Beginner's guide

Manufacturer Center में फ़ीड सबमिट करना

फ़ीड बनाने के बाद, इसे Manufacturer Center में सबमिट किया जा सकता है.

निर्देश

  1. अपने Manufacturer Center में, नेविगेशन पैनल में जाकर प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  2. “प्राइमरी फ़ीड” में प्लस आइकॉन पर क्लिक करें. उस भाषा से जुड़े डेटा और देश के बारे में जानकारी दें जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं.
  3. अपने फ़ीड के लिए कोई नाम चुनें और डेटा अपलोड करने के लिए इनपुट का तरीका बताएं:
    • फ़ीड पाना शेड्यूल करना: Google आपकी साइट से फ़ाइल डाउनलोड करेगा.
    • Google Sheets: अपने प्रॉडक्ट डेटा के साथ Google की स्प्रेडशीट को रजिस्टर और अपलोड करें.
    • अपलोड करना: आपके पास मैन्युअल अपलोड, Google Cloud Storage या एसएफ़टीपी की मदद से Manufacturer Center में फ़ाइल अपलोड करने का विकल्प है.
    • Manufacturer Center एपीआई: Manufacturer Center में कंप्यूटर प्रोग्राम की मदद से कोई फ़ीड सबमिट करने के लिए, एपीआई का इस्तेमाल करें.

प्रॉडक्ट को जोड़ने या हटाने के लिए, आपको प्राइमरी फ़ीड को फिर से सबमिट करना होगा. फ़ीड को अपडेट करने के लिए, बाद में अन्य या पूरक डेटा दिया जा सकता है. आपके पास, किसी तीसरे पक्ष के डेटा पार्टनर के साथ मिलकर काम करने का विकल्प भी है. इससे, वह आपकी तरफ़ से प्रॉडक्ट की जानकारी को मैनेज और अलग-अलग जगहाें पर उसे सबमिट कर पाएगा.

इसके अलावा, अगर आपके पास बहुत कम प्रॉडक्ट हैं, तो सीधे Google Manufacturer Center में अलग-अलग प्रॉडक्ट की जानकारी डाली जा सकती है या इसमें बदलाव किया जा सकता है. प्रॉडक्ट की जानकारी को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9881041436082574966
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false