सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

Google Maps में फ़ोटो या वीडियो जोड़ना, मिटाना या शेयर करना

अपनी पसंदीदा फ़ोटो और 30 सेकंड तक के वीडियो शेयर करने के लिए, उन्हें Google Maps में जोड़ें. इससे Google Maps को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. आपके पास फ़ोटो और वीडियो को किसी भी समय जोड़ने या हटाने का विकल्प है. पतों या निर्देशांकों के साथ फ़ोटो और वीडियो नहीं जोड़े जा सकते.

जब आप फ़ोटो पोस्ट करते हैं, तो अन्य लोगों को यह जानकारी भी दिख सकती है:

  • आपके मेरे बारे में पेज पर दिखने वाला आपका नाम
  • आपने Google Maps पर जो दूसरी फ़ोटो जोड़ी हैं
  • आपने Google Maps पर जो समीक्षाएं लिखी हैं
  • आपकी फ़ोटो और वीडियो पर मौजूद जगह की जानकारी

ज़रूरी जानकारी: अगर आप लोकल गाइड हैं, तो आपको Google Maps पर फ़ोटो और वीडियो जोड़ने पर पॉइंट मिल सकते हैं. अच्छी क्वालिटी की समीक्षाएं और फ़ोटो जोड़ने का तरीका जानें.

Google Maps में फ़ोटो या वीडियो जोड़ना

कारोबार या पार्क जैसी पसंदीदा जगहों की फ़ोटो और वीडियो जोड़े जा सकते हैं. इन जगहों पर फ़ोटो या वीडियो नहीं जोड़े जा सकते:

  • पते
  • निर्देशांक
  • निजी आवास
  • भौगोलिक इलाके

जगहों के लिए फ़ोटो अपडेट करने के बारे में ज़्यादा जानकारी

ध्यान दें: गलत इस्तेमाल की कोशिशों से बचने के लिए, कुछ खास जगहों पर कुछ समय के लिए पोस्ट करने पर पाबंदी लगा दी गई है. पोस्ट करने से जुड़ी पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानें.

"योगदान दें" टैब से फ़ोटो या वीडियो जोड़ना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. टैप करें योगदान योगदान.
  3. "योगदान दें" टैब में, फ़ोटो जोड़ें पर टैप करें.
    • फ़ोटो या वीडियो पोस्ट करने के लिए: फ़ोटो या वीडियो पर टैप करें.
    • किसी फ़ोटो या वीडियो की जगह की जानकारी में बदलाव करने के लिए: जगह के नाम पर टैप करें और दूसरी जगह चुनें.
  4. पोस्ट करें पर टैप करें.

सलाह: Google Maps में फ़ोटो या वीडियो जोड़ने के सुझाव पाने के लिए, पक्का करें कि आपने Google Photos ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया हो. साथ ही, उसमें अपने-आप बैक अप और सिंक के साथ-साथ जगह की जानकारी के इतिहास की सुविधा चालू हो. किसी सुझाव को हटाने के लिए, साफ़ करें पर टैप करें.

किसी जगह के पेज पर फ़ोटो या वीडियो जोड़ना

  1. अपने Android डिवाइस पर Google Maps Maps खोलें.
  2. किसी जगह के पेज पर जाने के लिए, कोई एक विकल्प चुनें:
    • खोज फ़ील्ड में जगह का नाम डालें.
    • मैप पर, उस जगह के नाम पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
  4. सबसे नीचे मौजूद मेन्यू बार से, बाईं ओर खींचें.
  5. Photos पर टैप करें इसके बाद कोई फ़ोटो जोड़ें.
  6. चुनें कि फ़ोटो या वीडियो कैसे जोड़ना है:
    • अपनी गैलरी से कोई फ़ोटो या वीडियो चुनने के लिए, फ़ोल्डर पर टैप करें.
    • नई फ़ोटो या वीडियो बनाने के लिए, कैमरा पर टैप करें.

Google Photos या Gallery ऐप्लिकेशन से फ़ोटो या वीडियो जोड़ना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos या Gallery ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस फ़ोटो या वीडियो पर टैप करें जिसे जोड़ना है.
  3. सबसे नीचे, शेयर करें इसके बाद पर टैप करें Maps में जोड़ें
  4. सबसे ऊपर, कोई जगह चुनें पर टैप करें.
  5. चुनें कि फ़ोटो कहां ली गई थी.
  6. ऊपर दाईं ओर, पोस्ट करें पर टैप करें.

