Google Docs, Sheets, Slides, और Jamboard के साथ Google Meet का इस्तेमाल करना

Google Docs, Sheets, Slides या Jamboard से ये काम किए जा सकते हैं:

  • Google Meet की वीडियो मीटिंग में शामिल होना
  • सीधे Google Meet की वीडियो मीटिंग में कोई फ़ाइल प्रज़ेंट करना

अहम जानकारी: Google Meet वीडियो मीटिंग में शामिल होने या Google Docs, Sheets, Slides या Jamboard से कोई फ़ाइल प्रज़ेंट करने के लिए, आपको अपने कंप्यूटर में Chrome या Edge ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा.

अपने किसी दस्तावेज़, शीट, स्लाइड या Jam फ़ाइल से Google Meet की वीडियो मीटिंग में शामिल होना

  1. अपने कंप्यूटर पर, इनमें से किसी प्रोग्राम में कोई फ़ाइल खोलें:
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, Meet पर क्लिक करें.
  3. कोई विकल्प चुनें:
    • शेड्यूल की गई किसी मीटिंग में शामिल होने के लिए, मीटिंग के नाम पर क्लिक करें.
    • मीटिंग में कोड की मदद से शामिल होने के लिए, मीटिंग कोड का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें इसके बाद कोड डालें.
  4. अपने दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड से किसी मीटिंग में शामिल होने के लिए, कॉल में शामिल हों पर क्लिक करें. दाईं ओर, साइड पैनल में आपको मीटिंग दिखेगी.​
    • अगर आपने “कॉल में शामिल हों” पर क्लिक किया है, तो आपको मीटिंग में फ़ाइल प्रज़ेंट करने का विकल्प नहीं मिलेगा. साथ ही, यह बदलाव करने का विकल्प भी नहीं मिलेगा कि अन्य लोगों को मीटिंग किस तरह दिखेगी.
  5. अपने दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड को प्रज़ेंट करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, स्क्रीन शेयर करें स्क्रीन शेयर करें पर क्लिक करें. इसके बाद, वह टैब चुनें जो आपकी स्क्रीन पर खुला है और शेयर करें पर क्लिक करें.
    • अहम जानकारी: अगर दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड से किसी टैब को प्रज़ेंट किया जाता है, तो उस टैब को छोड़कर किसी दूसरे टैब को प्रज़ेंट नहीं किया जा सकता. अगर प्रज़ेंट करने के दौरान एक टैब से दूसरे टैब पर स्विच करना है, तो Google Meet से प्रज़ेंट करें.
  6. प्रज़ेंटेशन बंद करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, प्रज़ेंट करना बंद करें प्रज़ेंटेशन रद्द करें पर क्लिक करें.

अपनी फ़ाइल से Google Meet की नई वीडियो मीटिंग शुरू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Docs, Sheets, Slides या Jamboard में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, Meet पर क्लिक करें.
  3. नई मीटिंग शुरू करने के लिए, नई मीटिंग शुरू करें पर क्लिक करें. दाईं ओर, साइड पैनल में आपको मीटिंग दिखेगी.
  4. लोगों को मीटिंग में शामिल होने का न्योता भेजने और:
    • कॉल में अन्य लोगों को जोड़ने के लिए: “सिर्फ़ इस वीडियो कॉल के लिए” के बगल में, कॉपी करें पर क्लिक करें.
    • फ़ाइल पर साथ मिलकर काम करने के मकसद से अन्य लोगों को कॉल में जोड़ने के लिए: “इस फ़ाइल और वीडियो कॉल के लिए” के बगल में, कॉपी करें पर क्लिक करें.
  5. अपने दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड को प्रज़ेंट करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, स्क्रीन शेयर करें स्क्रीन शेयर करें पर क्लिक करें. इसके बाद, वह टैब चुनें जो आपकी स्क्रीन पर खुला है और शेयर करें पर क्लिक करें.
    • प्रज़ेंटेशन बंद करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, प्रज़ेंट करना बंद करें प्रज़ेंटेशन रद्द करें पर क्लिक करें.
    • अहम जानकारी: अगर दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड से किसी टैब को प्रज़ेंट किया जाता है, तो उस टैब को छोड़कर किसी दूसरे टैब को प्रज़ेंट नहीं किया जा सकता. अगर प्रज़ेंट करने के दौरान एक टैब से दूसरे टैब पर स्विच करना है, तो Google Meet से प्रज़ेंट करें.
  6. वीडियो मीटिंग छोड़ने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, कॉल छोड़ें कॉल खत्म करें पर क्लिक करें.

