सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

इमेज

अपनी इमेज के डेटा को ऐक्सेस करें.

IMAGE फ़ंक्शन आपके डेटा सोर्स में Image फ़ील्ड बनाता है. Image फ़ील्ड से टेबल में इमेज दिखती हैं. अपनी रिपोर्ट में प्रॉडक्ट इमेज, वीडियो के थंबनेल, और ग्राफ़िक वाली अन्य जानकारी दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल करें.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

सिंटैक्स

 IMAGE(Image URL, [Alternative Text])

पैरामीटर

  • Image URL - URL की वैल्यू देने वाला फ़ील्ड या एक्सप्रेशन.
  • Alternative Text - (ज़रूरी नहीं है) Text की वैल्यू देने वाला फ़ील्ड या एक्सप्रेशन.

IMAGE फ़ंक्शन के काम करने का तरीका

IMAGE फ़ंक्शन, यूआरएल को इनपुट के तौर पर इस्तेमाल करता है. URL पैरामीटर, डेटा सोर्स में मौजूद यूआरएल फ़ील्ड से लिया जा सकता है. इसके अलावा, पैरामीटर एक ऐसा एक्सप्रेशन भी हो सकता है जो अन्य फ़ील्ड और फ़ंक्शन से यूआरएल बनाता है.

Alternative Text पैरामीटर (ज़रूरी नहीं है), इमेज का वैकल्पिक टेक्स्ट दिखाता है. स्क्रीन रीडर, इस टेक्स्ट का इस्तेमाल उन उपयोगकर्ताओं की मदद करने के लिए करते हैं जो ठीक तरह से देख नहीं पाते.

किसी रिपोर्ट में इमेज दिखाने के लिए, IMAGE फंक्शन से तैयार हुई Image फ़ील्ड को अपनी रिपोर्ट की टेबल में जोड़ें. दिखाई गई इमेज का साइज़ उस कॉलम की चौड़ाई पर निर्भर करता है जिसमें वह दिखती है. अगर यूआरएल गलत है या इस तरह की इमेज काम नहीं करती है, तो टूटा हुआ एक इमेज आइकॉन दिखेगा.

Image फ़ील्ड के लिए टाइप ड्रॉप-डाउन मेन्यू काम नहीं करता.

IMAGE examples

YouTube थंबनेल दिखाना

  1. अपने YouTube Analytics के डेटा सोर्स में बदलाव करें
  2. अपने दिए गए फ़ॉर्मूला के हिसाब से फ़ील्ड बनाएं (उदाहरण के लिए, थंबनेल)
  3. इस फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल करके Image फ़ील्ड बनाएं:
IMAGE(CONCAT('https://i.ytimg.com/vi/', बाहरी वीडियो का आईडी, '/hqdefault.jpg') , वीडियो का शीर्षक)
  1. टेबल में, थंबनेल फ़ील्ड को डाइमेंशन के तौर पर जोड़ें:

उदाहरण के तौर पर दी गई टेबल, जिसमें IMAGE फ़ंक्शन का इस्तेमाल करके इमेज दिखाई जा रही हैं

हाइपरलिंक वाली ऐसी इमेज बनाना जिस पर क्लिक किया जा सके

Image फ़ील्ड में दिखने वाली इमेज, स्टैटिक होती हैं. हालांकि, हाइपरलिंक फ़ंक्शन में Image फ़ील्ड को Link Label पैरामीटर के तौर पर डालकर, क्लिक की जा सकने वाली इमेज बनाई जा सकती हैं.

IMAGE फ़ंक्शन की सीमाएं

सिर्फ़ टेबल में इमेज

Image फ़ील्ड सिर्फ़ टेबल में काम करते हैं. अगर विज़ुअलाइज़ेशन का टाइप बदला जाता है, तो चार्ट में मौजूद Image फ़ील्ड को नज़रअंदाज़ कर दिया जाएगा या इमेज यूआरएल, डाइमेंशन की वैल्यू के तौर पर दिखेगा.

इमेज और आपका डेटा

हाइपरलिंक और इमेज यूआरएल, आपको जो फ़ाइल देखनी है उसके नाम के अलावा अन्य जानकारी भी भेज सकते हैं. इस जानकारी में, यूआरएल पाथ से जुड़े क्वेरी पैरामीटर शामिल हो सकते हैं. उदाहरण के लिए:

http://some.domain.com/a/b/c/somefile.jpg?foo=bar&baz=bat

यह यूआरएल JPEG इमेज somefile.jpg का अनुरोध कर रहा है. यह foo और bar पैरामीटर से भी डेटा भेज रहा है.

जब रिपोर्ट या डेटा सोर्स में हाइपरलिंक या इमेज यूआरएल शामिल होते हैं, तब आपको पक्का करना चाहिए कि ये, उपयोगकर्ताओं को भरोसेमंद डोमेन पर ही लेकर जाते हों. आपको यह भी पक्का करना चाहिए कि भेजा जा रहा कोई भी अतिरिक्त डेटा गै़र-ज़रूरी न हो.

इस काम में आपकी मदद करने के लिए, Looker Studio में कुछ सीमाएं तय की गई हैं:

इमेज और डेटा कंट्रोलर

किसी रिपोर्ट में डेटा कंट्रोल रहने पर इमेज तब दिखती हैं, जब:

  • डेटा कंट्रोल, डिफ़ॉल्ट डेटा सेट दिखा रहा हो
  • डेटा कंट्रोल कोई अन्य डेटा सेट दिखा रहा हो, जो डिफ़ॉल्ट नहीं है और Image फ़ील्ड किसी भरोसेमंद डोमेन से इमेज दिखा रहा हो. फ़िलहाल, इसमें ज़्यादातर Google डोमेन शामिल हैं.

अगर डेटा कंट्रोल कोई अलग डेटा सेट दिखा रहा है, जो डिफ़ॉल्ट नहीं है और इमेज का अनुरोध किसी ऐसे डोमेन से किया जा रहा है जो भरोसेमंद नहीं है, तो इमेज नहीं दिखेंगी. इसके बजाय, टेबल में इमेज का यूआरएल दिखेगा. रिपोर्ट व्यूअर, इमेज को देखने के लिए यूआरएल पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद, उन्हें एक डायलॉग दिखेगा, जिसमें उनसे यह पक्का करने के लिए कहा जाएगा कि लिंक किसी भरोसेमंद डोमेन पर ले जाता हो.

कॉपी किए गए डेटा सोर्स में इमेज

जब किसी डेटा सोर्स को कॉपी किया जाता है, तब उस कॉपी में सभी Image फ़ील्ड काम करना बंद कर देते हैं. यह तरीका अपनाकर इमेज को शामिल करने की सुविधा फिर से चालू की जा सकती है:

  1. डेटा सोर्स में बदलाव करें
  2. आपको जो फ़ील्ड चालू करना है, उसके लिए ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें
  3. चालू करें को चुनें.

डेटा सोर्स फ़ील्ड को चालू करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13521313085554929731
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false