सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio के उपयोगकर्ताओं के लिए, शेयर करने की अनुमतियां सेट करना

Google Workspace या Cloud Identity के एडमिन के तौर पर, आपके पास यह तय करने का अधिकार होता है कि आपके संगठन के उपयोगकर्ता, Looker Studio की ऐसेट को किस तरह और किनके साथ शेयर कर सकते हैं. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि Looker Studio का इस्तेमाल, सुरक्षित तरीके से और आपके संगठन की नीतियों के मुताबिक किया जाए.

शुरू करने से पहले (ज़रूरी नहीं)

अगर डिपार्टमेंट या डोमेन के हिसाब से अनुमतियां सेट करनी हैं

This feature is available with G Suite Enterprise, Enterprise for Education, G Suite Essentials, Business, Education, and Nonprofits edition. Compare editions

आपने ऐसेट के मालिकों को उनके संगठन की इकाई या ग्रुप के हिसाब से, शेयर करने की जो अनुमतियां दी हैं उनके मुताबिक ही वे अपनी ऐसेट शेयर कर पाएंगे. आम तौर पर, आपको संगठन की इकाइयों या अपने डोमेन के लिए अनुमतियां सेट करनी होती हैं. इसके बाद, संगठन की अलग-अलग इकाइयों के उपयोगकर्ताओं और उनके ग्रुप को ज़रूरत या काम के हिसाब से अनुमतियां दी जा सकती हैं.

  1. हर डिपार्टमेंट या डोमेन के लिए संगठन की इकाई जोड़ें. इसका तरीका जानने के लिए, संगठन की इकाई जोड़ना लेख देखें.
  2. उपयोगकर्ताओं को अपने संगठन की इकाइयों में ले जाएं. इसका तरीका जानने के लिए, उपयोगकर्ताओं को संगठन की इकाई में ले जाना लेख देखें.
  3. नीचे दिए गए निर्देशों के हिसाब से, संगठन की हर इकाई के लिए शेयर करने की अनुमतियां सेट करें.
  4. (ज़रूरी नहीं) ग्रुप के लिए शेयर करने की अनुमति सेट करें.

अगर ऐसेट के मालिक, संगठन की किसी दूसरी इकाई या ग्रुप में चले जाते हैं या ऐसेट का मालिकाना हक, संगठन की किसी दूसरी इकाई या ग्रुप के व्यक्ति को ट्रांसफ़र कर दिया जाता है, तो ऐसेट शेयर करने की अनुमतियां भी नई इकाई या ग्रुप को मिल जाती हैं. साथ ही, ग्रुप की प्राथमिकता का क्रम बदलने पर, ऐसेट के मालिक के पास मौजूद शेयर करने की अनुमतियां बदल सकती हैं. ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें

उपयोगकर्ता अगर ऐसेट के मालिक नहीं हैं, तो वे उन्हें शेयर नहीं कर सकते. इसकी अनुमति सिर्फ़ ऐसेट के मालिकों के पास होती है. यह बात संगठन की उन इकाइयों या ग्रुप के ऐसे उपयोगकर्ताओं पर भी लागू होती है जिनके पास शेयर करने की ज़्यादा अनुमतियां होती हैं.

शेयर करने की अनुमतियां सेट करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके संगठन की इकाई में मौजूद उपयोगकर्ताओं के मालिकाना हक वाली ऐसेट को किसी के साथ भी शेयर किया जा सकता है. नीचे दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करके, शेयर करने की अनुमतियों को सीमित भी किया जा सकता है.

ऐसेट को अपने संगठन से बाहर शेयर किए जाने से रोकना

आपके पास, Looker Studio की ऐसेट को संगठन से बाहर के लोगों के साथ शेयर करने और उनसे ऐसेट पाने पर रोक लगाने का विकल्प होता है

  1. Sign in to your Google Admin console.

    Sign in using your administrator account (does not end in @gmail.com).

  2. Admin console में, मेन्यू और फिर ऐप्लिकेशनऔर फिरGoogle की अतिरिक्त सेवाएंऔर फिरLooker Studio पर जाएं.
  3. शेयर करने की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. To apply the setting to everyone, leave the top organizational unit selected. Otherwise, select a child organizational unit or a configuration group.

    Supported editions for this optional step: Business Standard and Business Plus; ; Education Fundamentals, Education Standard, Teaching and Learning Upgrade, और Education Plus; G Suite Business; Nonprofits; Essentials.  Compare your edition

  5. अपने संगठन से बाहर शेयर करना सेक्शन में जाकर, शेयर करने की सेटिंग बंद करें और इन विकल्पों को चुनें:
    विकल्प ब्यौरा
    बंद करें

    यह विकल्प उपयोगकर्ताओं को आपके संगठन से बाहर के लोगों के साथ Looker Studio की ऐसेट शेयर करने से रोकता है. इसे इस्तेमाल करने पर संगठन के उपयोगकर्ता, न्योता देने की सुविधा, लिंक, और ईमेल में अटैचमेंट के ज़रिए ऐसेट शेयर नहीं कर सकेंगे.

    अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं को यह अनुमति दें कि वे आपके संगठन से बाहर के उपयोगकर्ताओं की ऐसेट ऐक्सेस कर सकें

    (ज़रूरी नहीं) सही का निशान नहीं होने पर, उपयोगकर्ता ये काम नहीं कर सकते:

    • जिन लोगों के डोमेन भरोसेमंद नहीं हैं उन लोगों की शेयर की गई ऐसेट खोलना.

    इस बॉक्स पर सही का निशान होने पर, उपयोगकर्ता वे ऐसेट खोल सकते हैं जिन्हें आपके संगठन से बाहर के लोगों ने शेयर किया है. हालांकि, यह सुविधा मिलने के बाद भी आपके संगठन के लोग, बाहर के लोगों के साथ ऐसेट शेयर नहीं कर सकते.

  6. सेव करें पर क्लिक करें.
It can take up to 24 hours to see changes. During this time, old and new settings might be intermittently enforced.
भरोसेमंद डोमेन के बाहर ऐसेट शेयर करने पर पाबंदी लगाना

This feature is available with G Suite Enterprise, Enterprise for Education, G Suite Essentials, Business, Education, and Nonprofits edition. Compare editions

आपके पास यह तय करने का विकल्प है कि फ़ाइलें सिर्फ़ भरोसेमंद डोमेन के साथ ही शेयर की जाएं. भरोसेमंद डोमेन का मतलब है Google Workspace के डोमेन.

Cloud Identity के ग्राहक: अगर आपके संगठन के उपयोगकर्ताओं के पास Cloud Identity और Google Workspace, दोनों ही प्लैटफ़ॉर्म के लाइसेंस हैं, तो Google Workspace उपयोगकर्ताओं के भरोसेमंद डोमेन का कॉन्फ़िगरेशन उन उपयोगकर्ताओं पर भी लागू होता है जिनके पास Cloud Identity का लाइसेंस है.

  1. Sign in to your Google Admin console.

    Sign in using your administrator account (does not end in @gmail.com).

  2. Google Admin Console के होम पेज से, ऐप्लिकेशनउसके बादGoogle की अतिरिक्त सेवाएंउसके बादLooker Studio की सेटिंग पर जाएं.
  3. शेयर करने की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. To apply the setting to everyone, leave the top organizational unit selected. Otherwise, select a child organizational unit or a configuration group.

    Supported editions for this optional step: Business Standard and Business Plus; ; Education Fundamentals, Education Standard, Teaching and Learning Upgrade, और Education Plus; G Suite Business; Nonprofits; Essentials.  Compare your edition

    1. अपने संगठन से बाहर शेयर करना सेक्शन में जाकर, भरोसेमंद डोमेन चालू करें और ये विकल्प चुनें:
      विकल्प ब्यौरा
      भरोसेमंद डोमेन चालू करें

      यह विकल्प चालू करने से, संगठन की किसी खास इकाई या ग्रुप के उपयोगकर्ता, उन लोगों के साथ ऐसेट शेयर कर पाते हैं जो बाहर के भरोसेमंद Google Workspace डोमेन में होते हैं.

      अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं को यह अनुमति दें कि वे भरोसेमंद डोमेन के बाहर मौजूद उपयोगकर्ताओं की ऐसेट ऐक्सेस कर सकें

      (ज़रूरी नहीं) इससे उपयोगकर्ता ये काम कर पाते हैं:

      • जिन लोगों के डोमेन भरोसेमंद नहीं हैं उन लोगों की शेयर की गई ऐसेट को देखना या उनमें बदलाव करना.

      इस बॉक्स पर लगा सही का निशान हटाने पर, उपयोगकर्ता सिर्फ़ उन ऐसेट को ही ऐक्सेस कर पाते हैं जिन्हें भरोसेमंद डोमेन में मौजूद लोगों ने शेयर किया है.

  5. सेव करें पर क्लिक करें.
  6. भरोसेमंद Google Workspace डोमेन जोड़ें. भरोसेमंद डोमेन की सूची, आपके संगठन की सभी इकाइयों और ग्रुप को अपने-आप मुहैया हो जाती है.

It can take up to 24 hours to see changes. During this time, old and new settings might be intermittently enforced.
उपयोगकर्ताओं को आपके संगठन से बाहर मौजूद कुछ चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के साथ ऐसेट शेयर करने की सुविधा देना

उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा दी जा सकती है कि वे शेयर की गई ऐसेट ऐक्सेस करने के लिए, आपके संगठन से बाहर के लोगों को न्योता भेज सकें.

