एसएफ़टीपी की मदद से फ़ीड सबमिट करना

एसएफ़टीपी क्या है?

एसएफ़टीपी का मतलब एसएसएच फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एफ़टीपी) होता है. यह इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, फ़ाइलों को डाउनलोड या अपलोड करने का एक सामान्य तरीका है. इसकी मदद से, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा का इस्तेमाल करके डेटा को सुरक्षित तरीके से ट्रांसफ़र किया जाता है. इस प्रोटोकॉल में, बिना एन्क्रिप्शन के किसी फ़ाइल को ट्रांसफ़र नहीं किया जाता है.

ध्यान दें: फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एफ़टीपी) से प्रॉडक्ट डेटा फ़ाइल को Manufacturer Center में ट्रांसफ़र करने की सुविधा बंद कर दी गई है. Manufacturer Center में फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल के इस्तेमाल की सुविधा बंद करने के बारे में ज़्यादा जानें.

शुरू करने से पहले

डेटा फ़ीड सबमिट करने के लिए, सबसे पहले आपको एक फ़ीड बनाना होगा. ध्यान दें कि एसएफ़टीपी से डेटा फ़ीड सबमिट करने के दौरान, आपकी फ़ाइल का साइज़ चार गीगाबाइट (जीबी) से कम होना चाहिए, फिर चाहे फ़ाइल को कंप्रेस किया गया हो या न किया गया हो. अगर फ़ाइल का साइज़ बड़ा है, तो अपलोड करने से पहले उसकी छोटी-छोटी फ़ाइलें बना लें.

यह लेख पढ़ने के बाद भी अगर आपको एसएफ़टीपी का इस्तेमाल करने में मदद चाहिए, तो कृपया समस्या हल करने की हमारी गाइड देखें.

एसएफ़टीपी खाता बनाना

एसएफ़टीपी खाता बनाने के लिए:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉपडाउन मेन्यू में, एसएफ़टीपी या GCS पर क्लिक करें.
  3. एसएफ़टीपी टैब को चुनें.
  4. एसएफ़टीपी खाते के लिए उपयोगकर्ता नाम अपने-आप जनरेट हो जाएगा. पासवर्ड जनरेट करने और अपना खाता चालू करने के लिए, जनरेट करें पर क्लिक करें.
  5. आपको एक पॉप-अप बॉक्स में, अपने-आप जनरेट हुआ पासवर्ड दिखेगा.
  6. “एसएफ़टीपी” के सेटिंग पेज पर वापस जाने के लिए, खारिज करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: पासवर्ड जनरेट करने के बाद, पक्का करें कि आपने पॉप-अप बॉक्स को खारिज करने से पहले उस पासवर्ड को सुरक्षित तरीके से सेव कर लिया हो. सुरक्षा से जुड़ी वजहों से, आपका पासवर्ड फिर से नहीं दिखाया जाएगा. साथ ही, पहली बार पासवर्ड जनरेट होने में कुछ घंटे लग सकते हैं. अगर आप हमारे एसएफ़टीपी सर्वर में तुरंत लॉग इन न कर पाएं, तो कुछ देर बाद कोशिश करें.

एसएफ़टीपी खाते का पासवर्ड बदलना

अगर आपको अपना एसएफ़टीपी पासवर्ड बदलना है, तो Manufacturer Center में सुरक्षित पासवर्ड जनरेट करके ऐसा किया जा सकता है. एसएफ़टीपी खाते का पासवर्ड बदलने के लिए:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉपडाउन मेन्यू में, एसएफ़टीपी या GCS पर क्लिक करें.
  3. “एसएफ़टीपी” सेक्शन में, रीसेट करें पर क्लिक करें.
  4. आपको एक पॉप-अप बॉक्स दिखेगा. इसमें आपसे इस बात की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा कि क्या आपको वाकई पासवर्ड बदलना है. अगर आपको जारी रखना है, तो रीसेट करें पर क्लिक करें.
  5. आपको एक दूसरा पॉप-अप बॉक्स दिखेगा, जिसमें आपका जनरेट किया गया नया पासवर्ड होगा.
  6. "एसएफ़टीपी" के सेटिंग पेज पर वापस जाने के लिए, खारिज करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: पक्का करें कि अपना पासवर्ड जनरेट करने के बाद, पॉप-अप बॉक्स को खारिज करने से पहले, आपने उस पासवर्ड को सुरक्षित तरीके से सेव कर लिया हो. सुरक्षा से जुड़ी वजहों से, आपका पासवर्ड फिर से नहीं दिखाया जाएगा. याद रखें कि सिर्फ़ Google Manufacturer Center के एसएफ़टीपी पासवर्ड को जनरेट किया जा सकता है. किसी पुराने या भूले हुए पासवर्ड को वापस नहीं लाया जा सकता.

