Beginner's guide

Google कैटलॉग का इस्तेमाल करके अपने प्रॉडक्ट जोड़ना

जब आप अपना Manufacturer Center खाता बनाते हैं और हम आपके ब्रैंड की पुष्टि कर लेते हैं, तब आप अपने सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट की अहम जानकारी अनलॉक कर सकते हैं. Manufacturer Center, सबसे ज़्यादा बिकने वाले ऐसे प्रॉडक्ट का अपने-आप पता लगाता है जो Google के प्रॉडक्ट कैटलॉग से सीधे आपके खाते में जुड़ने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं. इससे, आप Manufacturer Center का तुरंत इस्तेमाल कर पाते हैं और ज़रूरी आंकड़ों को तेज़ी से ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, अपने खाते को ऑप्टिमाइज़ करने और प्रॉडक्ट डेटा को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

अपने-आप होने वाली यह प्रोसेस, आपका खाता बनने के बाद सिर्फ़ एक बार होती है. इसके तहत, कुछ ही प्रॉडक्ट आपके खाते से जुड़ते हैं, ताकि आपको Manufacturer Center की सुविधाओं के बारे में पता चल सके. Manufacturer Center के बारे में जानने के बाद, आप और प्रॉडक्ट जोड़ना शुरू कर सकते हैं. प्रॉडक्ट फ़ीड बनाने और उसमें ज़्यादा प्रॉडक्ट जोड़ने के बारे में जानें

ध्यान दें: सभी खाते या ब्रैंड इस सुविधा की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते. यह कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे कि आपके ब्रैंड के जिन प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस सबसे अच्छी है वे हमारे सिस्टम में हैं या नहीं.

यह सुविधा कैसे काम करती है

Manufacturer Center में आपके ब्रैंड को मंज़ूरी मिलने के बाद, सिस्टम उस ब्रैंड के सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट की पहचान करने की कोशिश करेगा. इस प्रोसेस के पूरा होने पर, आपको ईमेल भेजकर बताया जाएगा कि आप सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रॉडक्ट की 'अहम जानकारी' अनलॉक कर लें. साथ ही, आपको यह जानकारी, Manufacturer Center खाते में भी दी जाएगी. इसे अनलॉक करने से, प्रॉडक्ट डेटा आपके खाते में अपने-आप जुड़ जाएगा. साथ ही, आप इन प्रॉडक्ट के आंकड़ों को ऐक्सेस कर पाएंगे. आप खाते में अपने-आप जुड़ने वाले प्रॉडक्ट को कभी भी हटा सकते हैं या उनकी जानकारी में बदलाव कर सकते हैं.

ध्यान दें: आपके खाते में अपने-आप जुड़ने वाले प्रॉडक्ट के लिए, Manufacturer Center में शीर्षक और इमेज मौजूद हो सकती हैं. इसलिए, कभी-कभी वे प्रॉडक्ट, 'अस्वीकार किए गए' के तौर पर दिख सकते हैं. ऐसा तब तक होगा, जब तक आप उनके शीर्षक और इमेज में बदलाव नहीं करते और उनका ब्यौरा नहीं जोड़ते. यह समस्या कई लोगों को आती है. अगर इसे हल करने के बारे में आपका कोई सवाल है, तो आप हमारी सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
889789850177238351
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false