अपनी पसंदीदा फ़ोटो और 30 सेकंड तक के वीडियो शेयर करने के लिए, उन्हें Google Maps में जोड़ें. इससे Google Maps को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. आपके पास फ़ोटो और वीडियो को किसी भी समय जोड़ने या हटाने का विकल्प है. पतों या निर्देशांकों के साथ फ़ोटो और वीडियो नहीं जोड़े जा सकते.
जब आप फ़ोटो पोस्ट करते हैं, तो अन्य लोगों को यह जानकारी भी दिख सकती है:
- आपके मेरे बारे में पेज पर दिखने वाला आपका नाम
- आपने Google Maps पर जो दूसरी फ़ोटो जोड़ी हैं
- आपने Google Maps पर जो समीक्षाएं लिखी हैं
- आपकी फ़ोटो और वीडियो पर मौजूद जगह की जानकारी
ज़रूरी जानकारी: अगर आप लोकल गाइड हैं, तो आपको Google Maps पर फ़ोटो और वीडियो जोड़ने पर पॉइंट मिल सकते हैं. अच्छी क्वालिटी की समीक्षाएं और फ़ोटो जोड़ने का तरीका जानें.
Google Maps में फ़ोटो या वीडियो जोड़ना
कारोबार या पार्क जैसी पसंदीदा जगहों की फ़ोटो और वीडियो जोड़े जा सकते हैं. इन जगहों पर फ़ोटो या वीडियो नहीं जोड़े जा सकते:
- पते
- निर्देशांक
- निजी आवास
- भौगोलिक इलाके
जगहों से जुड़े फ़ोटो अपडेट को पोस्ट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: आपत्तिजनक और नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट पोस्ट करने से रोकने के लिए, कुछ लोकप्रिय जगहों से जुड़े पोस्ट करने पर पाबंदी लगाई जा सकती है. पोस्ट करने से जुड़ी पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानें.
"योगदान दें" टैब से फ़ोटो या वीडियो जोड़ना
- iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- योगदान दें फ़ोटो जोड़ें पर टैप करें.
- फ़ोटो या वीडियो पोस्ट करने के लिए: फ़ोटो या वीडियो पर टैप करें.
- किसी फ़ोटो या वीडियो की जगह की जानकारी में बदलाव करने के लिए: जगह के नाम पर टैप करें और दूसरी जगह चुनें.
- पोस्ट करें पर टैप करें.
किसी जगह के पेज पर फ़ोटो या वीडियो जोड़ना
- iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- कोई जगह खोजें या मैप में किसी जगह पर टैप करें.
- ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
- फ़ोटो फ़ोटो जोड़ें पर टैप करें.
- चुनें कि फ़ोटो या वीडियो कैसे जोड़ना है:
- अपनी गैलरी से फ़ोटो या वीडियो चुनें: एक से ज़्यादा फ़ोटो या वीडियो भी चुने जा सकते हैं.
- नई फ़ोटो लें या वीडियो बनाएं: कैमरा पर टैप करें. इसके बाद, शटर पर टैप करें.
"एक्सप्लोर करें" टैब से फ़ोटो या वीडियो जोड़ना
- अपने iPhone या iPad पर, Google Maps खोलें.
- सबसे नीचे एक्सप्लोर करें पोस्ट जोड़ें पर टैप करें.
'एक्सप्लोर करें' टैब के बारे में ज़्यादा जानें.
Google Photos या Gallery ऐप्लिकेशन से फ़ोटो या वीडियो जोड़ना
- iPhone या iPad पर, Gallery ऐप्लिकेशन या Google Photos खोलें.
- कोई फ़ोटो या वीडियो चुनें.
- शेयर करें Google Maps पर पोस्ट करें पर टैप करें.
- अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो ज़्यादा Google Maps पर पोस्ट करें हो गया पर टैप करें.
- चुनें कि कहां पोस्ट करना है:
- अगर यह पता है कि आपका फ़ोटो या वीडियो किस जगह का है, तो Google Maps में आपके पास जगह चुनने की सुविधा है.
- अगर नहीं, तो किसी पते या जगह को खोजने के लिए, कोई जगह चुनें पर टैप करें.
- पोस्ट करें पर टैप करें.
Google Photos
आपके Google Maps पर अपलोड की गई फ़ोटो, Google Photos पर अपलोड की गई फ़ोटो से अलग होती हैं. Google Maps पर अपनी फ़ोटो शेयर करें, ताकि इनकी गिनती आपके लोकल गाइड लेवल के लिए की जा सके. अगर आपने मोबाइल डिवाइस पर, अपने-आप बैक अप लेने की सुविधा चालू की हुई है, तो Google Maps पर जोड़ी गई आपकी फ़ोटो का Google Photos पर बैक अप लिया जा सकता है.
