Google Maps पर जगहें खोजना

Google Maps की मदद से जगहें खोजी जा सकती हैं.

Google Maps में साइन इन करके, खोज के नतीजे से जुड़ी ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. आप चाहें, तो उन जगहों के नाम देखे जा सकते हैं जिन्हें पहले भी खोजा गया हो. साथ ही, आपके पास नाम के हिसाब से अपने संपर्क खोजने का विकल्प भी होता है.

Google Maps पर कोई जगह खोजना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. किसी जगह का पता या नाम टाइप करें.
  3. Enter दबाएं या खोजें खोजें पर क्लिक करें.
    • खोज के नतीजे फ़िल्टर करने के लिए, खोज बॉक्स के नीचे दिए गए ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
आपको खोज के नतीजे, लाल मिनी-पिन या लाल बिंदुओं के तौर पर दिखेंगे. इनमें मिनी-पिन सबसे अच्छे नतीजे दिखाती हैं. स्क्वेयर पिन, विज्ञापन होती हैं. मिनी-पिन के बारे में ज़्यादा जानें.

पूरा मैप देखना

पूरा मैप देखने और साइड पैनल को छिपाने के लिए, पैनल के दाईं ओर जाकर, ऐरो पार्श्व पैनल संक्षिप्त करें पर क्लिक करें.

Google Maps पर खोज के नतीजे फ़िल्टर करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. कोई कारोबार, रेस्टोरेंट या जगह खोजें.
  3. कोई फ़िल्टर चुनें:
  • कीमत: रेस्टोरेंट में मिलने वाले खाने पर होने वाले खर्च के हिसाब से खोजें.
  • खुले होने का समय: उन जगहों की जानकारी पाएं जो फ़िलहाल कारोबार के लिए खुली हैं.
  • होटल की जानकारी: चेक इन की तारीखें और स्टार रेटिंग देखें.

हाल ही में खोजी गई जगहों की जानकारी देखना

"हाल ही में खोजी गई जगहें" टैब में हाल ही में खोजी गई जगहों की जानकारी को फिर से देखने और सेव करने का विकल्प मिलता है. यहां से इन जगहों की जानकारी को शेयर भी किया जा सकता है.

हाल ही में खोजी गई जगहों की जानकारी को फिर से देखने के लिए:

  1. कंप्यूटर पर Google Maps में जाएं.
  2. बाईं ओर मौजूद, हाल ही में खोजी गई जगहें पर क्लिक करें.
    • अहम जानकारी: Maps, "हाल ही में खोजी गई जगहें" टैब में सबसे ऊपर, खोजी गई जगहों का ग्रुप बना देता है.

हाल ही में खोजी गई जगहों की जानकारी को सेव की गई सूचियों में सेव करने के लिए:

  1. बाईं ओर मौजूद, हाल ही में खोजी गई जगहें पर क्लिक करें.
  2. खोजी गई उन जगहों को चुनें जिनकी जानकारी आपको सेव करनी है.
  3. सबसे नीचे मौजूद, सेव करें जगह सेव करना पर क्लिक करें.
    • किसी मौजूदा सूची में जानकारी सेव करने के लिए, अपनी पसंद की सूची पर क्लिक करें.
    • किसी नई सूची में जानकारी सेव करने के लिए, नई सूची पर क्लिक करें.

हाल ही में खोजी गई जगहों की जानकारी शेयर करने के लिए:

  1. बाईं ओर मौजूद, हाल ही में खोजी गई जगहें पर क्लिक करें.
  2. खोजी गई उन जगहों को चुनें जिनकी जानकारी आपको शेयर करनी है.
  3. खोजी गई जगहों की जानकारी को अपने कंप्यूटर के क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए, सबसे नीचे मौजूद, शेयर करें पर क्लिक करें.
  4. खोजी गई जगहों की जानकारी को ईमेल या दस्तावेज़ में चिपकाकर सेव किया जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • साइड बार को बंद करने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करें इसके बादसाइड बार दिखाएं को बंद करें.
  • हाल ही में की गई किसी खोज को मिटाने के लिए, इमेज पर कर्सर घुमाएं और मिटाएं बंद करें पर क्लिक करें.

जगहों की खोज से जुड़े सुझाव खोजना

  1. कंप्यूटर पर Google Maps खोलें.
  2. खोज बॉक्स में, कोई खोज क्वेरी डालें, जैसे कि रेस्टोरेंट.
    • खोज बॉक्स के नीचे, आपके हिसाब से खोज के नतीजे दिख सकते हैं.
  3. आपको जो जगह मैप पर देखनी है उसे चुनें और उसके बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं.
खोज से जुड़े सुझाव मिटाना

कंप्यूटर पर:

  1. खोज बॉक्स पर क्लिक करें.
  2. खोज से जुड़े सुझाव पर कर्सर घुमाएं.
  3. मिटाएं पर क्लिक करें.

Android पर:

  1. खोज बॉक्स पर टैप करें.
  2. खोज से जुड़े सुझाव को दबाकर रखें.
  3. मिटाएं पर टैप करें.

iPhone और iPad पर:

  1. खोज बॉक्स पर टैप करें.
  2. खोज से जुड़े सुझाव को बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.

सलाह: 'मेरी गतिविधि' से अपना सारा डेटा और गतिविधि मैनेज करें.

