फ़ीड अपलोड करना

फ़ीड बनाने और रजिस्टर करने के बाद, अपना डेटा अपलोड करने के लिए इसका इस्तेमाल करें.

इस लेख में फ़ीड अपलोड करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है. यह भी बताया गया है कि हर तरीके का इस्तेमाल करके, फ़ीड कैसे अपलोड किए जा सकते हैं.

शुरू करने से पहले

डेटा अपलोड करने के विकल्प

अगर आपने Manufacturer Center का इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया है, तो सीधे डेटा अपलोड करके इसका इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है.

ध्यान दें: अगर कंप्रेस की गई फ़ाइल सबमिट की जा रही है, तो यह चार जीबी से छोटी होनी चाहिए. अगर यह चार जीबी से बड़ी है, तो अपलोड करने से पहले इसकी छोटी-छोटी फ़ाइलें बना लें.

Manufacturer Center पर अपना डेटा फ़ीड अपलोड करने के लिए आपके पास कई विकल्प होते हैं. कोई डेटा फ़ीड अपलोड करने के बाद, एक शेड्यूल बनाया जा सकता है, ताकि फ़ीड अपने-आप अपडेट होता रहे.

डेटा को सीधे तौर पर अपलोड करना (चार जीबी से छोटी फ़ाइलें)

  1. अपने Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. पेज मेन्यू में जाकर, प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. रजिस्टर की गई फ़ाइलों की सूची में, अपने फ़ीड पर जाएं. "नाम" कॉलम में जाकर, उस फ़ाइल से जुड़े फ़ीड के नाम पर क्लिक करें जिसे आपको सबमिट करना है.
  4. लोड होने वाले पेज पर, तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें. आपको यह आइकॉन "प्रोसेस जारी है" सेक्शन में दिखेगा.
  5. ड्रॉपडाउन मेन्यू से इनपुट फ़ाइल अपलोड करें को चुनें.
  6. अपनी फ़ीड फ़ाइल को खींचें और छोड़ें या उसे चुनें.
  7. (ज़रूरी नहीं) अगर आपको डेटा शामिल करने से पहले अपने फ़ीड की जांच करनी है, तो जांच के तौर पर अपलोड करें को चुनें.
  8. अपलोड करें पर क्लिक करें.

आपकी फ़ाइल के आकार और आपके इंटरनेट कनेक्शन की रफ़्तार के हिसाब से इसमें कुछ समय लग सकता है. फ़ीड के 'प्रोसेस जारी है' सेक्शन में जाकर किसी भी फ़ीड की स्थिति देखी जा सकती है. फ़ीड प्रोसेस होने के करीब 30 मिनट के बाद, 'प्रॉडक्ट' में मौजूद 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज पर आपके पूरे प्रॉडक्ट कैटलॉग की स्थिति देखी जा सकती है.

एसएफ़टीपी अपलोड करना (चार जीबी से छोटी फ़ाइलें)

एसएफ़टीपी का मतलब है, एसएसएच फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एफ़टीपी). इसका इस्तेमाल करके, ज़्यादा प्रॉडक्ट डेटा को सुरक्षित तरीके से सबमिट किया जा सकता है. एसएफ़टीपी के बारे में ज़्यादा जानें

GCS (जीसीएस) के ज़रिए फ़ाइलें अपलोड करना

Google Cloud Storage (GCS), क्लाउड-आधारित एक स्टोरेज सेवा है. इसके ज़रिए, Google के इंफ़्रास्ट्रक्चर पर अपना डेटा सेव और ऐक्सेस किया जा सकता है. Google Cloud Storage के ज़रिए फ़ीड सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया (चार जीबी से छोटी फ़ाइलें)

'फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया' जैसे इनपुट के तरीके की मदद से, अपनी वेबसाइट पर होस्ट किए जा रहे डेटा फ़ीड के लिए, अपलोड करने का शेड्यूल बनाया जा सकता है. आप जो शेड्यूल बनाएंगे, Google पूरी कोशिश करेगा कि आपके सर्वर या वेबसाइट से उसे उसी शेड्यूल के मुताबिक डाउनलोड करे और आपके खाते में उसी के मुताबिक अपलोड करे. शेड्यूल करने और सर्वर या वेबसाइट के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें

Manufacturer Center API (बेहतर)

Manufacturer Center API के ज़रिए, ऐप्लिकेशन सीधे Manufacturer Center प्लैटफ़ॉर्म से इंटरैक्ट कर सकते हैं. इस तरह, Manufacturer Center के बड़े या जटिल खातों को मैनेज करना काफ़ी आसान हो जाता है. Manufacturer Center API को Manufacturer Center में, प्रॉडक्ट डेटा के लिए इनपुट सोर्स के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह, जैसे ही आपका डेटा आपकी वेबसाइट पर अपडेट होगा, वैसे ही Google के प्लैटफ़ॉर्म पर भी अपडेट हो जाएगा. Manufacturer Center API का इस्तेमाल शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4106076120746731667
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false