Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर और कंट्रोल

हम Google Workspace के लिए स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग को अपडेट कर रहे हैं, ताकि आपको अपने डेटा पर ज़्यादा कंट्रोल मिल सके. इस अपडेट के तहत, मौजूदा कंट्रोल को दो अलग-अलग सेटिंग में बदला जा रहा है. ये सेटिंग, प्रॉडक्ट की अलग-अलग सुविधाओं को कंट्रोल करती हैं. इन बदलावों के तहत, आपको अपने डेटा को मैनेज करने के ज़्यादा विकल्प मिलेंगे. हालांकि, डेटा मैनेज करने के हमारे मौजूदा तरीकों या निजता से जुड़े हमारे दिशा-निर्देशों में कोई बदलाव नहीं होगा.

इन अपडेट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं:

अपडेट की गई ये सेटिंग धीरे-धीरे रोल आउट की जा रही हैं और हो सकता है कि ये अभी आपके लिए उपलब्ध न हों. अगर आपको अपडेट की गई सेटिंग नहीं मिल रही हैं, तो स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग बदलने के लिए, इस लेख में दी गई जानकारी का इस्तेमाल करें.

अपने ईमेल, चैट, और वीडियो कॉन्टेंट के अलावा इन प्रॉडक्ट में इस्तेमाल किए गए डेटा को भी कंट्रोल किया जा सकता है:
  • Gmail, Chat, और Meet में इस्तेमाल किया गया डेटा
  • Google के अन्य प्रॉडक्ट के साथ शेयर किया गया डेटा

आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प होता है कि Gmail, Chat, और Meet में स्मार्ट फ़ीचर के लिए आपके डेटा का किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा. आपके डेटा का इस्तेमाल, स्मार्ट फ़ीचर उपलब्ध कराने वाले मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है. इनमें ये स्मार्ट फ़ीचर शामिल हैं:

Gmail, Chat, और Meet में मौजूद आपके डेटा का इस्तेमाल, Google के अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर उपलब्ध कराने के लिए किया जा सकता है. इनमें ये सुविधाएं शामिल हैं:

यूरोपियन इकनॉमिक एरिया, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड किंगडम या जापान में रहने वाले लोगों के लिए, ऊपर बताई गई सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती हैं. ऐसे इलाकों में इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, Gmail और Google के अन्य प्रॉडक्ट में ये सेटिंग चालू करनी होंगी. Gmail में इन विकल्पों को सेट अप करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

कृपया ध्यान दें कि Gmail, Chat, और Meet में स्मार्ट फ़ीचर बंद करने के बावजूद, कुछ स्मार्ट फ़ीचर को अलग से चालू या बंद करने की सेटिंग उपलब्ध रहती हैं. ये सुविधाएं, स्मार्ट फ़ीचर उपलब्ध कराने वाले मॉडल को बेहतर बनाने के लिए, उपयोगकर्ता के ऑप्ट-आउट किए गए डेटा का इस्तेमाल नहीं करती हैं. जैसे:

  • बातचीत की खास जानकारी
  • Chat में स्मार्ट जवाब देने की सुविधा

स्मार्ट सुविधाएं और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग में बदलाव करना

अहम जानकारी: Gmail के वेब वर्शन की सेटिंग में किए गए बदलाव आपके Gmail मोबाइल ऐप्लिकेशन पर भी लागू होंगे. अगर आपके पास Gmail का मोबाइल ऐप्लिकेशन है, लेकिन आपको इस बदलाव से जुड़ी सूचना नहीं मिली है, तो अपना ऐप्लिकेशन अपडेट करें. वेब वर्शन की सेटिंग में किए गए सभी बदलाव, मोबाइल ऐप्लिकेशन पर लागू नहीं होंगे.

Gmail, Chat, और Meet के लिए:

  1. Gmail खोलें.
  2. सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. “सामान्य” टैब में जाएं और स्क्रोल करके, “स्मार्ट सुविधाएं और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग” पर जाएं.
  4. स्मार्ट सुविधाएं चालू या बंद करने के लिए, उसके बगल में बने बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.

Google के अन्य प्रॉडक्ट के लिए:

  1. Gmail खोलें.
  2. सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. “सामान्य” टैब में जाएं और स्क्रोल करके, “Google के अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट सुविधाएं और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग” पर जाएं.
  4. दूसरे प्रॉडक्ट के लिए डेटा शेयर करने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, सुविधा के बगल में बने बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.
  5. नीचे की ओर स्क्रोल करके, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2951870165902269201
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false
false