Google Meet की वीडियो मीटिंग को अपनी फ़ाइल में ट्रांसफ़र करना

जिस डिवाइस पर Google Meet की वीडियो मीटिंग चल रही है उसी डिवाइस पर, वीडियो मीटिंग को अपने दस्तावेज़, शीट या स्लाइड के टैब में ट्रांसफ़र किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Meet पर जाएं.
  2. किसी मीटिंग में शामिल हों.
  3. Google Docs, Sheets, Slides या Jamboard में वह फ़ाइल खोलें जिसमें Google Meet की वीडियो मीटिंग को ट्रांसफ़र करना है.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, Meet पर क्लिक करें.
  5. कॉल को यहां ट्रांसफ़र करें पर क्लिक करें.
    • दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड में वीडियो मीटिंग को ट्रांसफ़र करने पर, आपका टैब प्रज़ेंट नहीं होता.
    • अपने दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड को प्रज़ेंट करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, स्क्रीन शेयर करें स्क्रीन शेयर करें पर क्लिक करें. इसके बाद, वह टैब चुनें जो आपकी स्क्रीन पर खुला है और शेयर करें​ पर क्लिक करें.
      • अहम जानकारी: अगर दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड से किसी टैब को प्रज़ेंट किया जाता है, तो उस टैब को छोड़कर किसी दूसरे टैब को प्रज़ेंट नहीं किया जा सकता. अगर प्रज़ेंट करने के दौरान एक टैब से दूसरे टैब पर स्विच करना है, तो Google Meet से प्रज़ेंट करें.
  6. वीडियो मीटिंग छोड़ने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, कॉल छोड़ें कॉल खत्म करें पर क्लिक करें.
अपनी फ़ाइल को Google Meet की वीडियो मीटिंग में प्रज़ेंट करना

 Google Docs, Sheets, Slides या Jamboard की किसी फ़ाइल को सीधे Google Meet की वीडियो मीटिंग में प्रज़ेंट किया जा सकता है. इस विकल्प का इस्तेमाल करने पर, आपका माइक, स्पीकर, और कैमरा उपलब्ध नहीं होगा.

  1. किसी Google Meet वीडियो मीटिंग में शामिल होना.
  2. Docs, SheetsSlides या Jamboard में कोई फ़ाइल खोलें.
  3. सबसे ऊपर, Meet पर क्लिक करें.
  4. कोई विकल्प चुनें:
  5. अभी स्क्रीन शेयर करें पर क्लिक करें.
    • अहम जानकारी: अगर आप पहले से किसी मीटिंग में शामिल नहीं हैं और आपने फ़ाइल को प्रज़ेंट करने के लिए, अभी स्क्रीन शेयर करें विकल्प चुना है, तो मीटिंग में आपकी फ़ाइल प्रज़ेंट हो जाएगी. हालांकि, उस फ़ाइल वाले टैब में Google Meet वीडियो मीटिंग नहीं दिखेगी. फ़ाइल प्रज़ेंट करने के दौरान अपने दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड और Google Meet वीडियो मीटिंग को एक टैब में देखने के लिए, Docs, Sheets या Slides से किसी वीडियो मीटिंग में शामिल होना लेख में बताया गया तरीका अपनाएं.
  6. वह टैब चुनें जो आपकी स्क्रीन पर खुला है.
  7. टैब को प्रज़ेंट करने के लिए, शेयर करें पर क्लिक करें.
    • अहम जानकारी: दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड से कोई टैब प्रज़ेंट करने पर, उस टैब को छोड़कर किसी अन्य टैब को प्रज़ेंट नहीं किया जा सकता. अगर प्रज़ेंट करने के दौरान एक टैब से अन्य टैब पर स्विच करना है, तो Google Meet से प्रज़ेंट करें.
  8. Meet पर, अपने प्रज़ेंट किए गए कॉन्टेंट को सीधे मीटिंग में देखें.

वीडियो मीटिंग में शामिल लोगों के साथ अपनी फ़ाइल का लिंक शेयर करना

Google Meet की वीडियो मीटिंग के दौरान Google Docs, Sheets या Slides की कोई फ़ाइल इस्तेमाल करते समय, मीटिंग में शामिल सभी लोगों के साथ उस फ़ाइल का लिंक शेयर किया जा सकता है. साथ ही, वीडियो मीटिंग का यूआरएल भी शेयर किया जा सकता है.

