Google Duo और Google Meet को Meet के नए ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट कर दिया गया है. नए ऐप्लिकेशन से वीडियो कॉलिंग के साथ ही मीटिंग भी की जा सकती हैं.
- आपको Meet के नए ऐप्लिकेशन
में, मीटिंग ऐक्सेस करने का विकल्प मिलेगा . Meet के नए ऐप्लिकेशन
पर माइग्रेट करने के बाद, Meet (ओरिजनल)
को अनइंस्टॉल किया जा सकता है.
- Meet के मूल ऐप्लिकेशन का नाम बदलकर Meet (ओरिजनल)
कर दिया गया है.
- Duo ऐप्लिकेशन के नाम और आइकॉन की जगह पर, अब आपको Google Meet
का नाम और आइकॉन दिखेगा.