Meet में उपलब्ध क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन (सीएसई) की सुविधा के बारे में जानकारी

अहम जानकारी:

  • सीएसई मीटिंग को, Workspace के इन वर्शन में से किसी एक की मदद से बनाया जाना चाहिए:
    • Education Standard
    • Education Plus
    • Enterprise Plus
  • Google Meet ऐप्लिकेशन में, सीएसई मीटिंग नहीं बनाई जा सकतीं.
    • सीएसई मीटिंग, सिर्फ़ Google Calendar ऐप्लिकेशन Calendar में बनाई जा सकती हैं.
  • अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से, सीएसई मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है. हार्डवेयर पर सीएसई सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • पुष्टि करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने की वजह से, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को मीटिंग में शामिल होने का न्योता भेजना होगा. सीएसई (क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन) मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए किसी व्यक्ति को न्योता देने का तरीका जानें.
  • पुष्टि करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने की वजह से, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को मीटिंग में शामिल होने का न्योता भेजना होगा. मीटिंग में शामिल होने के लिए अनुरोध करने की सुविधा को बंद कर दिया गया है.

आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए, कॉल के दौरान शेयर की जाने वाली मीडिया फ़ाइलों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने पर Meet इन्हें एन्क्रिप्ट करता है. साथ ही, एक जगह पर संग्रहित करके रखे जाने वाली मीडिया फ़ाइलों को भी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है. कॉल के दौरान शेयर की जाने वाली मीडिया फ़ाइलों को सिर्फ़ मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोग डिक्रिप्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, Meet के लिए उपलब्ध Google डेटा सेंटर की सेवाओं का इस्तेमाल करके फ़ाइलों को डिक्रिप्ट किया जा सकता है.

क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन, निजता के लिए एन्क्रिप्शन की एक और लेयर जोड़ता है और सिर्फ़ उस सेशन की ज़रूरी जानकारी इनके साथ शेयर करता है:

  • मीटिंग में शामिल लोग
  • मीटिंग होस्ट करने वाले संगठन की मुख्य सेवा (अगर सीएसई का इस्तेमाल आईडीपी/KACL के इन्फ़्रास्ट्रक्चर के साथ किया जाता है)

सीएसई (क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन) की मदद से, सिर्फ़ मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोग कॉल के दौरान शेयर की जाने वाली मीडिया फ़ाइलों को डिक्रिप्ट कर सकते हैं. Google डेटा सेंटर और सेवा देने वाली अन्य कंपनियां उन्हें डिक्रिप्ट नहीं कर सकतीं. सीएसई, कॉल में हिस्सा लेने वाले हर व्यक्ति के ब्राउज़र पर मौजूद मीडिया फ़ाइलों को भी एन्क्रिप्ट करती है. इसके बाद, वह मीटिंग में हिस्सा लेने वाले अन्य लोगों को डेटा भेजती है.

सीएसई का इस्तेमाल करने के लिए, अपने Google Workspace खाते को किसी बाहरी आइडेंटिटी प्रोवाइडर (आईडीपी) और कुंजी मैनेज करने वाली सेवा (KACL) से कनेक्ट करना ज़रूरी है.​

जानें कि सीएसई की सुविधा मीटिंग में कैसे काम करती है

जिस तरह आप गैर-सीएसई की सुविधा वाली मीटिंग में शामिल होते हैं, उसी तरह सीएसई की सुविधा वाली मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. सीएसई की सुविधा वाली मीटिंग में होस्ट के जुड़ने पर ही, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले अन्य लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. अगर मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोग, होस्ट से पहले शामिल होते हैं, तो उन्हें एक काली स्क्रीन दिखती है. उस पर "होस्ट के शामिल होने का इंतज़ार किया जा रहा है" लिखा होता है.