एसएफ़टीपी के ज़रिए अपनी फ़ाइल अपलोड करना

एसएफ़टीपी से फ़ाइल अपलोड करने के कई तरीके हैं. हमने इनमें से सबसे आम तरीकों के बारे में यहां निर्देश दिए हैं. अगर आपने पहले कभी एसएफ़टीपी का इस्तेमाल नहीं किया है, तो हमारा सुझाव है कि आप यहां दिए गए पहले विकल्प को आज़माएं, क्योंकि इसे कॉन्फ़िगर करना सबसे आसान है.

सभी विकल्पों के साथ, आपको नीचे दी गई जानकारी की ज़रूरत पड़ेगी:

  • होस्ट नेम: partnerupload.google.com. यह हमारा एसएफ़टीपी सर्वर है, जहां आपको अपना फ़ीड अपलोड करना होगा.
  • उपयोगकर्ता: आपका एसएफ़टीपी उपयोगकर्ता नाम. यह आपको Google Manufacturer Center की एसएफ़टीपी सेटिंग में मिल सकता है.
  • एसएफ़टीपी सर्वर पोर्ट: 19321. इस पोर्ट का इस्तेमाल Google Manufacturer Center का एसएफ़टीपी सर्वर करता है.
  • एसएफ़टीपी सर्वर फ़िंगरप्रिंट: "partnerupload.google.com" के लिए पहचान कराने वाली सर्वर फ़िंगरप्रिंट कुंजी 85:19:8a:fb:60:4b:94:13:5c:ea:fe:3b:99:c7:a5:4d है.
  • पासवर्ड: वह एसएफ़टीपी पासवर्ड जिसे आपने Manufacturer Center खाते से जनरेट किया है. ध्यान दें कि यह पासवर्ड, Manufacturer Center खाते के आपके पासवर्ड से अलग होगा. एसएफ़टीपी खाते का पासवर्ड, आपके Merchant Center खाते की एसएफ़टीपी सेटिंग (सेटिंग > एसएफ़टीपी) में जाकर सेट किया जाता है.
ध्यान दें: अगर Manufacturer Center में फ़ीड पाना शेड्यूल किया जाता है, तो Google के एसएफ़टीपी सर्वर (sftp://partnerupload.google.com) का इस्तेमाल अपनी फ़ाइल के यूआरएल के तौर पर नहीं किया जा सकता.

पहला विकल्प: एसएफ़टीपी प्रोग्राम का इस्तेमाल करके अपने डेटा फ़ीड को ट्रांसफ़र करना

एसएफ़टीपी प्रोग्राम का इस्तेमाल करके अपने डेटा फ़ीड को ट्रांसफ़र करें

इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए, आपके कंप्यूटर पर एसएफ़टीपी प्रोग्राम इंस्टॉल होना चाहिए. इसे एसएफ़टीपी क्लाइंट भी कहा जाता है. अगर आपके पास पहले से कोई एसएफ़टीपी क्लाइंट नहीं है, तो उसे वेब से डाउनलोड किया जा सकता है. ये एसएफ़टीपी क्लाइंट मुफ़्त में आज़माने के लिए उपलब्ध हैं. (बिना किसी शुल्क के आज़माने की अवधि खत्म होने के बाद, आपको इस प्रोग्राम के लिए शुल्क देना पड़ सकता है. हालांकि, यह शुल्क इस प्रोग्राम के शुल्क पर निर्भर करता है.) वेब से प्रोग्राम डाउनलोड करने के लिए, इनमें से किसी एक लिंक पर क्लिक करें.
  • FileZilla (Windows)
  • Fetch (Mac)
  • वेब पर वैकल्पिक एसएफ़टीपी क्लाइंट ढूंढने के लिए, यहां क्लिक करें.

