अपने फ़ीड नियमाें की जांच करना और उनका असर देखना

फ़ीड के नियमों का असर देखने के लिए, Manufacturer Center में मौजूद नियमों की जांच करने की सुविधा का इस्तेमाल करें. नियमों की जांच करने की सुविधा से, ड्राफ़्ट किए गए नियमों की जांच की जा सकती है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि इन नियमों का आपके प्रॉडक्ट डेटा पर कैसा असर होगा और उसमें क्या बदलाव आएगा.

शुरू करने से पहले

नियमों के असर की जांच करने से पहले, आपको अपने नियमों का एक ड्राफ़्ट बनाना होगा. ड्राफ़्ट बनाने के लिए:

  1. Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. “प्रॉडक्ट” सेक्शन में, फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. वह प्राइमरी फ़ीड चुनें जिस पर नियम लागू करना है.
  4. फ़ीड के लिए, "फ़ीड के नियम" टैब पर क्लिक करें.
  5. फ़ीड से जुड़े नए नियम बनाने के लिए, प्लस आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, जिस एट्रिब्यूट के लिए नियम बनाना है उसका नाम टाइप करें या उसे दिए गए एट्रिब्यूट में से चुनें.
  6. अपना नियम बनाएं.
    • नियम बनाने के बाद, आप एट्रिब्यूट की वैल्यू में हुए बदलावों की झलक तुरंत देख सकते हैं. इसके लिए, दाईं ओर मौजूद तुरंत झलक दिखाने वाले पैनल पर जाएं.
    • अगर आपके पास एक ही एट्रिब्यूट पर लागू होने वाले कई नियम हैं, तो 'तुरंत झलक देखें' पैनल में, हर नियम के मुताबिक हुए बदलाव दिखेंगे. प्रॉडक्ट के एट्रिब्यूट में हुए बदलाव की झलक देखने के लिए, आप फ़ीड में दिखने वाले ऑफ़र पर जा सकते हैं या प्रॉडक्ट का आईडी खोज सकते हैं.
    • अगर आपके नियमों की वजह से, सामान से जुड़ी कोई समस्या होगी, तो उसकी जानकारी स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखेगी. अगर हमें लगता है कि इस एट्रिब्यूट पर लागू होने वाले आपके नियमों की वजह से, सामान से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी, तो आपको "सब ठीक है" दिखेगा.
  7. ड्राफ़्ट के रूप में सेव करें पर क्लिक करें.
  8. मुख्य "फ़ीड के नियम" टैब पर वापस जाएं. अब आपको यह बताने वाला बॉक्स दिखेगा कि आपके पास एक ड्राफ़्ट है.

अपने नियमों की जांच करना

नियमों का ड्राफ़्ट बनाने के बाद, आप ड्राफ़्ट की जांच शुरू कर सकते हैं. इससे आप अपने प्रॉडक्ट डेटा पर होने वाले असर की झलक देख सकते हैं. अपने नियमों की जांच करने के लिए:

  1. "फ़ीड के नियम" टैब पर जाएं.
  2. बदलावों को आज़माकर देखें पर क्लिक करें.
  3. रिपोर्ट जनरेट होने तक इंतज़ार करें. इस जांच में 10 से 20 मिनट लग सकते हैं.
  4. जांच के नतीजे देखें और पुष्टि करें कि नए नियम आपके मनचाहे तरीके से काम कर रहे हैं.
  5. अगर नियम आपके मनचाहे तरीके से काम नहीं कर रहे हैं, तो जिन नियमाें में बदलाव करने की ज़रूरत है उन्हें अपडेट करें.
  6. अपने नए अपडेट के साथ फिर से जांच करने के लिए, बदलावों को आज़माकर देखें पर क्लिक करें.
    • अगर आपको ड्राफ़्ट किए गए उन ही नियमों और अपडेट किए गए प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल करके नई जांच करनी हो, तो फिर से जांच करें पर क्लिक करें.
  7. जब आप अपने नियमों से संतुष्ट हो जाएं, तो लागू करें पर क्लिक करें. आपके ड्राफ़्ट किए गए नियम लाइव हो जाएंगे और उन्हें आपके प्रॉडक्ट डेटा पर लागू कर दिया जाएगा.

अपने नतीजे देखना

जांच पूरी हो जाने के बाद जांच के नतीजे दिखाए जाते हैं.

स्थिति की खास जानकारी

इस सेक्शन में दी गई जानकारी से यह पता चलता है कि नए या अपडेट किए गए नियमों से, आपके प्रॉडक्ट की स्थिति पर किस तरह का असर पड़ेगा.