Docs, Sheets या Slides की फ़ाइल का लिंक शेयर करना
Google Meet पर किसी वीडियो मीटिंग की चैट में, मीटिंग में शामिल सभी लोगों के साथ फ़ाइल का लिंक शेयर किया जा सकता है.
  1. अपने कंप्यूटर पर, इनमें से किसी प्रोग्राम में कोई फ़ाइल खोलें:
  2. अपनी फ़ाइल से Google Meet की वीडियो मीटिंग में शामिल होना या अपनी फ़ाइल को वीडियो मीटिंग में प्रज़ेंट करना.
  3. अगर:
    • आपने अभी अपनी फ़ाइल को वीडियो मीटिंग में प्रज़ेंट किया है, तो सबसे ऊपर दाईं ओर, स्क्रीन शेयर करें स्क्रीन शेयर करें पर क्लिक करें.
    • आपने अपनी फ़ाइल से वीडियो मीटिंग जॉइन की है, तो सबसे ऊपर दाईं ओर,  पर क्लिक करें.
  4. वीडियो मीटिंग की चैट में फ़ाइल शेयर करें पर क्लिक करें.
  5. अगर मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों के पास ऐसी फ़ाइल का ऐक्सेस नहीं है जिसका मालिकाना हक आपके पास है या जिसमें बदलाव करने का ऐक्सेस है, तो एक पॉप-अप विंडो दिख सकती है. अपनी फ़ाइल में लोगों की भूमिका तय करने के लिए, दर्शक, टिप्पणी करने वाला या एडिटर में से कोई विकल्प चुनें.
    • अहम जानकारी: अगर आपके पास Calendar इवेंट का मालिकाना हक है या उसमें बदलाव करने का ऐक्सेस है, तो वह फ़ाइल Calendar के इवेंट में भी अटैच हो जाएगी. अगर आपको फ़ाइल अटैच नहीं करनी है, तो "Calendar इवेंट में फ़ाइल अटैच करें" बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  6. Meet पर चैट में शेयर करें पर क्लिक करें.

वीडियो मीटिंग का लिंक शेयर करना

  • वीडियो मीटिंग का लिंक शेयर करने के लिए:
    1. दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद लोग पर क्लिक करें.
    2. “अन्य लोगों को जोड़ने के लिए लिंक शेयर करें” विकल्प में, सिर्फ़ इस वीडियो कॉल के लिए पर क्लिक करें.
  • वीडियो मीटिंग और फ़ाइल, दोनों शेयर करने के लिए:
    1. दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद लोग पर क्लिक करें.
    2. “अन्य लोगों को जोड़ने के लिए लिंक शेयर करें” विकल्प में, इस फ़ाइल और वीडियो कॉल के लिए पर क्लिक करें.

समस्या हल करने से जुड़े तरीकों की जानकारी

“मुझे ऑडियो या वीडियो से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं.”

  • अगर आपको अपने दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड टैब में ऑडियो सुनाई नहीं दे रहा है, तो देखें कि कहीं साइट को म्यूट तो नहीं कर दिया गया है:
    1. सबसे ऊपर दिख रहे टैब पर राइट क्लिक करें.
    2. साइट को अनम्यूट करें पर क्लिक करें.
  • अगर आपके दस्तावेज़, स्प्रेडशीट या प्रज़ेंटेशन में माइक्रोफ़ोन या कैमरा काम नहीं कर रहा है, तो देखें कि कहीं "docs.google.com" पर कैमरे या माइक्रोफ़ोन के ऐक्सेस को ब्लॉक तो नहीं किया गया है.

“मुझे Google Meet की कुछ सुविधाओं को ऐक्सेस करने में समस्या आ रही है.”

  • दस्तावेज़, स्प्रेडशीट या प्रज़ेंटेशन से Google Meet की वीडियो मीटिंग में शामिल होने पर, Google Meet की कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती हैं. उदाहरण के लिए, ये काम नहीं किए जा सकते:
    • अपना बैकग्राउंड बदलना
    • पोल या सवाल-जवाब वाले सेशन बनाना
  • इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड से वीडियो मीटिंग करने के बजाय, Google Meet से वीडियो मीटिंग करें. सबसे ऊपर दाईं ओर, पॉप-आउट नए (अलग विंडो) में खोलें पर क्लिक करें.

“मुझे दूसरा टैब प्रज़ेंट करने में दिक्कत हो रही है.”

दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या व्हाइटबोर्ड से अपनी फ़ाइल को प्रज़ेंट करने के लिए, आपको वह टैब चुनना होगा जिसे प्रज़ेंट करना है. कोई दूसरी विंडो या टैब चुनने पर, उस टैब को प्रज़ेंट नहीं किया जा सकेगा. अगर प्रज़ेंट करने के दौरान एक टैब से किसी दूसरे टैब पर स्विच करना है, तो Google Meet से प्रज़ेंट करें.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12571431389527655159
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false