निजता की अतिरिक्त लेयर की वजह से, ये फ़ंक्शन सीएसई की सुविधा वाली मीटिंग के लिए उपलब्ध नहीं हैं:

  • गलत इस्तेमाल की शिकायत करना
  • ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करना
  • रिकॉर्ड करना
  • लाइव स्ट्रीम
  • ऑडियो के लिए फ़ोन का इस्तेमाल करना
  • मीटिंग में फ़ोन से शामिल होना
  • कैप्शन
  • पोल
  • सवाल और जवाब
  • Jamboard
  • शामिल होने की जानकारी शेयर करना
  • तीसरे पक्ष के गेटवे से इंटरऑपरेबिलिटी

सीएसई (क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन) मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए किसी व्यक्ति को न्योता देने का तरीका जानें

पुष्टि करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने की वजह से, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को मीटिंग में शामिल होने का न्योता भेजना होगा. मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोग, अब मीटिंग में शामिल होने का अनुरोध नहीं कर सकते.

होस्ट से मीटिंग में शामिल होने का न्योता मिलने पर ही, सीएसई मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है:

Google Calendar में एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित किया गया इवेंट बनाना

अहम जानकारी: इवेंट बनाते समय ही, उसमें सीएसई जोड़ा जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, बनाएं पर क्लिक करें.
  3. इवेंट विंडो में सबसे ऊपर दाईं ओर, एन्क्रिप्ट करने की सुविधा चालू करें पर क्लिक करें.
    • आपको अपने आईडीपी की मदद से पुष्टि करने का पॉप-अप दिख सकता है. पक्का करें कि आपके ब्राउज़र में, पॉप-अप दिखाने की अनुमति हो.
    • सलाह: सीएसई चालू करने के बाद ही, इवेंट की जानकारी डालें. सीएसई चालू करने पर, इवेंट की जानकारी, एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित नहीं किए गए अटैचमेंट, और Meet कॉन्फ़्रेंस की सेटिंग रीसेट हो जाती हैं.
  4. इवेंट की जानकारी जोड़ें. जैसे- टाइटल, मेहमान, ब्यौरा, और अटैचमेंट.
    • अगर एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित किए गए इवेंट में कोई मीटिंग रूम जोड़ा जाता है, तो आपको अपने डिवाइस से ही एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित किए गए वीडियो कॉल में शामिल होना होगा. इसके लिए, मीटिंग रूम में मौजूद किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
    • एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित किए गए इवेंट में, सिर्फ़ एन्क्रिप्ट किए गए अटैचमेंट जोड़े जा सकते हैं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

झटपट मीटिंग सेट करने के लिए सीएसई की सुविधा चालू करना

अहम जानकारी: मीटिंग बनाते समय सिर्फ़ होस्ट सीएसई को जोड़ सकते हैं.

  1. meet.google.com पर जाएं.
  2. नई मीटिंग शुरू करें and then वीडियो कॉल के विकल्प पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, जो विंडो खुलेगी उसमें “सुरक्षा” टैब पर जाएं और “एन्क्रिप्ट करें को जोड़ें " के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. इसके बाद, कोई विकल्प चुनें:
    1. अगर आपको आने वाले समय में एन्क्रिप्ट किए गए किसी कॉल में शामिल होने की जानकारी चाहिए, तो आने वाले समय के लिए वीडियो कॉल सेट अप करें पर क्लिक करें.
    2. एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित किए गए कॉल में शामिल होने की जानकारी झटपट पाने के लिए, अभी वीडियो कॉल शुरू करें पर क्लिक करें.

यह पता करना कि मीटिंग के लिए सीएसई की सुविधा चालू है या नहीं

अहम जानकारी: सिर्फ़ होस्ट मीटिंग के लिए सीएसई (क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन) की सुविधा जोड़ सकते हैं.

शील्ड दिखने पर पता चलता है कि मीटिंग के लिए सीएसई की सुविधा चालू है.

मीटिंग शुरू होने से पहले, शील्ड का आइकॉन यहां दिखता है:

  • Google Calendar के न्योते में “Google Meet से शामिल हों” बटन के बगल में.
  • आपके एजेंडा में मौजूद मीटिंग के बगल में, meet.google.com या Meet ऐप्लिकेशन में.
  • ग्रीन रूम की विंडो के सबसे ऊपर मौजूद बैनर में.

मीटिंग के दौरान शील्ड का आइकॉन, मीटिंग विंडो के ऊपर बाएं कोने में दिखता है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6158812342025374844
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false