- Gmail, Chat, और Meet में इस्तेमाल किया गया डेटा
- Google के अन्य प्रॉडक्ट के साथ शेयर किया गया डेटा
आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प होता है कि Gmail, Chat, और Meet में स्मार्ट फ़ीचर के लिए आपके डेटा का किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा. आपके डेटा का इस्तेमाल, स्मार्ट फ़ीचर उपलब्ध कराने वाले मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है. इनमें ये स्मार्ट फ़ीचर शामिल हैं:
- अपने-आप ईमेल फ़िल्टर होने और उसे किसी कैटगरी में रखने की सुविधा
- ईमेल में स्मार्ट तरीके से लिखने और स्मार्ट जवाब की सुविधा
- Chat में स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा
- ईमेल का जवाब देने के लिए रिमाइंडर और ज़रूरी सूचनाएं पाने की सुविधा
- Gmail में अपनी यात्राओं की जानकारी खोजने और उन्हें मैनेज करने की सुविधा
- कैलेंडर इवेंट बनाने के लिए, इवेंट की जानकारी इस्तेमाल करने की सुविधा
- ईमेल लिखने और खोज से जुड़े बेहतर सुझाव की सुविधा
- समरी कार्ड
Gmail, Chat, और Meet में मौजूद आपके डेटा का इस्तेमाल, Google के अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर उपलब्ध कराने के लिए किया जा सकता है. इनमें ये सुविधाएं शामिल हैं:
- बिल भरने की आखिरी तारीख का रिमाइंडर देने की सुविधा
- Google Maps पर रेस्टोरेंट में बुकिंग और पिक अप किए जाने वाले ऑर्डर की जानकारी दिखाने की सुविधा
- पुष्टि करने वाले ईमेल के आधार पर यात्रा की जानकारी दिखाने की सुविधा
- Wallet, Search या Gmail जैसे Google के प्रॉडक्ट में पास इस्तेमाल करने की सुविधा
- यात्रा के लिए, ऑफ़लाइन मैप के सुझाव दिखाने की सुविधा
- Cloud Search में Gmail के खोज के नतीजे दिखाने की सुविधा
यूरोपियन इकनॉमिक एरिया, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड किंगडम या जापान में रहने वाले लोगों के लिए, ऊपर बताई गई सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती हैं. ऐसे इलाकों में इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, Gmail और Google के अन्य प्रॉडक्ट में ये सेटिंग चालू करनी होंगी. Gmail में इन विकल्पों को सेट अप करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
कृपया ध्यान दें कि Gmail, Chat, और Meet में स्मार्ट फ़ीचर बंद करने के बावजूद, कुछ स्मार्ट फ़ीचर को अलग से चालू या बंद करने की सेटिंग उपलब्ध रहती हैं. ये सुविधाएं, स्मार्ट फ़ीचर उपलब्ध कराने वाले मॉडल को बेहतर बनाने के लिए, उपयोगकर्ता के ऑप्ट-आउट किए गए डेटा का इस्तेमाल नहीं करती हैं. जैसे:
- बातचीत की खास जानकारी
- Chat में स्मार्ट जवाब देने की सुविधा
स्मार्ट सुविधाएं और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग में बदलाव करना
अहम जानकारी: Gmail के वेब वर्शन की सेटिंग में किए गए बदलाव आपके Gmail मोबाइल ऐप्लिकेशन पर भी लागू होंगे. अगर आपके पास Gmail का मोबाइल ऐप्लिकेशन है, लेकिन आपको इस बदलाव से जुड़ी सूचना नहीं मिली है, तो अपना ऐप्लिकेशन अपडेट करें. वेब वर्शन की सेटिंग में किए गए सभी बदलाव, मोबाइल ऐप्लिकेशन पर लागू नहीं होंगे.
Gmail, Chat, और Meet के लिए:
- Gmail खोलें.
- सेटिंग सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
- “सामान्य” टैब में जाएं और स्क्रोल करके, “स्मार्ट सुविधाएं और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग” पर जाएं.
- स्मार्ट सुविधाएं चालू या बंद करने के लिए, उसके बगल में बने बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.
Google के अन्य प्रॉडक्ट के लिए:
- Gmail खोलें.
- सेटिंग सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
- “सामान्य” टैब में जाएं और स्क्रोल करके, “Google के अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट सुविधाएं और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग” पर जाएं.
- दूसरे प्रॉडक्ट के लिए डेटा शेयर करने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, सुविधा के बगल में बने बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.