जोड़ना होगा. जानें कि Google Meet में कॉल करने की सुविधा कैसे इस्तेमाल की जाती है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ में साइन इन करें.
  2. अपने Google खाते से साइन इन करें.
    • Meet, डिवाइस में पहले से साइन इन किए हुए आपके Google खातों को अपने-आप जोड़ता है.

अपना Meet calling खाता मिटाना

अहम जानकारी: Google खाता हटाने के बाद, किसी भी डिवाइस या वेब पर Meet calling का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

अपने ब्राउज़र में Meet से Google खाता हटाने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. खाता इसके बाद कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. खाता मिटाएं पर क्लिक करें.

 

 

 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2529757701425762986
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false