Google Duo और Google Meet को Meet के नए ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट कर दिया गया है. नए ऐप्लिकेशन से वीडियो कॉलिंग के साथ ही मीटिंग भी की जा सकती हैं.
- आपको Meet के नए ऐप्लिकेशन में, मीटिंग ऐक्सेस करने का विकल्प मिलेगा . Meet के नए ऐप्लिकेशन पर माइग्रेट करने के बाद, Meet (ओरिजनल) को अनइंस्टॉल किया जा सकता है.
- Meet के मूल ऐप्लिकेशन का नाम बदलकर Meet (ओरिजनल) कर दिया गया है.
- Duo ऐप्लिकेशन के नाम और आइकॉन की जगह पर, अब आपको Google Meet का नाम और आइकॉन दिखेगा.
यह जानना कि आप ऐप्लिकेशन का कौनसा वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं
Google Meet का वेब ऐप्लिकेशनDuo ऐप्लिकेशन के नाम और आइकॉन की जगह पर, अब आपको Google Meet का नाम और आइकॉन दिखेगा.
Meet.google.com का इस्तेमाल करने वाले लोगों को:
पहले की तरह ही मीटिंग शेड्यूल करने, शुरू करने, और उनमें शामिल होने की सुविधा मिलेगी.
ऐसे लोग जिन्होंने पहले Duo पर रजिस्टर किया था:
Google Meet पर कॉल की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, meet.google.com/calling/ पर जाएं.
अगर Duo के नए उपयोगकर्ताओं को वेब पर कॉल करने की सुविधा इस्तेमाल करनी है, तो: वे दो तरह से अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर कर सकते हैं:
- अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ पर जाएं.
- अपने मोबाइल डिवाइस पर, नया Meet ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें और उस पर रजिस्टर करें.