Google Play services, आपके ऐप्लिकेशन को अपडेट रखता है. इससे आपके ऐप्लिकेशन Android डिवाइसों में अच्छी तरह काम कर पाते हैं.
Google Play services क्या है
Google Play services, 'Google साइन-इन' और Google Maps जैसी अन्य Google सेवाओं से ऐप्लिकेशन कनेक्ट करता है. Google Play services, Google Play Store ऐप्लिकेशन से अलग है. यह Android डिवाइस में पहले से मौजूद होता है.
Google Play services आपकी बैटरी को तेज़ी से खत्म नहीं होने देता या आपके मोबाइल डेटा प्लान का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करता है. Google Play services को ज़बरदस्ती रोका या अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता. Google Play services के बारे में जानें.
अहम जानकारी: Google Play services का इस्तेमाल, सिर्फ़ Android 6.0 (एपीआई लेवल 23) या उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर किया जा सकता है. अपने Android वर्शन को देखने और उसे अपडेट करने का तरीका जानें.
Google Play services की मदद से समस्याएं हल करना
पहला चरण: पक्का करना कि Google Play services अपडेट हो
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- ऐप्लिकेशन और सूचनाएं सभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें.
- Google Play services ऐप्लिकेशन की जानकारी पर टैप करें.
- अपडेट करें या इंस्टॉल करें पर टैप करें.
- अगर आपको ये विकल्प नहीं मिलते हैं, तो दूसरे और तीसरे चरण में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
दूसरा चरण: Google Play services से कैश मेमोरी और डेटा मिटाना
- Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- ऐप्लिकेशन सभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें.
- Google Play services पर टैप करें.
- स्टोरेज कैश मेमोरी मिटाएं पर टैप करें.
- स्पेस मैनेज करें पूरा डेटा मिटाएं पर टैप करें.
तीसरा चरण: Play Store की कैश मेमोरी और डेटा मिटाना
इससे ऐप्लिकेशन नए सिरे से काम करता है और समस्याएं ठीक करने में मदद मिल सकती है.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- ऐप्लिकेशन और सूचनाएं सभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करें और Google Play Store पर टैप करें.
- डिवाइस का स्टोरेज कैश मेमोरी मिटाएं पर टैप करें.
- डेटा मिटाएं पर टैप करें.
- Play Store दोबारा खोलें और फिर से डाउनलोड करें.
Google Play services की मदद से इकट्ठा की गई जानकारी को Google की निजता नीति के हिसाब से मैनेज किया जाता है.