  1. Sign in to your Google Admin console.

    Sign in using your administrator account (does not end in @gmail.com).

  2. Google Admin Console के होम पेज से, ऐप्लिकेशनउसके बादGoogle की अतिरिक्त सेवाएंउसके बादLooker Studio की सेटिंग पर जाएं.
  3. शेयर करने की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. To apply the setting to everyone, leave the top organizational unit selected. Otherwise, select a child organizational unit or a configuration group.

    Supported editions for this optional step: Business Standard and Business Plus; ; Education Fundamentals, Education Standard, Teaching and Learning Upgrade, और Education Plus; G Suite Business; Nonprofits; Essentials.  Compare your edition

  5. अपने संगठन से बाहर शेयर करना सेक्शन में जाकर, बाहर शेयर करने की सेटिंग चालू करें:

    विकल्प ब्यौरा
    संगठन से बाहर शेयर करने की सेटिंग चालू करें यह विकल्प चालू करने से, उपयोगकर्ता शेयर की गई ऐसेट देखने या उनमें बदलाव करने के लिए, आपके संगठन से बाहर के लोगों को न्योता भेज सकते हैं.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

It can take up to 24 hours to see changes. During this time, old and new settings might be intermittently enforced.
अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं को वेब पर सबके साथ ऐसेट शेयर करने की सुविधा देना

अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा दी जा सकती है कि वे Looker Studio की ऐसेट को वेब पर सबके साथ शेयर कर सकें.

  1. Sign in to your Google Admin console.

    Sign in using your administrator account (does not end in @gmail.com).

  2. Google Admin Console के होम पेज से, ऐप्लिकेशनउसके बादGoogle की अतिरिक्त सेवाएंउसके बादLooker Studio की सेटिंग पर जाएं.
  3. शेयर करने की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. To apply the setting to everyone, leave the top organizational unit selected. Otherwise, select a child organizational unit or a configuration group.

    Supported editions for this optional step: Business Standard and Business Plus; ; Education Fundamentals, Education Standard, Teaching and Learning Upgrade, और Education Plus; G Suite Business; Nonprofits; Essentials.  Compare your edition

  5. अपने संगठन से बाहर शेयर करना सेक्शन में जाकर, सार्वजनिक तौर पर शेयर करने की सेटिंग चालू करें:

    विकल्प ब्यौरा
    सार्वजनिक तौर पर शेयर करने की सेटिंग चालू करें

    इस विकल्प की मदद से उपयोगकर्ता, शेयर करने की ऐसी सेटिंग चुन पाते हैं जिनसे फ़ाइलें या तो सार्वजनिक या 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सबको दिखने लगती हैं. लिंक किसके साथ शेयर किए जा सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें.

    ध्यान दें: इस सेटिंग के लागू होने के बाद भी, शेड्यूल की गई डिलीवरी की मदद से, कंपनी से बाहर के लोगों के साथ रिपोर्ट शेयर की जा सकती हैं.

  6. सेव करें पर क्लिक करें.

It can take up to 24 hours to see changes. During this time, old and new settings might be intermittently enforced.

बदलावों की पुष्टि करना

अगर आपको यह देखना है कि शेयर करने की सेटिंग में किया गया कोई बदलाव काम कर रहा है या नहीं, तो 24 घंटे तक इंतज़ार करें. इस दौरान पुरानी और नई, दोनों सेटिंग थोड़ी-थोड़ी देर के लिए लागू हो सकती हैं.

Google Workspace की अपनी सदस्यता रद्द करने के बाद पड़ने वाले असर

Google Workspace की सदस्यता रद्द करने के बाद भी, आपकी Looker Studio रिपोर्ट उपलब्ध रहेंगी. जब तक आपकी Cloud Identity बरकरार रहेगी, तब तक शेयर करने से जुड़ी पाबंदियों में कोई बदलाव नहीं होगा.

अगर आपके खाते की ईमेल से पुष्टि हो चुकी है और आपने Workspace Essentials को रद्द करने के साथ ही, "उपयोगकर्ताओं को अपना डेटा रखने दें और मेरे संगठन का खाता मिटाएं" का विकल्प चुनकर उपयोगकर्ताओं को हटाने का फ़ैसला लिया है, तो आपने Google Admin console में संगठन के लेवल पर डेटा शेयर करने को लेकर जो पाबंदियां लगाई थीं उन्हें हटा दिया जाएगा.

दर्शकों और एडिटर के साथ Looker Studio की ऐसेट शेयर करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13677574289051428320
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false