Beginner's guide

Manufacturer Center के लिए साइन अप करना

Google को अपने प्रॉडक्ट के मैन्युफ़ैक्चरर की जानकारी देने के लिए, आपको एक Manufacturer Center खाते की ज़रूरत होगी. Manufacturer Center खाते, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले देशों में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के ब्रैंड मैन्युफ़ैक्चरर और ब्रैंड के मालिकों के लिए सही होते हैं. Manufacturer Center में साइन अप करने का मतलब है कि व्यापारी/कंपनी/कारोबारी खुद के प्रॉडक्ट या सामान बनाता है. इसके अलावा, यह भी हो सकता है कि उसके पास दूसरी मैन्युफ़ैक्चरिंग कंपनियों के ब्रैंड का मालिकाना हक हो.

खाते को मंज़ूरी मिलने के बाद, आपको अपनी कंपनी और ब्रैंड के प्रॉडक्ट की जानकारी को मैनेज करने की सुविधा मिल जाती है.

शुरू करने से पहले ध्यान में रखने वाली बातें

Merchant Center में साइन अप करने के लिए, आपको एक Google खाते की ज़रूरत होगी. जैसे, Gmail खाता. Google खाता न होने पर, accounts.google.com पर जाकर “खाता बनाएं” को चुनें. ध्यान रखें कि Google खाते का ईमेल, Manufacturer Center के लिए साइन अप करते समय दिए गए, कारोबार के ईमेल से अलग हो सकता है.

Manufacturer Center खोलें

साइन अप करने पर क्या होगा

Manufacturer Center के लिए साइन अप करने की प्रोसेस को पूरा करने में, हम आपकी मदद करेंगे. साइन अप करने के बाद, हम आपके दिए गए ईमेल पते पर खाते की पुष्टि की स्थिति के बारे में अपडेट भेजेंगे. इसके अलावा, आपको Manufacturer Center खाते में भी पुष्टि की स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी.

साइन अप करने के दौरान हम आपसे यह जानकारी मांगते हैं:

  • आपके कारोबार की जानकारी. इसमें आपकी कंपनी का नाम, वेबसाइट का यूआरएल, और कारोबार का ईमेल पता शामिल है. हम कारोबार की जानकारी का इस्तेमाल, यह पुष्टि करने के लिए करते हैं कि आपके पास कारोबार की ओर से, प्रॉडक्ट या ब्रैंड को मैनेज करने का अधिकार है या नहीं. साथ ही, इसका इस्तेमाल हम आपके Manufacturer Center खाते को मंज़ूरी देने के लिए भी करते हैं.
  • आपके ब्रैंड की जानकारी. इसमें आपके ब्रैंड का नाम और किसी चुनिंदा ब्रैंड की वेबसाइट का यूआरएल शामिल है. यह यूआरएल सिर्फ़ तब दें, जब यह आपकी कंपनी के यूआरएल से अलग हो. साइन अप करने के बाद, ज़्यादा ब्रैंड जोड़े जा सकते हैं. हम ब्रैंड की जानकारी का इस्तेमाल करके, यह पुष्टि करते हैं कि आपके पास Manufacturer Center में इस ब्रैंड को मैनेज करने का अधिकार है या नहीं.
  • (ज़रूरी नहीं) आपके Merchant Center का आईडी. आपके पास शायद ऐसा Merchant Center खाता हो जिसमें किसी ऐसे ब्रैंड के प्रॉडक्ट बेचे जाते हों जिसका मालिकाना हक या लाइसेंस आपके पास हो. हमारा सुझाव है कि साइन अप करते समय इस खाते को अपने Manufacturer Center खाते से जोड़ें. इससे Merchant Center का प्रॉडक्ट डेटा, सीधे तौर पर आपके Manufacturer Center में सिंक हो जाता है. Merchant Center खाता न होने पर, इस चरण को छोड़ा जा सकता है. साइन अप करने के बाद, सीधे तौर पर Manufacturer Center में अपने प्रॉडक्ट की जानकारी डाली जा सकती है. प्रॉडक्ट डेटा को, Merchant Center खाते से Manufacturer Center खाते में सिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