Google Maps पर अपनी फ़ोटो या वीडियो ढूंढना
Google Maps पर आपने जो फ़ोटो शेयर की हैं उन्हें ढूंढने के लिए:
- iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- योगदान दें योगदान देखें पर टैप करें.
Google Maps ऐप्लिकेशन से फ़ोटो या वीडियो मिटाना
Google Maps से मिटाई गई फ़ोटो या वीडियो, Google Search से भी अपने-आप हट जाते हैं.
किसी फ़ोटो या वीडियो को मिटाने के लिए:
- iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- योगदान दें योगदान देखें पर टैप करें.
- वह फ़ोटो या वीडियो चुनें जिसे मिटाना है.
- ज़्यादा यह फ़ोटो मिटाएं पर टैप करें.
Google Maps से मिटाई गई फ़ोटो या वीडियो, यहां से अपने-आप नहीं हटते:
- आपके फ़ोन या iPad की गैलरी से
- Google Photos से, अगर आपने अपने-आप बैकअप और सिंक करने की सुविधा चालू रखी है
- Google Drive से, अगर आपने सिंक करने की सुविधा चालू रखी है
Business Profile में फ़ोटो या वीडियो जोड़ना या मिटाना
अगर आप किसी कारोबार के मालिक हैं और आपके कारोबार की पुष्टि हो चुकी है, तो अपने कारोबार की फ़ोटो जोड़ने या फ़ोटो मिटाने का तरीका जानें.
इमोजी का इस्तेमाल करके, किसी समीक्षा पर प्रतिक्रिया देना
- iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- जगह सर्च करें या मैप में उस जगह पर टैप करें.
- सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
- सबसे ऊपर, फ़ोटो या वीडियो पर टैप करें.
- किसी फ़ोटो या वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए, दिल के निशान पर टैप करें.
- नीचे दिए गए पांच इमोजी में से किसी एक को चुनकर भी प्रतिक्रिया दी जा सकती है. इसके लिए, पसंद की इमोजी को दबाकर रखें.
- प्यार
- काम की है
- शानदार
- लज़ीज़
- ज़बरदस्त
- नीचे दिए गए पांच इमोजी में से किसी एक को चुनकर भी प्रतिक्रिया दी जा सकती है. इसके लिए, पसंद की इमोजी को दबाकर रखें.
अहम जानकारी:
- कोई भी व्यक्ति आपके कॉन्टेंट पर प्रतिक्रिया दे सकता है. वह आपको फ़ॉलो करता है या नहीं, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.
- अपनी प्रतिक्रिया हटाने के लिए, आइकॉन पर फिर से टैप करें.
- अगर फ़ोटो या वीडियो गैर-कानूनी है या Google की नीति का उल्लंघन करता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है.
- कॉन्टेंट अपलोड करने वाले व्यक्ति को इसकी सूचना दी जाएगी. हालांकि, आपका नाम और जानकारी शेयर नहीं की जाएगी.
वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को चालू या बंद करना
- प्रोफ़ाइल आइकॉन सेटिंग वीडियो की सेटिंग पर टैप करें.
- वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, टॉगल पर टैप करें.
Google Maps पर फ़ोटो या वीडियो की शिकायत करना
अहम जानकारी: नीति का उल्लंघन करने वालों को Google Maps से दूर रखने के लिए, हम उपयोगकर्ता के कॉन्टेंट पर नज़र रखते हैं. कोई भी उल्लंघन मिलने पर उसकी समीक्षा की जाती है और उसे हटाया जाता है. Google Maps की यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर Google Maps में कुछ भी आपत्तिजनक या गलत दिखे, तो हमें बताएं.
- कोई जगह खोजें या मैप में किसी जगह पर टैप करें.
- स्क्रोल करके फ़ोटो सेक्शन पर जाएं. इसके बाद, वह फ़ोटो या वीडियो चुनें जिसकी शिकायत करनी है.
- ज़्यादा इस फ़ोटो की शिकायत करें पर टैप करें.
- शिकायत की वजह चुनें.
Maps पर उपयोगकर्ताओं के योगदान से जुड़ी कॉन्टेंट की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: अगर आप किसी कारोबार के मालिक हैं, तो आपके पास फ़ोटो हटाने का अनुरोध करने का विकल्प है. फ़ोटो हटाने के अनुरोधों के बारे में ज़्यादा जानें.