Manufacturer Center खाते को अस्वीकार किए जाने की वजहें

Manufacturer Center की मदद से, अपने प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा सटीक जानकारी अपलोड की जा सकती है. साथ ही, शॉपिंग विज्ञापनों और लिस्टिंग के साथ-साथ, Google की सभी सेवाओं पर अपनी खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है. Manufacturer Center के लिए साइन अप करने पर, आपके खाते की समीक्षा करके इस बात की पुष्टि की जाती है कि आप ब्रैंड के मालिक हैं. साथ ही, इस बात की पुष्टि भी की जाती है कि आपका खाता, हमारी नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है. खाते की पुष्टि करते समय कोई समस्या आने पर, आपको ईमेल से इसकी जानकारी दी जाएगी. इसमें, आपको यह बताया जाएगा कि आपके खाते को अस्वीकार क्यों किया गया. Manufacturer Center की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

अस्वीकार करने की वजहें

नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी न करने वाले Manufacturer Center खातों को अस्वीकार कर दिया जाता है. अस्वीकार किए जाने की आम वजहें यहां दी गई हैं:

  • आप मैन्युफ़ैक्चरर या ब्रैंड के मालिक नहीं हैं (या मैन्युफ़ैक्चरर या ब्रैंड के मालिक ने आपको Manufacturer Center पर अपना ब्रैंड मैनेज करने की अनुमति नहीं दी है). उदाहरण के लिए, अगर आप किसी ब्रैंड के प्रॉडक्ट बेचने वाले डिस्ट्रिब्यूटर या खुदरा दुकानदार हैं, लेकिन आप उस ब्रैंड के मालिक नहीं हैं, तो आपका खाता अस्वीकार कर दिया जाएगा.
  • आपके प्रॉडक्ट किसी ऐसे देश में बेचे जाते हैं जहां Google Shopping की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • आपने जिस वेबसाइट का यूआरएल दिया है वह नहीं मिला या यूआरएल डालने में कोई गलती हुई.
  • इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी कि Manufacturer Center में दी गई प्राइमरी कॉन्टैक्ट की जानकारी, कारोबार से जुड़ी है. Manufacturer Center के लिए, मार्केटिंग, एसईओ या डेटा पार्टनर, प्राइमरी कॉन्टैक्ट नहीं हो सकते.
  • आपकी कंपनी का पहले से ही Manufacturer Center खाता है.

खाता अस्वीकार होने की समस्याओं को ठीक करना

आपका खाता हमारी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं, इसकी जांच करके खाते के अस्वीकार होने की समस्या को ठीक किया जा सकता है:

  • पुष्टि करें कि आपका खाता Manufacturer Center की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है.
  • पक्का करें कि आप ब्रैंड के मालिक हैं. अगर आप किसी ब्रैंड के प्रॉडक्ट बेचने वाले खुदरा दुकानदार हैं, लेकिन ब्रैंड के मालिक नहीं हैं और आपको Google पर शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, बिक्री के मकसद से अपने प्रॉडक्ट दिखाने हैं, तो Merchant Center के लिए साइन अप करें. ध्यान रखें कि Merchant Center का इस्तेमाल करने के लिए, नीति से जुड़ी कुछ ज़रूरी शर्तें लागू होती हैं. ये शर्तें, Manufacturer Center की शर्तों से अलग हैं.
  • पक्का करें कि आपके प्रॉडक्ट उन देशों में बेचे जाते हैं जहां Google Shopping की सुविधा उपलब्ध है.
  • उस वेबसाइट का यूआरएल देखें जो आपने अपना खाता सेट अप करते समय डाला था.
  • पक्का करें कि Manufacturer Center में प्राइमरी कॉन्टैक्ट का डोमेन नेम वही है जो कारोबार का है.
  • पक्का करें कि आपका पहले से कोई Manufacturer Center खाता नहीं है.

अगर आपको खाता अस्वीकार होने की वजह के बारे में कुछ और पूछना है, तो हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14671560101833469973
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false