तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

Google Keep इस्तेमाल करने का तरीका

Google Keep से नोट बनाए जा सकते हैं, उनमें बदलाव किया जा सकता है, और उन्हें शेयर किया जा सकता है. 

पहला चरण: Google Keep ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play ऐप्लिकेशन Play स्टोर खोलें.
  2. Google Keep ऐप्लिकेशन ढूंढें.
  3. इंस्टॉल करें पर टैप करें.

कदम दो: शुरू करें

इसकी मदद से नोट बनाए जा सकते हैं और उनमें बदलाव किए जा सकते हैं. साथ ही, उन्हें व्यवस्थित और संग्रहित किया जा सकता है.

बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट पर स्प्लिट स्क्रीन की सुविधा का इस्तेमाल करना

बड़ी स्क्रीन वाले Android डिवाइसों पर, Google Keep ऐप्लिकेशन को स्प्लिट स्क्रीन व्यू में इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको अपने नोट और सूचियां, बाएं पैनल में दिखेंगी. किसी सूची या नोट पर टैप करने पर, वह दाएं पैनल में खुलेगा.
फ़ुल स्क्रीन मोड पर स्विच करने के लिए, सबसे ऊपर, फ़ुल स्क्रीन Full screen पर टैप करें. ड्यूअल स्क्रीन मोड में स्विच करने के लिए, सबसे ऊपर स्प्लिट स्क्रीन Dual pane पर टैप करें.
अहम जानकारी: अगर आपकी स्क्रीन 840 dp से ज़्यादा है और लैंडस्केप मोड में Google Keep ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जाता है, तो ही आपके लिए स्प्लिट स्क्रीन की सुविधा उपलब्ध होगी.

तीसरा चरण: दूसरों के साथ शेयर करके काम करना

किसी दूसरे व्यक्ति को अपना कोई नोट देखने और उसमें बदलाव करने की अनुमति देने के लिए, उसके साथ नोट को शेयर करें. नोट शेयर करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3429986052982078121
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false