Google Meet का नया ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना

Google Duo और Google Meet को Meet के नए ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट कर दिया गया है. नए ऐप्लिकेशन से वीडियो कॉलिंग के साथ ही मीटिंग भी की जा सकती हैं.

  • आपको Meet के नए ऐप्लिकेशन में, मीटिंग ऐक्सेस करने का विकल्प मिलेगा . Meet के नए ऐप्लिकेशन पर माइग्रेट करने के बाद, Meet (ओरिजनल) को अनइंस्टॉल किया जा सकता है.
  • Meet के मूल ऐप्लिकेशन का नाम बदलकर Meet (ओरिजनल) कर दिया गया है.
  • Duo ऐप्लिकेशन के नाम और आइकॉन की जगह पर, अब आपको Google Meet का नाम और आइकॉन दिखेगा.

यह जानना कि आप ऐप्लिकेशन का कौनसा वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं

Google Meet का वेब ऐप्लिकेशन

Duo ऐप्लिकेशन के नाम और आइकॉन की जगह पर, अब आपको Google Meet का नाम और आइकॉन दिखेगा.

Meet.google.com का इस्तेमाल करने वाले लोगों को:

पहले की तरह ही मीटिंग शेड्यूल करने, शुरू करने, और उनमें शामिल होने की सुविधा मिलेगी.

ऐसे लोग जिन्होंने पहले Duo पर रजिस्टर किया था:

Google Meet पर कॉल की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, meet.google.com/calling/ पर जाएं.

अगर Duo के नए उपयोगकर्ताओं को वेब पर कॉल करने की सुविधा इस्तेमाल करनी है, तो: वे दो तरह से अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर कर सकते हैं:

  • अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ पर जाएं.
  • अपने मोबाइल डिवाइस पर, नया Meet ऐप्लिकेशन  डाउनलोड करें और उस पर रजिस्टर करें.

Google Meet में कॉल की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करना.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10958654761810434028
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false
false