इस टेबल में, आपके लागू किए गए मौजूदा नियमों के हिसाब से, डेस्टिनेशन के उन प्रॉडक्ट की कुल संख्या की जानकारी दी गई है जिनकी स्थिति "स्वीकार किया गया", "अस्वीकार किया गया", और "शामिल नहीं किया गया" के तौर पर दिखती है. इससे यह भी पता चलता है कि ड्राफ़्ट किए गए नियम लागू करने पर, उन संख्याओं में किस तरह का बदलाव आएगा. अगर एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन के लिए प्रॉडक्ट डेटा सबमिट किया जाता है, तो अपनी पसंद के डेस्टिनेशन से जुड़ा प्रॉडक्ट डेटा देखने का विकल्प चुना जा सकता है.

स्थिति मतलब
स्वीकार किया गया इस स्थिति में वे सामान शामिल होते हैं जो "गड़बड़ी की जानकारी" टैब में "चालू", "मंज़ूरी बाकी" या "समयसीमा खत्म होने वाली है" के तौर पर दिखेंगे.
अस्वीकार किया गया अगर कोई सामान "अस्वीकार किया गया" है, तो इसका मतलब है कि उसे आपकी चुनी गई डेस्टिनेशन पर नहीं दिखाया जा सकता.
इसमें अस्वीकार किए जाने की कोई भी या सभी वजहें शामिल होती हैं. इन वजहों को, आप Manufacturer Center खाते के गड़बड़ी की जानकारी वाले सेक्शन में देख पाएंगे.
शामिल नहीं किया गया ये वे सामान हैं जिन्हें आपने डेस्टिनेशन में शामिल न करने के लिए चुना है. फ़ीड की सेटिंग का इस्तेमाल करके, यह मैनेज किया जा सकता है कि आइटम शामिल किए जाएं या न किए जाएं. "शामिल नहीं किया गया" और "अस्वीकार किया गया" का मतलब अलग-अलग है. हो सकता है कि शामिल नहीं किए गए सामान स्वीकार हो जाएं, लेकिन वे आपकी डेस्टिनेशन में नहीं दिखेंगे.

स्थिति की खास जानकारी वाली टेबल के नीचे, आपको ये चीज़ें भी दिखेंगी:

  • प्रॉडक्ट के ऐसे ग्रुप जिनकी स्थिति, नए या अपडेट किए गए नियमों की वजह से बदल जाएगी.
  • हर ग्रुप के लिए, प्रॉडक्ट की स्थिति में क्या बदलाव होगा. जैसे, "स्वीकार किया गया" से "अस्वीकार किया गया" में बदलाव होना.
  • हर ग्रुप के लिए, ऐसे प्रॉडक्ट की संख्या जिनकी स्थिति में बदलाव होगा.
  • हर ग्रुप के लिए, नए नियम लागू होने के बाद बदलने वाले प्रॉडक्ट और बदलाव के असर से जुड़े ज़्यादा से ज़्यादा पांच उदाहरण.
ध्यान दें: अपनी इन्वेंट्री का कोई हिस्सा गलती से ऑफ़लाइन हो जाने से बचाने के लिए, अपने ड्राफ़्ट नियम लागू करने से पहले स्थिति में बदलाव के सभी मैसेज देख लें.

एट्रिब्यूट में बदलाव की खास जानकारी

इस सेक्शन में आपको ये चीज़ें दिखेंगी:

  • वे एट्रिब्यूट जिन पर नए या अपडेट किए गए नियमों का असर होगा.
  • हर एट्रिब्यूट के लिए, ऐसे प्रॉडक्ट की संख्या जिनमें उस एट्रिब्यूट में बदलाव होगा.
  • हर एट्रिब्यूट के लिए, नियम लागू होने के बाद एट्रिब्यूट में किस तरह का बदलाव होगा, इससे जुड़े ज़्यादा से ज़्यादा पांच उदाहरण.

समस्या के बारे में खास जानकारी

इस सेक्शन में, आप यह जान पाएंगे कि आपके नियमों के नतीजे के तौर पर सामान की कौनसी मौजूदा समस्याएं हल हो जाएंगी, किन नई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, और कौनसी मौजूदा समस्याएं बनी रहेंगी. हर समस्या के लिए, आपको ये चीज़ें भी दिखेंगी:

  • उन प्रॉडक्ट की संख्या जिन पर समस्या का असर हुआ है.
  • ऐसे सामान के ज़्यादा से ज़्यादा पांच उदाहरण, जिन पर समस्या की वजह से असर पड़ा है. साथ ही, अगर लागू हो, तो समस्या से जुड़े एट्रिब्यूट के मौजूदा और नए मान.

कुछ मामलों में, आपको समस्या के बारे में खास जानकारी के अलग-अलग सेक्शन में एक जैसी समस्या दिख सकती है. ऐसा तब हो सकता है जब आपने अपने फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट के एक सेट के लिए समस्या को हल कर लिया हो, लेकिन प्रॉडक्ट के किसी दूसरे सेट के लिए उसी समस्या को हल न किया हो.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2081830908051105571
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false