Marketplace से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने से जुड़े मैसेज

यहां कुछ मैसेज दिए गए हैं जो आपको Google Workspace Marketplace में ऐप्लिकेशन लिस्टिंग वाला पेज खोलने पर दिख सकते हैं. कुछ मैसेज सिर्फ़ उन Google Workspace एडमिन को दिखते हैं जो अपने संगठन के लिए Marketplace के ऐप्लिकेशन मैनेज करते हैं.

सभी को दिखने वाले मैसेज

मैसेज मैसेज का मतलब
माफ़ करें, यह ऐप्लिकेशन आपके देश या इलाके में उपलब्ध नहीं है. ऐप्लिकेशन डेवलपर यह तय कर सकता है कि यह ऐप्लिकेशन किन देशों और इलाकों में उपलब्ध हो. अगर आप उन देशों और इलाकों में नहीं हैं, तो इस ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल नहीं किया जा सकता. अगर आपने इस ऐप्लिकेशन को पहले से इंस्टॉल किया हुआ है, तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए, एडमिन के अधिकार होने ज़रूरी हैं. ऐप्लिकेशन डेवलपर ने इस ऐप्लिकेशन को इस तरह सेट अप किया है कि सिर्फ़ Google Workspace एडमिन ही अपने संगठन के लोगों के लिए इसे इंस्टॉल कर सकें. अगर आपको यह ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना है और आपके पास ऑफ़िस या स्कूल वाला खाता है, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.
इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए, 'Google Workspace for Education' का लाइसेंस होना ज़रूरी है. Google Classroom के ऐड-ऑन इस्तेमाल करने के लिए, Google Workspace for Education की सदस्यता होनी चाहिए. हालांकि, Marketplace ने इसकी पहचान की है कि आपके पास ऐसी कोई सदस्यता नहीं है.

ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते के उपयोगकर्ता को दिखने वाले मैसेज

मैसेज मैसेज का मतलब
इस ऐप्लिकेशन को आपके एडमिन ने अनुमति वाली सूची में नहीं रखा है. आपका एडमिन यह तय कर सकता है कि किसी ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की अनुमति आपके पास हो, जबकि संगठन के बाकी लोगों के पास न हो. अगर आपको लगता है कि आपके पास इस ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की अनुमति होनी चाहिए, तो अपने एडमिन से संपर्क करें. वह इस ऐप्लिकेशन को आपके संगठन की अनुमति वाली सूची में जोड़ सकता है.
इस ऐप्लिकेशन को आपके एडमिन ने ब्लॉक कर दिया है.

यह मैसेज दो मामलों में दिखता है:

  1. आपने किसी ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किया है, लेकिन एडमिन ने संगठन के लोगों को उसे इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी है.
  2. एडमिन ने आपको Marketplace पर मौजूद कोई भी ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने और चलाने की अनुमति नहीं दी है.
अगर आपको लगता है कि आपके पास इस ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की अनुमति होनी चाहिए, तो अपने एडमिन से संपर्क करें. वह इस ऐप्लिकेशन को आपके संगठन की अनुमति वाली सूची में जोड़ सकता है या उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने और उन्हें चलाने की अनुमति दे सकता है.
आपके एडमिन ने ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं दी है. आपका एडमिन, Marketplace पर मौजूद किसी भी ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं देता है.
इस ऐप्लिकेशन को आपके एडमिन ने इंस्टॉल किया था. आपका एडमिन, संगठन के लोगों के लिए ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकता है. कोई एडमिन ही उसे अनइंस्टॉल कर सकता है.

एडमिन के लिए मैसेज

मैसेज मैसेज का मतलब
Google Admin console में जाकर, संगठन के उपयोगकर्ताओं के लिए इस ऐप्लिकेशन को हटाया जा सकता है. जब आपके संगठन का कोई एडमिन इस ऐप्लिकेशन को उपयोगकर्ताओं के लिए इंस्टॉल करता है, तो आपको यह मैसेज उस ऐप्लिकेशन के लिस्टिंग वाले पेज पर दिख सकता है.
एडमिन इस ऐप्लिकेशन को अपने संगठन के लिए इंस्टॉल नहीं कर सकता.

आपके संगठन या ग्रुप को चैट ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं है या इस ऐप्लिकेशन पर डायरेक्ट मैसेज (DM) काम नहीं करते हैं.

इस ऐप्लिकेशन को Google Classroom में इस्तेमाल करने के लिए, ‘Google Workspace for Education’ के लाइसेंस होने ज़रूरी हैं. जिन उपयोगकर्ताओं के पास इस ऐप्लिकेशन का लाइसेंस होगा वे ही इसे इस्तेमाल कर पाएंगे. यह ऐड-ऑन, Google Classroom के साथ काम करता है. इसका इस्तेमाल सिर्फ़ वे लोग कर सकते हैं जिनके पास Google Workspace for Education का लाइसेंस हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7998592503560336551
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false