Google Maps पर जगहों के बारे में तथ्यों की जांच करना

जब Google को किसी जगह की जानकारी के बारे में अलग से पुष्टि करने की ज़रूरत पड़ती है, तो आपके पास इसमें मदद करने का विकल्प होता है. Maps का कोई भी उपयोगकर्ता, मॉडरेटर बन सकता है. लोकल गाइड को एक तथ्य की जांच करने पर एक पॉइंट मिलेगा. 

आपको बदलावों के सुझाव, जगह की जानकारी के इतिहास और खोज के इतिहास के आधार पर दिए जाते हैं. अगर आपने जगह की जानकारी की सुविधा चालू नहीं की, तो आपको मॉडरेटर मोड इस्तेमाल करने का विकल्प नहीं मिलेगा. मैप पर इन तथ्यों की पुष्टि की जा सकती है:

  • जगह मौजूद है या नहीं
  • काम के घंटे
  • बंद होने की जानकारी
  • फिर से खुलने की जानकारी

सलाह: सिर्फ़ उन सवालों के जवाब दें जिनके बारे में आपको पक्का पता है.

जगहों के बारे में तथ्यों की पुष्टि करना

  1. फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान दें योगदान and then योगदान देने के दूसरे तरीके पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर कैटगरी दी गई हैं. उन्हें बाईं ओर स्वाइप करें.
  4. तथ्यों की जांच करें पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10201356729175986312
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false