कैसे ठीक करें: ऊर्जा दक्षता के बंद हो चुके एट्रिब्यूट का इस्तेमाल

ऊर्जा दक्षता के इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, 1 सितंबर, 2024 से नहीं किया जा सकेगा. सिर्फ़ सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

यह समस्या क्यों हो रही है

सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट की जगह, पहले ये लेगसी एट्रिब्यूट इस्तेमाल किए जाते थे: ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class], कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी [min_energy_efficiency_class], और ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी [max_energy_efficiency_class]. सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना ज़्यादा सुरक्षित है.

उदाहरण

अगर किसी प्रॉडक्ट को ऊर्जा दक्षता श्रेणी energy_efficiency_class=A के तौर पर मार्क किया गया है, तो वह 'इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है' टैब में दिखेगा.

इस समस्या को कैसे ठीक करें

ऊर्जा दक्षता के लेगसी एट्रिब्यूट को हटाने या सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने के लिए, प्रॉडक्ट डेटा अपडेट करें.

सीधे तौर पर Manufacturer Center में, हर प्रॉडक्ट की समस्या को एक-एक करके ठीक करना

Step 1Manufacturer Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.

Step 2टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिन पर इस समस्या का असर पड़ा है.

Step 3उस समस्या के टाइटल पर क्लिक करें जिसे ठीक करना है. इसके बाद, प्रॉडक्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें.

Step 4ऊर्जा दक्षता के सभी लेगसी एट्रिब्यूट हटाएं.

Step 5सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट की वैल्यू डालें.

Step 5सेव करें को चुनें.

इस समस्या को कई प्रॉडक्ट के लिए एक साथ ठीक करना

Step 1Manufacturer Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.

Step 2टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिन पर इस समस्या का असर पड़ा है.

Step 3खास तौर पर इस समस्या या सभी समस्याओं से प्रभावित प्रॉडक्ट की सूची .csv फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें आइकॉन Google Ads और Merchant Center के लिए डाउनलोड आइकॉन की तस्वीर को चुनें.

Step 4प्रॉडक्ट की डाउनलोड की गई लिस्ट को, अपलोड किए गए प्रॉडक्ट डेटा के साथ क्रॉस रेफ़रंस करें. साथ ही, यह पक्का करें कि ऊर्जा दक्षता के लेगसी एट्रिब्यूट, सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट से बदल दिए गए हों.

Step 5सही किए गए प्रॉडक्ट डेटा को Manufacturer Center में फिर से अपलोड करें. इसके लिए, चुना गया तरीका इस्तेमाल करें.

अगले चरण

सुझाए गए बदलाव करने के बाद, देख लें कि क्या आपने इस समस्या को ठीक कर दिया है. इसके लिए, "इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है" पेज पर जाकर देखें कि वहां यह समस्या अब भी दिख तो नहीं रही है.

ध्यान रखें: आपके किए हुए बदलाव को "इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है" पेज पर दिखने में कुछ समय लग सकता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10524455971224269038
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false