एसएफ़टीपी प्रोग्राम को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे कॉन्फ़िगर करना होगा, ताकि आप हमारे एसएफ़टीपी सर्वर से कनेक्ट कर पाएं. आपके एसएफ़टीपी क्लाइंट में ये सेटिंग होनी चाहिए:

  • होस्ट नेम: partnerupload.google.com. यह हमारा एसएफ़टीपी सर्वर है, जहां आपको अपना फ़ीड अपलोड करना होगा.
  • उपयोगकर्ता: आपका एसएफ़टीपी उपयोगकर्ता नाम. यह आपको Google Manufacturer Center की एसएफ़टीपी सेटिंग में मिल सकता है.
  • पासवर्ड: वह एसएफ़टीपी पासवर्ड जिसे आपने Google Manufacturer Center खाते में जनरेट किया है. ध्यान दें कि यह पासवर्ड, Manufacturer Center खाते के आपके पासवर्ड से अलग होगा. एसएफ़टीपी खाते का पासवर्ड, आपके Merchant Center खाते की एसएफ़टीपी सेटिंग (सेटिंग > एसएफ़टीपी) में जाकर सेट किया जाता है.
  • Logontype: इसे 'सामान्य' पर सेट किया जाना चाहिए, न कि 'पहचान छिपाएं' पर. अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालने से पहले, आपको यह सेटिंग बदलनी पड़ सकती है.

ध्यान दें: एसएफ़टीपी क्लाइंट के पास अलग-अलग इंटरफ़ेस होंगे. आपको एसएफ़टीपी वाला कनेक्शन चुनना पड़ सकता है या फिर आपको होस्ट नाम के पते के आगे "sftp://" प्रोटोकॉल जोड़ना होगा. उदाहरण के लिए, sftp://partnerupload.google.com. निर्देशों के लिए अपने एसएफ़टीपी क्लाइंट के दस्तावेज़ देखें.

दूसरा विकल्प: कमांड का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को एसएफ़टीपी के ज़रिए अपलोड करना

Windows: Command Prompt का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को एसएफ़टीपी के ज़रिए अपलोड करना

