मीटिंग में बुरे बर्ताव की शिकायत करना

हम इन मीटिंग को हर तरह से सुरक्षित रखना चाहते हैं. इसलिए, आप Google Meet का इस्तेमाल करते हुए ही, बुरे बर्ताव की शिकायत कर सकते हैं. आप मीटिंग में हिस्सा लेने वाले ऐसे किसी भी व्यक्ति की शिकायत कर सकते हैं जिसने हमारी स्वीकार किए जा सकने वाले इस्तेमाल की नीति का उल्लंघन किया हो. आपकी शिकायत मिलने के बाद, हम इसकी जांच करेंगे और ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. ज़्यादा जानकारी की ज़रूरत होने या आपसे कुछ और जानकारी शेयर करने के लिए ही हम आपसे संपर्क करेंगे.

मीटिंग में हिस्सा लेने वाले कई लोगों की एक साथ शिकायत करना

अहम जानकारी:

  • बुरे बर्ताव की जानकारी वाले फ़ॉर्म में सभी फ़ील्ड भरना ज़रूरी है.
  • अगर आपको 'बुरे बर्ताव की शिकायत करें' बटन नहीं मिल रहा है, तो ऐप्लिकेशन अपडेट करने की कोशिश करें.
  1. स्क्रीन इसके बाद ज़्यादा कार्रवाइयां ज़्यादा इसके बाद बुरे बर्ताव की शिकायत करें पर टैप करें.
  2. पॉप-अप बॉक्स में, चुनें कि बुरा बर्ताव किस तरह का है.
  3. बुरा बर्ताव करने वाले लोगों के डिसप्ले नेम डालें.
  4. अपनी समस्या के बारे में बताएं.
  5. सबमिट करें पर टैप करें.

बुरे बर्ताव की शिकायत करते समय वीडियो क्लिप अटैच करना

अहम जानकारी:

  • बुरे बर्ताव की शिकायत में वीडियो क्लिप जोड़ने की सुविधा, सिर्फ़ उपभोक्ता खाते से आयोजित की गई मीटिंग में मिलती है. इसका मतलब यह है कि आपको अपनी शिकायत में वीडियो क्लिप जोड़ने का विकल्प सिर्फ़ तब मिलता है, जब कोई व्यक्ति Google Workspace की सदस्यता वाले खाते से Meet का इस्तेमाल करता है. 
  • अगर उपभोक्ता खाते से आयोजित की गई मीटिंग में Google Workspace की सदस्यता वाले खाते का इस्तेमाल करने वाला कोई व्यक्ति शामिल होता है, तो आपको बुरे बर्ताव की शिकायत करने के लिए वीडियो क्लिप अटैच करने का विकल्प नहीं मिलता.

ऐसा हो सकता है कि कुछ उपयोगकर्ताओं को एक चेकबॉक्स दिखे. इसकी मदद से, वे बुरे बर्ताव के बारे में शिकायत करते समय मीटिंग की वीडियो क्लिप शेयर कर सकते हैं. वैकल्पिक वीडियो क्लिप:

  • इससे Google को, बुरे बर्ताव वाली मीटिंग की रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. इसमें ये चीज़ें शामिल हैं:
    • मीटिंग में आने वाली रुकावट
    • उत्पीड़न
    • बच्चों से बुरा बर्ताव, वगैरह.
  • Google इसे अपनी उचित इस्तेमाल की नीति के संभावित उल्लंघन के बारे में ज़्यादा सबूत देने के लिए इस्तेमाल करता है.

Google के साथ शेयर की गई वीडियो क्लिप:

  • इसमें मीटिंग का ऑडियो शामिल नहीं होता
  • एक मिनट से ज़्यादा की नहीं होती
  • इसका इस्तेमाल सिर्फ़ बुरे बर्ताव की पुष्टि करने के लिए किया जाता है. इसके बाद, इसे मिटा दिया जाता है. इसमें मैन्युअल तौर पर की गई समीक्षा शामिल हो सकती है
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15953910533219207477
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false