सटीक और ऐक्टिव कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना

 

Google Ad Grants की नीति के तहत, आपकी कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का सही तरीके से सेट अप होना और उससे सही नतीजे मिलना, ज़रूरी है. . अपने भरोसेमंद कन्वर्ज़न डेटा का इस्तेमाल करके यह देखें कि किन कीवर्ड, विज्ञापन, और कैंपेन की वजह से आपकी वेबसाइट पर ऐसे लोग आ रहे हैं जो किसी तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही, इस तरह की कार्रवाई वाले नतीजों की संख्या बढ़ाने के लिए अपना खाता ऑप्टिमाइज़ करें.

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग क्या है?

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग बिना किसी शुल्क वाला एक ऐसा टूल है जिससे आपको किसी व्यक्ति के आपके विज्ञापन से इंटरैक्ट करने के बाद की गतिविधि के बारे में पता चलता है. जैसे, क्या उन्होंने इनमें से कोई काम किया है: दान दिया है, दान-धर्म के मकसद से खोली गई आपकी दुकान से कुछ खरीदा है, आपकी सहायता लाइन पर बात की है, आपके न्यूज़लेटर के लिए साइन अप किया है, वॉलंटियर के तौर पर काम करने के लिए साइन अप किया है या आपका ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया है. जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर ऐसी कार्रवाई करता है जो आपके हिसाब से काम की होती है, तो उसे कन्वर्ज़न कहा जाता है. 

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टूल को इंस्टॉल करना क्यों फ़ायदेमंद होता है? 

नतीजों पर नज़र रखकर, Ad Grants के बजट पर सबसे अच्छे रिटर्न पाएं. इनमें यहां बताए गए फ़ायदे शामिल हैं: 

  • देखें कि कौनसे कीवर्ड, विज्ञापन, विज्ञापन ग्रुप, और कैंपेन वेबसाइट पर अहम गतिविधि को बढ़ाने में सबसे अच्छी भूमिका निभाते हैं.
  • अपनी लागत पर रिटर्न (आरओआई) को समझें और Ad Grants के बजट पर होने वाले खर्च के बारे में सोच-समझकर बेहतर फ़ैसला लें. 
  • स्मार्ट बिडिंग रणनीतियां जैसे कि ‘कन्वर्ज़न बढ़ाएं’ का इस्तेमाल करें. इस तरह की रणनीतियां, आपके सेट किए गए लक्ष्यों के मुताबिक अपने-आप आपके कैंपेन ऑप्टिमाइज करती हैं. साथ ही, मैन्युअल बिडिंग कैंपेन के लिए प्रोग्राम रूल के तौर पर सेट किए गए मैक्सिमम सीपीसी को बढ़ा सकती हैं. 
  • देखें कि कितने ग्राहक किसी एक डिवाइस या ब्राउज़र पर आपके विज्ञापन से इंटरैक्ट करते हैं और किसी दूसरे डिवाइस या ब्राउज़र पर ग्राहक के तौर पर बदल जाते हैं. “सभी कन्वर्ज़न” के रिपोर्टिंग कॉलम में जाकर, क्रॉस-डिवाइस, क्रॉस-ब्राउज़र, और अन्य कन्वर्ज़न डेटा देखा जा सकता है.

देखें कि क्या आपको कन्वर्ज़न ऐक्शन मिल रहे हैं और कन्वर्ज़न रिकॉर्ड हो रहे हैं 

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए नेविगेशन पैनल में, कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर तारीख की सीमा, पिछले 30 दिन को चुनें.
  4. नतीजों वाली टेबल के सबसे नीचे, "कुल: खाता" वाली पंक्ति और "कन्वर्ज़न" वाला कॉलम देखें. अगर "कन्वर्ज़न" कॉलम नहीं दिखता है, तो टेबल के सबसे ऊपर मौजूद कॉलम पर क्लिक करें. इसके बाद, "कन्वर्ज़न" जोड़ें.
  5. अगर पिछले 30 दिनों में कोई कन्वर्ज़न नहीं हुआ है, तो आपको पता करना होगा कि इनमें से कौनसी समस्याएं मौजूद हैं. 
  6. सबसे ऊपर मौजूद पैनल में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें. मेज़रमेंट वाले कॉलम में, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
    1. किसी कन्वर्ज़न ऐक्शन के मौजूद न होने पर, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को सेट अप करें.
    2. अगर कन्वर्ज़न ऐक्शन मौजूद हैं, लेकिन "स्थिति" में कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए यह जानकारी मिलती है:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
18192561373419973267
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false