Street View Studio पर 360 डिग्री वाले वीडियो अपलोड करना और हटाए गए कॉन्टेंट की समीक्षा करना

जब आप कैमरा लेकर ड्राइव पर, राइड पर या पैदल कहीं जाएं, तब उससे Street View के लिए वीडियो बनाएं. रिकॉर्ड किए गए वीडियो को पब्लिश करने पर, उसे Street View के हिसाब से बदल दिया जाता है. आपकी जगह की जानकारी से जुड़े डेटा का इस्तेमाल, वीडियो रिकॉर्ड करने की जगह को मैप पर जियोटैग करने और उस जगह को दिखाने के लिए किया जाता है. अलग-अलग 360º फ़ोटो के बीच कनेक्शन, फ़ोटो पब्लिश होने के चार या इससे ज़्यादा दिनों के बाद दिखते हैं.

सलाह: खुली जगह (आउटडोर) में रिकॉर्ड किए गए वीडियो ही Street View में बदले जा सकते हैं. किसी इमारत या परिसर के अंदर (इनडोर) रिकॉर्ड किए गए वीडियो में, आम तौर पर जीपीएस की सही जानकारी नहीं होती. Street View के लिए 360 डिग्री वाले वीडियो कैप्चर करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Street View Studio की मदद से पब्लिश करना

How to use Street View Studio

  1. डेस्कटॉप या मोबाइल पर, Street View Studio पर जाएं.
  2. बाईं ओर, अपलोड करें पर क्लिक करें.
  3. अपना 360 डिग्री वाला वीडियो चुनें या उसे खींचें और छोड़ें.
    • फ़िलहाल, .mp4 और .mov फ़ाइल फ़ॉर्मैट वाले वीडियो ही अपलोड किए जा सकते हैं.
    • ज़्यादातर 360º कैमरे, वीडियो फ़ाइल में मेटाडेटा और जीपीएस डेटा जोड़ देते हैं.
      • अगर आपका 360º कैमरा इस जानकारी को किसी अलग .gpx फ़ाइल में सेव करता है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद GPX फ़ाइल अपलोड करें को चुनें.
  4. ठीक है पर क्लिक करें.
  5. अपने वीडियो की समीक्षा करें.

अहम जानकारी:

  • सबसे नीचे दाएं कोने में एक प्रोग्रेस बार दिखेगा. इसकी मदद से, अपलोड के स्टेटस को ट्रैक किया जा सकता है. अगर अपलोड के दौरान वेबसाइट बंद हो जाती है, तो जारी रखने के लिए, उस फ़ाइल को दोबारा अपलोड करें. अपलोड वहीं से शुरू हो जाएगा, जहां रुका था.
  • अपलोड होने के बाद, उसे प्रोसेस होने में कई दिन लग सकते हैं.
  • 360 डिग्री वाले वीडियो को कैप्चर करने की तारीख और प्रोसेस किए जाने की स्थिति के आधार पर फ़िल्टर करने के लिए, ऐडवांस खोज रास्ते के विकल्प का इस्तेमाल करें.
  • अगर किसी ऐसी जगह का Street View वीडियो पब्लिश किया जा रहा है जिसके लिए कॉन्टेंट पहले से मौजूद है, तो Google अपने-आप फ़ैसला लेता है कि कौनसा कॉन्टेंट डिफ़ॉल्ट तौर पर दिखेगा. ऐसा कॉन्टेंट की क्वालिटी, रिज़ॉल्यूशन, और उसके अपलोड होने के समय के आधार पर किया जाता है. किसी खास तारीख के वीडियो देखने के लिए, Google Maps की 'टाइम मशीन' सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कॉन्टेंट से जुड़ी नीति के उल्लंघन की वजह से हटाए गए कॉन्टेंट की समीक्षा करें और उसके ख़िलाफ़ अपील करें

अगर Google Maps की यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट से जुड़ी नीति का उल्लंघन होता है, तो हम कभी-कभी आपके वीडियो से एक या उससे ज़्यादा फ़्रेम हटा देते हैं. 

नीति के उल्लंघन की वजह से कॉन्टेंट को हटाए जाने पर, आपको सूचना दी जाएगी. अगर आपको लगता है कि आपके कॉन्टेंट पर की गई कार्रवाई सही नहीं है, तो इसके ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.

अपील करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Street View Studio पर जाएं.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, कॉन्टेंट हटाने की सूचना से, तस्वीरें देखें को चुनें.
  3. अपलोड की जानकारी पर जाएं.
    • अहम जानकारी: इससे मैप पर मार्कर दिखेंगे, जिससे पता चलता है कि किस जगह के फ़्रेम हटाए गए हैं.
  4. हटाए गए फ़्रेम के बारे में जानने के लिए, किसी मार्कर पर क्लिक करें.
  5. अपील सबमिट करने और प्रोसेस को ट्रैक करने के लिए, इस लिंक पर क्लिक करें.

ज़रूरी जानकारी: अपील की यह प्रोसेस, नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को हटाने के लिए है. क्वालिटी की वजह से कॉन्टेंट हटाने के ख़िलाफ़ अपील नहीं की जा सकती. ज़्यादा जानने के लिए, Google Maps की यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट से जुड़ी नीति पढ़ें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16013466755998375658
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false