मीटिंग में शामिल होने या मीटिंग बनाने के दौरान आने वाली समस्याओं को हल करना

यहां, मीटिंग में शामिल होने और समस्याओं को हल करने का तरीका बताया गया है.

अपना ब्राउज़र अपडेट करना

सॉफ़्टवेयर में हुए नए सुधार पाने के लिए, अपना ब्राउज़र अपडेट करें.Google Chrome अपडेट करने का तरीका जानें.

Meet पर वीडियो मीटिंग नहीं बनाई जा सकती या उसमें शामिल नहीं हुआ जा सकता

​नई Meet वीडियो मीटिंग बनाने या Google Calendar इवेंट में कोई लिंक जोड़ने के लिए, आपको Google खाते में साइन इन करना होगा. लिंक जोड़ने की सुविधा सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं के पास है जिनके पास Google Calendar का ऐक्सेस है.

अगर आपके पास Meet वीडियो मीटिंग में शामिल होने की अनुमति है, लेकिन मीटिंग बनाने या जोड़ने की अनुमति नहीं है, तो हो सकता है कि एडमिन को आपके संगठन के लिए, मीटिंग की सुविधा चालू करनी पड़े. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

चैट से न तो मीटिंग बनाई जा सकती हैं और न ही उनमें शामिल हुआ जा सकता है

​अगर आपके संगठन के लिए मीटिंग की सुविधा बंद है, तो आप Chat की किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं हो सकते. साथ ही, आप Chat की कोई भी मीटिंग नहीं बना सकते. मदद के लिए अपने एडमिन से बात करें.

शेड्यूल की गई मीटिंग नहीं दिख रही हैं

  • अगर आपको Google Meet वीडियो चैट खोलने पर कोई शेड्यूल की गई मीटिंग नहीं दिखती है, तो हो सकता है कि आपके पास कोई शेड्यूल की गई मीटिंग न हो. सिर्फ़ Google Calendar से शेड्यूल की गई मीटिंग ही meet.google.com पर या आपके Meet ऐप्लिकेशन में दिखेंगी.
  • पक्का करें कि आपने ऑफ़िस या स्कूल से मिले Google Workspace खाते या अपने व्यक्तिगत Google खाते में साइन इन किया हो. पक्का करें कि आप उसी डिवाइस या कंप्यूटर पर Gmail खोल सकते हैं जिससे आप मीटिंग में शामिल हो रहे हैं.

"आपकी मीटिंग में और लोग शामिल नहीं हो सकते" क्यों दिख रहा है?

आपके Google Workspace वर्शन पर जितने ज़्यादा लोगों की अनुमति है आप उतने लोगों के साथ मीटिंग कर सकते हैं. 

  • Business Starter, Frontline, Education Fundamentals, और G Suite Basic: 100 लोग
  • Business Standard, Enterprise Essentials, Essentials, G Suite Business, और Google Workspace for Nonprofits: 150 लोग
  • Business Plus, Enterprise Standard, Enterprise Plus, और Education Plus: 500 लोग

अहम जानकारी: ऊपर दी गई सीमाएं, डिवाइस कनेक्शन के लिए हैं. किसी कॉन्फ़्रेंस रूम या शेयर किए गए डिवाइस से एक साथ कई लोग मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.

अहम जानकारी: किसी व्यक्तिगत Google खाते से बनाई गई मीटिंग में ज़्यादा से ज़्यादा 100 लोग शामिल हो सकते हैं.

ज़्यादा जानकारी के लिए,  Google Workspace के वर्शन की तुलना करें पर जाएं.

नेटवर्क समस्या क्यों दिखती है?

​अगर किसी नेटवर्क में टाइम आउट या फ़ायरवॉल से जुड़ी गड़बड़ी दिखती है, तो हो सकता है कि आपके ग्रुप के नेटवर्क को मीटिंग के लिए कॉन्फ़िगर न किया गया हो. उदाहरण के लिए, कोई ज़रूरी यूडीपी और टीसीपी पोर्ट शायद ब्लॉक हो.
 
अपने Google Workspace या नेटवर्क के एडमिन से संपर्क करें और उन्हें Google Meet के लिए अपना नेटवर्क ऑप्टिमाइज़ करने के लिए कहें.

Meet गलत समय दिखा रहा है

Meet में दिखने वाले समय को बदलने के लिए, अपने Google Calendar समय क्षेत्र की सेटिंग बदलें

डायल करने के लिए नंबर मौजूद नहीं है या किसी दूसरे देश का है

अहम जानकारी: Meet ग्लोबल डायलिंग, Google Workspace के उपयोगकर्ताओं की बुलाई गई मीटिंग के लिए उपलब्ध है.

  • Google Workspace खाते से बुलाई गई सभी मीटिंग के न्योतों में अमेरिका का एक फ़ोन नंबर शामिल होता है. 
    • कुछ वर्शन में ज़्यादा देशों के फ़ोन नंबर शामिल होते हैं. इन नंबर पर मुफ़्त में कॉल किया जा सकता है. 
    • Meet ग्लोबल डायलिंग का इस्तेमाल करने वाले Google Workspace खातों के पास ज़्यादा देशों के नंबर का ऐक्सेस होता है. फ़ोन कॉल के लिए शुल्क लागू हो सकते हैं. 
  • Calendar और Meet, आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल करके, डायल करने के लिए नंबर का सुझाव देते हैं.
  • अगर आपके कंप्यूटर और Calendar में, जगह और समय की सेटिंग अलग-अलग हैं, तो आपको अपने डिवाइस पर और Calendar के बुलावे में डायल करने के लिए अलग नंबर के सुझाव मिल सकते हैं.

मेरी मीटिंग की जानकारी में, डायल करने के लिए नंबर नहीं है

अहम जानकारी: फ़िलहाल, यह सुविधा Google Workspace उपयोगकर्ताओं की बनाई गई मीटिंग के लिए उपलब्ध है.

अगर आपका एडमिन, Google Meet के लिए डायल-इन सुविधा चालू करता है, तो Google Workspace के सभी वर्शन में अमेरिका का फ़ोन नंबर शामिल होता है. G Suite Basic, G Suite Business, Google Workspace for Education Plus, Essentials, Business Starter, Frontline, Business Standard, Business Plus, Enterprise Essentials, Enterprise Standard, और Enterprise Plus वर्शन में, Meet वीडियो मीटिंग में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय नंबर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कॉल के लिए आम तौर पर लगने वाले शुल्क लागू होते हैं.

कोई भी व्यक्ति नंबर का इस्तेमाल करके, डायल इन कर सकता है. इनमें दूसरे संगठन के लोग या Google Workspace का अन्य वर्शन इस्तेमाल करने वाले लोग शामिल हैं.

आपके देश में डायल इन काम करता है या नहीं, यह जानने के लिए उन देशों की सूची देखें जहां फ़ोन से मीटिंग में शामिल होने की सुविधा मौजूद है पर जाएं. 

मिलते-जुलते संसाधन 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11533174432614875507
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false