मीटिंग में रिकॉर्डिंग से जुड़ी समस्याएं हल करना

अहम जानकारी:

  • मीटिंग रिकॉर्ड करने की सुविधा, सिर्फ़ कंप्यूटर पर उपलब्ध है.
  • वीडियो मीटिंग रिकॉर्ड करने की सुविधा सिर्फ़ Google Workspace के कुछ वर्शन में उपलब्ध है.

यहां, मीटिंग रिकॉर्ड करते समय होने वाली समस्याओं को हल करने का तरीका बताया गया है.

वीडियो मीटिंग रिकॉर्ड करने का तरीका जानें.

जानें कि रिकॉर्डिंग बंद होने की वजह क्या है

इन वजहों से रिकॉर्डिंग बंद हो सकती है:

  • आपके एडमिन ने रिकॉर्डिंग बंद कर दी है.
  • आपके Workspace के मौजूदा वर्शन में रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है.
  • आपका Google Drive बंद कर दिया गया है.
  • आपके पास किसी खास वीडियो मीटिंग को रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं है.
  • आप ब्रेकआउट रूम में हैं. ब्रेकआउट रूम के सेशन में रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती.

अपने एडमिन से संपर्क करके पक्का करें कि:

रिकॉर्डिंग के बटन का न दिखना
  • पक्का करें कि आपके एडमिन ने Google Admin console में Meet के लिए रिकॉर्डिंग चालू की हुई है.
  • इस बात की पुष्टि करें कि आप कंप्यूटर पर Meet का इस्तेमाल कर रहे हैं. रिकॉर्डिंग की सुविधा सिर्फ़ कंप्यूटर वर्शन के लिए उपलब्ध है.
  • अगर आप सिर्फ़ प्रज़ेंट करने के लिए शामिल होते हैं, तो आप रिकॉर्ड नहीं कर सकते. जैसे कि पहले से वीडियो कॉन्फ़्रेंस रूम में होने पर, लैपटॉप से मीटिंग में हिस्सा लेना. पहले वीडियो मीटिंग में शामिल हों, प्रज़ेंट करना शुरू करें और फिर रिकॉर्ड करें.
  • आप कॉन्फ़्रेंस रूम डिवाइस (जैसे Meet हार्डवेयर) पर की जाने वाली या Chrome प्लग इन जैसी किसी दूसरी प्रोसेस से जनरेट की गई मीटिंग रिकॉर्ड नहीं कर सकते. मीटिंग को Calendar में शेड्यूल करें या पक्का करें कि कोई डिवाइस नहीं, बल्कि कोई व्यक्ति, ऐड-हॉक मीटिंग शुरू करे.
  • अगर कोई मीटिंग बार-बार होती है. साथ ही, उसे रिकॉर्ड करने की सुविधा उपलब्ध थी और अब आप उसे रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं, तो पक्का करें कि मीटिंग बुलाने वाले का खाता बंद न हो. मीटिंग बुलाने वाले खाते के बंद होने पर उससे बुलाई गईं मीटिंग रिकॉर्ड करने की सुविधा बंद कर दी जाएगी. इसे ठीक करने के लिए, Calendar इवेंट से मीटिंग हटाएं, सेव करें, और नए मालिक के तौर पर मीटिंग फिर से बनाने के लिए एक नया मीटिंग कोड जोड़ें.
मीटिंग की रिकॉर्डिंग का न मिलना
  • रिकॉर्डिंग जनरेट होती है, लेकिन मीटिंग खत्म होने के बाद वह तुरंत उपलब्ध नहीं होती है.
  • तैयार होने पर, मीटिंग बुलाने वाले और रिकॉर्डिंग शुरू करने वाले व्यक्ति को रिकॉर्डिंग का लिंक ईमेल से भेजा जाता है.
  • रिकॉर्डिंग के लिंक को Calendar इवेंट में भी जोड़ा जाता है और मीटिंग बुलाने वाले व्यक्ति के मेरी ड्राइव में Meet रिकॉर्डिंग फ़ोल्डर में सेव किया जाता है.
पहले मीटिंग रिकॉर्ड हो जाती थी, लेकिन आज नहीं हो पा रही है

अपने एडमिन से संपर्क करके, यह पक्का करें कि उन्होंने वीडियो मीटिंग को रिकॉर्ड करना चालू कर दिया है. वीडियो मीटिंग रिकॉर्ड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Drive में मेरी रिकॉर्डिंग के लिए दिख रहा है, "प्रोसेस अब भी जारी है"
  • "प्रोसेस अब भी जारी है" का मतलब है कि रिकॉर्डिंग अब भी देखने के लिए तैयार की जा रही है.
  • रिकॉर्डिंग तुरंत चलाने के लिए, फ़ाइल चुनें और ज़्यादा और देखें इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें. अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड की गई फ़ाइल पर दो बार क्लिक करें.
मेरे संगठन के लिए COVID19 सुविधा के खत्म हो जाने के बाद, मेरी मौजूदा रिकॉर्डिंग का क्या होगा?

Drive में रिकॉर्डिंग उपलब्ध रहेंगी.

मैंने किसी के साथ रिकॉर्डिंग शेयर की है, लेकिन वे उसे डाउनलोड नहीं कर सकते

पक्का करें कि आप दूसरे लोगों को अपनी फ़ाइलें डाउनलोड करने की अनुमति दे रहे हैं:

  1. Google Drive खोलें.
  2. रिकॉर्डिंग वाली फ़ाइल चुनें और शेयर करें पर क्लिक करें या शेयर करें शेयर करें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, बेहतर पर क्लिक करें.
  4. "टिप्पणी करने वालों और दर्शकों के लिए डाउनलोड, प्रिंट, और कॉपी करने के विकल्प बंद करें" के आगे वाले बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  5. बदलाव सेव करें इसके बाद हो गया पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6783768044983006156
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false