जानकारी:

  • खोज के नतीजों में ऐसी जगहें शामिल होती हैं जिन्हें आपने पहले खोजा है. अगर साइन इन रहते हुए भी आपको पसंद के मुताबिक खोज के नतीजे नहीं दिखते हैं, तो वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू करें.
  • खोज से जुड़े सुझावों के लिए, स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद कैटगरी बटन का इस्तेमाल करें.
  • सही विकल्प दिखाने के लिए, आपके परिवहन के साधन के आधार पर कैटगरी बटन बदल जाते हैं. उदाहरण के लिए, ड्राइविंग करते समय आपको "पेट्रोल," "ईवी चार्जिंग," और "होटल" जैसे विकल्प दिखेंगे.

Google Maps पर खोजने के लिए सलाह

उदाहरण के लिए:

  • खास कारोबार: Starbucks.
  • जगहें किस तरह की हैं: सेंट्रल पार्क के आस-पास कॉफ़ी की दुकान.
  • शहर और राज्य के नाम का इस्तेमाल करके सटीक नतीजे पाएं: मुंबई, महाराष्ट्र में किराने की दुकान.
  • पिन कोड का इस्तेमाल करके सटीक नतीजे पाएं: 400001 में पेट्रोल पंप.
  • कोई चौराहा खोजें: पटेल चौक.
  • पता, शहर, राज्य, देश या हवाई अड्डा: 302 उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर, राजस्थान, भारत, जोधपुर हवाई अड्डा या माउंट एवरेस्ट, नेपाल.
  • अक्षांश और देशांतर निर्देशांक: 26.281061, 73.047691.
  • दोस्त और अन्य संपर्क (इसे खोजने के लिए आपको साइन इन करना होगा): जितेन्द्र कुमार.
  • आपके G Suite की संपर्क सूची में अन्य लोगों के नाम.

किसी जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी पाना

किसी जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं:

  • मैप पर एक मिनी-पिन चुनें.
  • मैप पर एक पिन लगाएं.
  • कोई खास जगह खोजें.

आपको उस जगह से जुड़ी जानकारी मिल सकती है, जैसे कि पता, कारोबार के खुले होने का समय, फ़ोन नंबर, वेबसाइट, और रेटिंग या समीक्षाएं.

सलाह: किसी जगह की वेबसाइट खोजने के लिए, आपके iPhone 6s और इसके बाद के डिवाइसों पर, 3D टच सुविधा का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. साथ ही, इस सुविधा की मदद से किसी जगह की जानकारी को सेव किया जा सकता है, शेयर किया जा सकता है, और निर्देश भी पाए जा सकते हैं. 3D टच की सुविधा चालू करने के लिए, सेटिंग ऐप्लिकेशन इसके बाद सामान्य सेटिंगइसके बाद सुलभता इसके बाद 3D टच पर जाएं. इसके बाद, Google Maps खोलें और किसी जगह के नाम को दबाकर रखें.

 

Google Maps पर स्थानीय खोज के नतीजे कैसे दिखते हैं

मैप पर सामान्य जगहें

स्थानीय नतीजे उन लोगों को दिखते हैं जो अपनी मौजूदा जगह के आस-पास के कारोबार और जगहें खोजते हैं. उन्हें पूरे Maps और Search पर मौजूद अलग-अलग जगहें दिखाई जाती हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आपने मोबाइल डिवाइस से "इंडियन रेस्टोरेंट" खोजा हो तो आपको आस-पास के नतीजे मिलेंगे. Google, आपको आस-पास के ऐसे रेस्टोरेंट दिखाता है जहां शायद आप जाना चाहें.

मुख्य तौर पर काम की जानकारी, दूरी, और लोकप्रियता जैसी कई बातें हैं जो स्थानीय खोज के नतीजों पर असर डालती हैं. इन सभी बातों का ध्यान इसलिए रखा जाता है, ताकि आपको खोज के सबसे सटीक नतीजे मिलें. 

उदाहरण के लिए, अगर आपको किसी कारोबार से जुड़ी किसी जानकारी को खोजना है और वह कारोबार आपकी मौजूदा जगह से दूर है, तो Google का एल्गोरिदम उस कारोबार को आपके खोज के नतीजों में ऊपर दिखा सकता है.

Google में स्थानीय खोज के नतीजों के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह: अन्य कंपनियों से होने वाले पेमेंट से, Google Maps में खोज के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ता. Google Maps में, जिस कॉन्टेंट के लिए पैसे चुकाए गए हैं उस पर लेबल लगा होता है.

आपके लिए काम की जगहें

Google Maps पर, अपनी पसंद के मुताबिक खोज के नतीजे देखे जा सकते हैं.

यह जानकारी कहां से मिलती है, इसके कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:

Google Maps में

आपकी पसंद की जगहों की जानकारी यहां से ली जाती है:

अगर आपको Google Maps में खोज से जुड़े सुझाव नहीं देखना है, तो अपनी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि बंद करें.

Google के दूसरे प्रॉडक्ट

आपकी पसंद की जगहों की जानकारी यहां से ली जाती है:

  • कस्टम मैप, अगर वे आपके My Maps में मौजूद हैं.
  • Google Contacts में जोड़ी गई जगहें और लोग, जैसे कि Pizza Hut.

अगर आपको Google Maps में खोज से जुड़े सुझाव नहीं देखने हैं, तो Google के अन्य प्रॉडक्ट में सेटिंग अपडेट करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17596856698766164327
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false