Gmail, Chat, और Meet में स्मार्ट फ़ीचर चालू या बंद करना

Gmail, Chat, और Meet में मनमुताबिक अनुभव पाने के लिए, स्मार्ट फ़ीचर चालू या बंद किए जा सकते हैं.

Gmail, Chat, और Meet में उपलब्ध स्मार्ट फ़ीचर के बारे में जानकारी

Gmail, Chat, और Meet में स्मार्ट फ़ीचर और मनमुताबिक अनुभव पाने के लिए, इन प्रॉडक्ट को उनमें मौजूद अपना कॉन्टेंट और गतिविधि का डेटा इस्तेमाल करने की अनुमति दें. Gmail, Chat, और Meet में स्मार्ट फ़ीचर चालू करने पर, आपको ये सुविधाएं मिलती हैं:

जानें कि स्मार्ट फ़ीचर के लिए, Gmail, Chat, और Meet में मौजूद आपके कॉन्टेंट और गतिविधि के डेटा का किस तरह इस्तेमाल किया जाता है

स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग की मदद से, मनमुताबिक अनुभव पाने का लेवल अडजस्ट किया जा सकता है. अपनी सेटिंग में जाकर Gmail, Chat, और Meet में स्मार्ट फ़ीचर इस्तेमाल करने की सुविधा कभी भी चालू या बंद की जा सकती है. स्मार्ट फ़ीचर चालू होने पर, इन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आपका डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्मार्ट फ़ीचर चालू करने पर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Gmail में ईमेल को इनबॉक्स की कैटगरी के हिसाब से क्रम से लगाना और फ़िल्टर करना.
  • Chat में मैसेज लिखने के सुझाव पाना.
  • Gmail में समरी कार्ड का इस्तेमाल करके, आने वाले ऑर्डर को ट्रैक करना.

स्मार्ट फ़ीचर बंद करने पर, ऊपर बताई गई सुविधाएं आपके Gmail, Chat, और Meet में उपलब्ध नहीं होती हैं. स्मार्ट फ़ीचर को फिर से चालू करने पर ही, इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, कुछ स्मार्ट फ़ीचर को अलग से चालू या बंद किया जा सकता है. इन स्मार्ट फ़ीचर को बेहतर बनाने वाले मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए, ऑप्ट-आउट करने वाले उपयोगकर्ताओं के डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाता. कुछ उदाहरण ये हैं:

Gmail, Chat, और Meet में स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग में बदलाव करने पर, Google Workspace के साथ-साथ Maps या Wallet जैसे Google के अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग से जुड़े आपके मौजूदा कंट्रोल पर कोई असर नहीं पड़ता.

Gmail, Chat, और Meet के लिए स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग बदलना

अहम जानकारी:

  • स्मार्ट फ़ीचर डिफ़ॉल्ट रूप से इन देशों/इलाकों में बंद रहते हैं:
    • यूरोपियन इकनॉमिक एरिया
    • जापान
    • स्विट्ज़रलैंड
    • यूनाइटेड किंगडम
  • स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग में किए गए बदलाव, उन सभी डिवाइसों और ऐप्लिकेशन पर लागू होते हैं जिन पर आपने साइन इन किया हुआ है.
    • अगर आपके पास Gmail का मोबाइल ऐप्लिकेशन है, लेकिन आपको इस बदलाव से जुड़ी सूचना नहीं मिली है, तो इस ऐप्लिकेशन को अपडेट करें.
    • आपके कंप्यूटर पर किए गए कुछ बदलाव, मोबाइल ऐप्लिकेशन में नहीं दिखते हैं.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "सामान्य" सेक्शन में जाकर, डेटा की निजता पर टैप करें.
  4. स्मार्ट फ़ीचर चालू या बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14611421977523120776
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false