  1. Start मेन्यू में जाकर, Programs चुनें, फिर Accessories चुनें. इसके बाद, Command Prompt चुनें. या Start मेन्यू में जाकर, Programs चुनें. इसके बाद, MS-DOS Prompt चुनें. अगर इनमें से कोई भी तरीका काम नहीं करता है, तो: Start मेन्यू में जाकर, Search चुनें, फिर For Files or Folders चुनें. इसके बाद, 'prompt' शब्द लिखें. "Command Prompt" नाम की फ़ाइल पर दो बार क्लिक करें.
  2. स्क्रीन पर दिख रही विंडो में, sftp -P 19321 {your sftp username}@partnerupload.google.com लिखें और Enter दबाएं.
    • Manufacturer Center में सेट किया गया उपयोगकर्ता नाम डालें. इस नाम का पता करने के लिए, खाते में मौजूद सेटिंग और फिर एसएफ़टीपी पर क्लिक करें.
    • Google Manufacturer Center के एसएफ़टीपी सर्वर के लिए, “-P 19321” सही पोर्ट तय करता है.
  3. पहली बार partnerupload.google.com से कनेक्ट करने पर, आपको यह सूचना दिख सकती है: “होस्ट '[partnerupload.google.com]:19321' की पुष्टि नहीं की जा सकी. आरएसए कुंजी फ़िंगरप्रिंट 85:19:8a:fb:60:4b:94:13:5c:ea:fe:3b:99:c7:a5:4d है. क्या आपको वाकई कनेक्ट करना जारी रखना है (हां/नहीं)?” इस बात की पुष्टि करें कि आपके सेशन में दिखाई गई फ़िंगरप्रिंट कुंजी, ऊपर दी गई कुंजी से मेल खाती है. इसके बाद, ‘y’ लिखें.
  4. अब आपको पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा. Manufacturer Center में एसएफ़टीपी खाते के लिए जनरेट किया गया पासवर्ड डालें. ध्यान रखें कि यह कोड आपके Manufacturer Center से अलग होगा. साथ ही, इसे आपके खाते में एसएफ़टीपी सेटिंग (सेटिंग > एसएफ़टीपी) में सेट किया जाता है.
  5. एसएफ़टीपी से फ़ाइल अपलोड करने के लिए, put {your directory, including filename} टाइप करें और Enter दबाएं. उदाहरण के लिए, अगर आपके Documents फ़ोल्डर में "datafeed.txt" नाम का एक फ़ीड था, तो आपको "put C:\Users\username\Documents\datafeed.txt" टाइप करना होगा.
  6. कुछ समय बाद, आपको स्टेटस अपडेट के बारे में जानकारी दिखेगी. इससे पता चलेगा कि अब तक कितना डेटा अपलोड हुआ है. सारा डेटा अपलोड होने पर इसकी पुष्टि भी की जाएगी. आप चाहें, तो प्रोसेस पूरी होने के बाद, प्रोग्राम से ऑप्ट आउट कर लें.
ध्यान दें: इस प्रोसेस के दौरान कोई गलती करने पर, आपको कोई खाली प्रॉम्प्ट या गड़बड़ी का मैसेज मिल सकता है. अगर ऐसा होता है, तो प्रोसेस को फिर से शुरू करें. ऐसा तब तक करते रहें, जब तक कि फ़ाइल ट्रांसफ़र न हो जाए.

Mac: Terminal (टर्मिनल) का इस्तेमाल करके अपना डेटा एसएफ़टीपी करना

  1. Terminal विंडो खोलें. ऐसा करने के लिए, आप Command + Spacebar दबाकर, "Terminal" खोजें और फिर दिखने वाले बॉक्स से इसे चुनें.
  2. स्क्रीन पर दिखने वाली टर्मिनल विंडो में, sftp -P 19321 {your sftp username}@partnerupload.google.com टाइप करें और Enter दबाएं.
    • Manufacturer Center में सेट किया गया उपयोगकर्ता नाम डालें. यह नाम आपको अपने खाते की सेटिंग में क्लिक करने पर मिल सकता है.
    • Google Manufacturer Center के एसएफ़टीपी सर्वर के लिए, “-P 19321” सही पोर्ट तय करता है.
  3. पहली बार partnerupload.google.com से कनेक्ट करने पर, आपको यह सूचना दिख सकती है: “होस्ट '[partnerupload.google.com]:19321' की पुष्टि नहीं की जा सकी. आरएसए कुंजी फ़िंगरप्रिंट 85:19:8a:fb:60:4b:94:13:5c:ea:fe:3b:99:c7:a5:4d है. क्या आपको वाकई कनेक्ट करना जारी रखना है (हां/नहीं)?” इस बात की पुष्टि करें कि आपके सेशन में दिखाई गई फ़िंगरप्रिंट कुंजी, ऊपर दी गई कुंजी से मेल खाती है. इसके बाद, ‘y’ लिखें.
  4. अब आपको पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा. Manufacturer Center में एसएफ़टीपी खाते के लिए जनरेट किया गया पासवर्ड डालें. ध्यान रखें कि यह कोड आपके Manufacturer Center से अलग होगा. साथ ही, इसे आपके खाते में एसएफ़टीपी सेटिंग (सेटिंग > एसएफ़टीपी) में सेट किया जाता है.
  5. एसएफ़टीपी से फ़ाइल अपलोड करने के लिए, put {your directory, including filename} टाइप करें और Enter दबाएं. उदाहरण के लिए, अगर आपके Documents फ़ोल्डर में "datafeed.txt" नाम का एक फ़ीड था, तो आपको "put /Users/username/Documents/datafeed.txt" टाइप करना होगा.
  6. कुछ समय बाद, आपको स्टेटस अपडेट के बारे में जानकारी दिखेगी. इससे पता चलेगा कि अब तक कितना डेटा अपलोड हुआ है. सारा डेटा अपलोड होने पर इसकी पुष्टि भी की जाएगी. आप चाहें, तो प्रोसेस पूरी होने के बाद, प्रोग्राम से ऑप्ट आउट कर लें.
    ध्यान दें: इस प्रोसेस के दौरान कोई गलती करने पर, आपको कोई खाली प्रॉम्प्ट या गड़बड़ी का मैसेज मिल सकता है. अगर ऐसा होता है, तो प्रोसेस को फिर से शुरू करें. ऐसा तब तक करते रहें, जब तक कि फ़ाइल ट्रांसफ़र न हो जाए.

