Google Sheets में अपने प्रॉडक्ट डेटा को सेट अप करना

इस लेख में, Google Sheets में प्रॉडक्ट डेटा बनाने और उसे अपलोड करने से जुड़े निर्देश दिए गए हैं. Manufacturer Center में टेंप्लेट की सुविधा होती है. इससे आपकाे प्रॉडक्ट डेटा बनाने में मदद मिलती है.

प्रॉडक्ट डेटा बनाने और अपलोड करने से पहले, आपको अपनी Google स्प्रेडशीट काे Manufacturer Center के साथ रजिस्टर करना होगा.

अपना डेटा जोड़ना

फ़ीड में डेटा डालने के लिए कई तरह की स्प्रेडशीट इस्तेमाल की जा सकती हैं. इसके लिए, यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें. Google Sheets में .xlsx फ़ाइल इंपोर्ट न करें और न ही खोलें. ऐसा करने से, डेटा को कोड में बदलने के दौरान समस्याएं हो सकती हैं.

अपना फ़ीड सबमिट करना

फ़ीड सबमिट करने के बाद, उसके प्रोसेस होने से जुड़ी संभावित गड़बड़ियों की जांच करने के लिए, आपको Manufacturer Center खाते में "प्रोसेस जारी है" टैब देखना चाहिए. गड़बड़ियों और चेतावनियों की पूरी लिस्ट देखने के लिए, "गड़बड़ी की जानकारी" पेज पर जाएं. साथ ही, अगर ज़रूरी हो, तो अपने फ़ीड की समस्या हल करें.

Google Sheets फ़ॉर्मैट के इस्तेमाल की ज़रूरी शर्तें

  • पहली शीट में, सबमिट किया जाने वाला प्रॉडक्ट डेटा होना चाहिए. इस पेज की पहली लाइन, हेडर होनी चाहिए. हेडर में, हर सेल के लिए एक एट्रिब्यूट होना चाहिए. एट्रिब्यूट के लिए, स्वीकार की जाने वाली वैल्यू ही डालें. ऐसा न करने पर, फ़ीड अपलोड करते समय गड़बड़ियां हो सकती हैं.
  • हर सेल को प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन का पालन करना चाहिए.
  • प्रॉडक्ट टाइप [product_type], प्रॉडक्ट हाइलाइट [product_highlight], और प्रॉडक्ट की जानकारी [product_detail] जैसे ग्रुप एट्रिब्यूट के लिए, कोलन से अलग किए गए सब-एट्रिब्यूट इस्तेमाल करें. अगर सब-एट्रिब्यूट को कोलन का इस्तेमाल करके अलग नहीं किया गया है, तो इसे बैकस्लैश के बाद कॉमा लगाकर सबमिट किया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, “\,“.
  • दोहराए जाने वाले एट्रिब्यूट, जैसे कि प्रॉडक्ट टाइप [product_type], प्रॉडक्ट हाइलाइट [product_highlight], और प्रॉडक्ट की जानकारी [product_detail] के लिए, हर वैल्यू को कॉमा से अलग करें. जैसे, "नीला, हरा, लाल" (जहां भी लागू हो). सिर्फ़ दोहराए जाने वाले एट्रिब्यूट के लिए: अगर कॉमा, एट्रिब्यूट की वैल्यू का हिस्सा है और इसका इस्तेमाल वैल्यू को अलग करने के लिए नहीं किया गया है, तो इसे बैकस्लैश के बाद कॉमा लगाकर सबमिट किया जाना चाहिए, जैसे कि “\,“.
  • दोहराए जाने वाले ग्रुप एट्रिब्यूट के लिए: अगर कॉमा और कोलन, दोनों का इस्तेमाल वैल्यू को अलग करने के लिए नहीं किया गया है, तो उनके आगे बैकस्लैश लगा होना चाहिए.
  • इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन देखें. ध्यान दें कि सिर्फ़ कुछ एट्रिब्यूट में एक से ज़्यादा वैल्यू डाली जा सकती हैं. उदाहरण के लिए, आईडी [id] या ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट के लिए सिर्फ़ एक वैल्यू दी जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8811051236133080991
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false