Google Maps पर अपनी फ़ोटो या वीडियो ढूंढना

आपने Google Maps पर क्या शेयर किया है, यह ढूंढने के लिए:

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान योगदान इसके बाद योगदान देखें पर टैप करें.

Google Maps ऐप्लिकेशन से फ़ोटो या वीडियो मिटाना

आप जो फ़ोटो Google Maps से मिटा देते हैं वे Google Search से भी अपने-आप मिट जाती हैं:

किसी फ़ोटो या वीडियो को मिटाने के लिए:

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान योगदान इसके बाद योगदान देखें पर टैप करें.
  3. वह फ़ोटो या वीडियो चुनें जिसे मिटाना है.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, हटाएं निकालें उसके बाद मिटाएं पर टैप करें.

Google Maps से मिटाई गई फ़ोटो या वीडियो, यहां से अपने-आप नहीं मिटते:

Business Profile में फ़ोटो या वीडियो जोड़ना या मिटाना

अगर आप किसी कारोबार के मालिक हैं और आपके कारोबार की पुष्टि हो चुकी है, तो अपने कारोबार की फ़ोटो जोड़ने या फ़ोटो मिटाने का तरीका जानें.

फ़ोटो या वीडियो को 'काम का है' या 'काम का नहीं है' के तौर पर मार्क करना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. कोई जगह खोजें या मैप में किसी जगह पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर, फ़ोटो पर टैप करें.
  5. इनमें से चुनें:
    • किसी फ़ोटो या वीडियो को 'काम का है' के तौर पर मार्क करने के लिए, काम का है पर टैप करें. जिसने फ़ोटो या वीडियो अपलोड किया है उसे इसकी सूचना दी जा सकती है. हालांकि, आपका नाम और जानकारी शेयर नहीं की जाएगी. फ़ोटो या वीडियो 'काम का है' के पक्ष में मिले वोट की कुल संख्या शेयर नहीं की जाती.
    • किसी फ़ोटो या वीडियो को 'काम का नहीं है' के तौर पर मार्क करने के लिए, काम का नहीं है पर टैप करें. जिसने फ़ोटो या वीडियो अपलोड किया है उसे इसकी सूचना नहीं दी जाती है. साथ ही, फ़ोटो या वीडियो 'काम का नहीं है' के पक्ष में मिले वोट की कुल संख्या शेयर नहीं की जाती है.
सलाह:
  • अपना वोट हटाने के लिए, आइकॉन पर फिर से टैप करें.
  • अगर फ़ोटो या वीडियो गैर-कानूनी है या Google की नीति का उल्लंघन करता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है.

 वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. प्रोफ़ाइल आइकॉन अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग Settings इसके बाद वीडियो की सेटिंग पर टैप करें.
  2. वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, टॉगल पर टैप करें.

Google Maps पर फ़ोटो या वीडियो की शिकायत करना

अहम जानकारी: नीति का उल्लंघन करने वालों को Google Maps से दूर रखने के लिए, हम उपयोगकर्ता के कॉन्टेंट को मॉडरेट करते हैं. हमें मिलने वाले किसी भी उल्लंघन की समीक्षा की जाती है और उसे हटाया जाता है. Google Maps की यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर Google Maps में कुछ भी आपत्तिजनक या गलत दिखे, तो हमें बताएं.

  1. कोई जगह खोजें या मैप में किसी जगह पर टैप करें.
  2. स्क्रोल करके फ़ोटो सेक्शन पर जाएं. इसके बाद, वह फ़ोटो या वीडियो चुनें जिसकी शिकायत करनी है.
  3. ऊपर दाईं ओर, शिकायत करें रिपोर्ट करें पर टैप करें.
  4. शिकायत की वजह चुनें या लिखें.

Maps पर उपयोगकर्ताओं के योगदान से जुड़ी कॉन्टेंट की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: अगर आप कारोबार के मालिक हैं, तो आपके पास फ़ोटो हटाने का अनुरोध करने का विकल्प है. फ़ोटो मिटाने के अनुरोधों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16265004807029155157
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false