Linux पर: कमांड लाइन का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को एसएफ़टीपी के ज़रिए अपलोड करना

  1. "Terminal" खोलें.
  2. स्क्रीन पर दिखने वाली टर्मिनल विंडो में, sftp -P 19321 {your sftp username}@partnerupload.google.com टाइप करें और Enter दबाएं.
    • Manufacturer Center में सेट किया गया उपयोगकर्ता नाम डालें. इस नाम का पता करने के लिए, खाते में मौजूद सेटिंग और फिर एसएफ़टीपी पर क्लिक करें.
    • Google Manufacturer Center के एसएफ़टीपी सर्वर के लिए, “-P 19321” सही पोर्ट तय करता है.
  3. पहली बार partnerupload.google.com से कनेक्ट करने पर, आपको यह सूचना दिख सकती है: “होस्ट '[partnerupload.google.com]:19321' की पुष्टि नहीं की जा सकी. आरएसए कुंजी वाला फ़िंगरप्रिंट 85:19:8a:fb:60:4b:94:13:5c:ea:fe:3b:99:c7:a5:4d है. क्या आपको वाकई कनेक्ट करना जारी रखना है (हां/नहीं)?” इस बात की पुष्टि करें कि आपके सेशन में दिखाई गई फ़िंगरप्रिंट कुंजी, ऊपर दी गई कुंजी से मेल खाती है. इसके बाद, ‘y’ लिखें.
  4. अब आपको पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा. Manufacturer Center में एसएफ़टीपी खाते के लिए जनरेट किया गया पासवर्ड डालें. ध्यान रखें कि यह कोड आपके Manufacturer Center से अलग होगा. साथ ही, इसे आपके खाते में एसएफ़टीपी सेटिंग (सेटिंग > एसएफ़टीपी) में सेट किया जाता है.
  5. एसएफ़टीपी से फ़ाइल अपलोड करने के लिए, put {your directory, including filename} टाइप करें और Enter दबाएं. उदाहरण के लिए, अगर आपके Documents फ़ोल्डर में "datafeed.txt" नाम का एक फ़ीड था, तो आपको "put /home/username/Documents/datafeed.txt" टाइप करना होगा.
  6. कुछ समय बाद, आपको स्टेटस अपडेट के बारे में जानकारी दिखेगी. इससे पता चलेगा कि अब तक कितना डेटा अपलोड हुआ है. सारा डेटा अपलोड होने पर इसकी पुष्टि भी की जाएगी. आप चाहें, तो प्रोसेस पूरी होने के बाद, प्रोग्राम से ऑप्ट आउट कर लें.
ध्यान दें: इस प्रोसेस के दौरान कोई गलती करने पर, आपको कोई खाली सूचना या गड़बड़ी का मैसेज मिल सकता है. अगर ऐसा होता है, तो प्रोसेस को फिर से शुरू करें. ऐसा तब तक करते रहें, जब तक कि फ़ाइल ट्रांसफ़र न हो जाए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1235327773384747130
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false