स्पेस मैनेजर की भूमिका के बारे में जानें

जब कोई व्यक्ति Google Chat में स्पेस बनाता है, तो वह अपने-आप उसका स्पेस मैनेजर बन जाता है. स्पेस मैनेजर ये काम कर सकता है:

  • स्पेस में सदस्यों को जोड़ना या हटाना.
  • दूसरे सदस्यों को स्पेस मैनेजर बनाना या उन्हें स्पेस मैनेजर की सूची से हटाना.
  • स्पेस को मिटाना.
  • स्पेस के मैसेज मिटाना.
  • स्पेस के नाम, अवतार, और ब्यौरे में बदलाव करना.

स्पेस के सदस्यों के नाम वाली सूची और मैसेज स्ट्रीम में, स्पेस मैनेजर के नाम के आगे डायमंड दिखता है.

ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते का इस्तेमाल करने वाले स्पेस मैनेजर, अन्य सेटिंग अपडेट कर सकते हैं. जैसे: स्पेस का ऐक्सेस और अनुमतियों की सेटिंग. स्पेस का ऐक्सेस और अनुमतियों की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

सदस्य जोड़ना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, सेक्शन पर टैप करें.
  3. कोई स्पेस चुनें.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, स्पेस का नाम इसके बाद सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  5. जिस व्यक्ति या ग्रुप को जोड़ना है उसका नाम या ईमेल पता डालें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.

सदस्यों को निकालना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, सेक्शन पर टैप करें.
  3. कोई स्पेस चुनें.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, स्पेस का नाम इसके बाद सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  5. "सदस्य" में जाकर, व्यक्ति के नाम के बगल में, ज़्यादा विकल्प इसके बाद स्पेस से हटाएं पर टैप करें.

किसी व्यक्ति को स्पेस मैनेजर बनाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, सेक्शन पर टैप करें.
  3. कोई स्पेस चुनें.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, स्पेस का नाम इसके बाद सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  5. "सदस्य" में जाकर, व्यक्ति के नाम के बगल में, ज़्यादा विकल्प इसके बाद स्पेस मैनेजर बनाएं पर टैप करें.

ध्यान दें: आखिरी स्पेस मैनेजर किसी स्पेस को तब तक नहीं छोड़ सकता, जब तक वह उस स्पेस को मिटा न दे या किसी दूसरे व्यक्ति को स्पेस मैनेजर न बना दे.

स्पेस मैनेजर की भूमिका से हटाकर सदस्य बनाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, सेक्शन पर टैप करें.
  3. कोई स्पेस चुनें.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, स्पेस का नाम इसके बाद सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  5. "सदस्य" में जाकर, व्यक्ति के नाम के बगल में, ज़्यादा विकल्प इसके बाद सदस्य में बदलें. पर टैप करें.

मैसेज मिटाना

स्पेस मैनेजर, स्पेस में मौजूद किसी भी मैसेज को मिटा सकते हैं. स्पेस के सदस्य सिर्फ़ अपने मैसेज मिटा सकते हैं. स्पेस के सदस्य के तौर पर मैसेज मिटाने का तरीका जानें.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, सेक्शन पर टैप करें.
  3. कोई स्पेस चुनें.
  4. जिस मैसेज को मिटाना है उस पर टैप करके रखें.
  5. इसके बाद खुलने वाली विंडो में, मिटाएं पर टैप करें.
अहम जानकारी:
  • अगर स्पेस में कोई मैसेज मिटाया जाता है, तो आपको उसका टाइमस्टैंप दिख सकता है. आपकी कंपनी के निजी डेटा के रखरखाव की नीति के हिसाब से, यह टाइमस्टैंप 30 या उससे ज़्यादा दिनों तक दिख सकता है.
  • “मैसेज मिटाएं” सुविधा सिर्फ़ खास सदस्यताओं के लिए उपलब्ध है. ऐसा हो सकता है कि यह आपके ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते के लिए उपलब्ध न हो.

स्पेस के ब्यौरे और दिशा-निर्देशों में बदलाव करना

स्पेस मैनेजर, स्पेस में ब्यौरा जोड़ सकते हैं या उसमें बदलाव कर सकते हैं. ऐसा करने से, दूसरे लोग स्पेस बनाने का मकसद जान पाते हैं. स्पेस के सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरने और उन्हें बेहतर अनुभव देने के लिए, स्पेस मैनेजर स्पेस के लिए दिशा-निर्देश जोड़ सकते हैं या उनमें बदलाव कर सकते हैं.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, सेक्शन पर टैप करें.
  3. कोई स्पेस चुनें.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, स्पेस के नाम पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, स्पेस की जानकारी में बदलाव करें पर टैप करें.
  6. ब्यौरा और दिशा-निर्देश जोड़ें.
  7. सेव करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1831273621403171643
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false