निर्देश

  1. Manufacturer Center के साइन अप पेज पर जाएं.
  2. यह बताएं कि आपका कारोबार किस तरह का है. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • ब्रैंड का मालिक: आपके पास एक या इससे ज़्यादा ब्रैंड का मालिकाना हक है. यह भी हो सकता है कि प्रॉडक्ट को आप ही मैन्युफ़ैक्चर करते/करती हों.
    • ब्रैंड का लाइसेंस रखने वाले: आपके पास किसी दूसरी कंपनी के एक या इससे ज़्यादा ब्रैंड का लाइसेंस है. यह भी हो सकता है कि प्रॉडक्ट को आप ही मैन्युफ़ैक्चर करते/करती हों.
    • डेटा पार्टनर: आपके पास क्लाइंट की ओर से, किसी ब्रैंड के प्रॉडक्ट मैनेज करने का अधिकार है. डेटा पार्टनर के साथ काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
      ध्यान दें: अगर आपका कारोबार इनमें से किसी तरह का नहीं है, आप एक खुदरा दुकानदार या व्यापारी हैं या आपने इनमें से कोई नहीं वाले विकल्प को चुना है, तो हो सकता है कि Manufacturer Center आपके लिए सबसे सही विकल्प न हो. ऐसे में, हमारा सुझाव है कि Merchant Center का इस्तेमाल करें.
  3. अपने कारोबार की जानकारी डालें. कारोबार की जानकारी में ये चीज़ें शामिल हैं:
    • कारोबार का नाम, जैसे कि “Google”. आपके Manufacturer Center खाते के लिए भी हर जगह यही नाम इस्तेमाल होगा.
    • कारोबार की वेबसाइट का यूआरएल. यह आपके कारोबार के नाम और ईमेल पते से जुड़ी मान्य वेबसाइट होनी चाहिए.
    • कारोबार का ईमेल पता. ईमेल पते के लिए कंपनी का डोमेन होना ज़रूरी है (जैसे, your-email@company-domain.com). इस ईमेल पते पर पुष्टि करने का अनुरोध भी भेजा जाएगा. नए Manufacturer Center खाते में शामिल होने की प्रोसेस के दौरान, अनुरोध को इस ईमेल पते से मंज़ूरी मिलना ज़रूरी है.
    • आपकी कंपनी के मुख्यालय का पता या आपके कारोबार का रजिस्टर किया गया पता.
  4. अपने ब्रैंड की जानकारी डालें. ब्रैंड की जानकारी में ये चीज़ें शामिल हैं:
    • ब्रैंड का नाम, जैसे कि “Google Pixel”. आपके ब्रैंड और कारोबार का नाम एक जैसा हो सकता है.
    • ब्रैंड की वेबसाइट का यूआरएल. यह आपके कारोबार की वेबसाइट के यूआरएल से अलग हो सकता है.
      ध्यान दें: ब्रैंड का नाम डालते समय, ™, Inc., Corp. या Ltd. जैसी अतिरिक्त जानकारी न डालें. अगर आपके पास एक से ज़्यादा ब्रैंड हैं, तो Manufacturer Center खाते को मंज़ूरी मिलने के बाद ऐसी जानकारी दी जा सकती है. ब्रैंड की जानकारी को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  5. (ज़रूरी नहीं) Merchant Center का आईडी जोड़ें, ताकि खाते को Manufacturer Center से जोड़ा जा सके. इसमें वे सभी ब्रैंड शामिल करें जिनका मालिकाना हक या लाइसेंस आपके पास है. Merchant Center में हर पेज के सबसे ऊपर, Merchant Center का आईडी देखा जा सकता है. प्रॉडक्ट डेटा को, Merchant Center खाते से Manufacturer Center खाते में सिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
    अगर आपके पास Merchant Center खाता या ऐसे ब्रैंड वाला खाता नहीं है जिनका मालिकाना हक या लाइसेंस आपके पास है, तो यह चरण छोड़ दें. ऐसा तब भी किया जा सकता है, जब आपको अपने खातों के बीच प्रॉडक्ट की जानकारी सिंक नहीं करनी हो. साइन अप करने के बाद, सीधे तौर पर Manufacturer Center में प्रॉडक्ट की जानकारी जोड़ी जा सकेगी
  6. “Manufacturer Center की सेवा की शर्तें” पढ़ें और अपनी सहमति दें. इसके बाद, Manufacturer Center की सदस्यता लें को चुनें.

इसके बाद क्या होगा

  • Manufacturer Center खाते के लिए साइन अप करने का आपका अनुरोध, पुष्टि की प्रोसेस से गुज़रता है.
  • हम आपकी जानकारी की जांच यह पक्का करने के लिए करते हैं कि आप मैन्युफ़ैक्चरर हैं या ब्रैंड के मालिक हैं या आपके पास ब्रैंड का लाइसेंस है. हम यह भी पक्का करते हैं कि आपने Manufacturer Center की ज़रूरी शर्तों को पूरा किया हो. Manufacturer Center खाते को मंज़ूरी मिलने में दो कामकाजी दिन तक लग सकते हैं. इसके अलावा, ब्रैंड की जानकारी की पुष्टि करने में दो हफ़्ते लग सकते हैं.
  • आपके खाते की स्थिति की जानकारी ईमेल से दी जाएगी. इसके अलावा, Manufacturer Center में साइन अप करने की प्रोसेस के हर चरण से भी खाते की स्थिति का पता चल सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10459382625508718248
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false