Google के ज़रिए सदस्यता लेना

सीधे मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर के ब्राउज़र से, चुनिंदा अखबारों के ऑनलाइन कॉन्टेंट की सदस्यता ली जा सकती है.

Google के ज़रिए सदस्यता लेना

अगर आपको ऐसा कॉन्टेंट पढ़ना है जिसके लिए सदस्यता लेना ज़रूरी है, तो सदस्यता शुरू करने के लिए, अपने Google खाते के ज़रिए सदस्यता लें या Subscribe with Google चुनें. आपको सदस्यता का ऑफ़र चुनने के लिए कहा जा सकता है. साथ ही, पैसे चुकाने के तरीके और बिलिंग पते की पुष्टि करने के लिए भी कहा जा सकता है.

किसी मौजूदा सदस्यता को अपने Google खाते में जोड़ना

अगर आपने पहले से सदस्यता ली हुई है, लेकिन आपसे Google News, Newsstand या Search जैसे Google के किसी प्रॉडक्ट की सदस्यता लेने के लिए कहा जाता है, तो क्या आप पहले से सदस्य हैं? चुनें. इसके बाद, उस ईमेल पते से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल करके आपने वह सदस्यता खरीदी थी. आपको Google खाते में अपनी सदस्यता जोड़ने का विकल्प दिख सकता है. यह विकल्प चुनने पर, आपकी सदस्यता वाला कॉन्टेंट ऐसे किसी भी डिवाइस पर दिखेगा जिसमें आपने Google खाते से साइन इन किया हुआ है.

Google Play या Google News और Newsstand ऐप्लिकेशन में, आपकी प्रिंट सदस्यताओं के डिजिटल वर्शन भी जोड़े जा सकते हैं.प्रिंट वर्शन के सदस्यों के लिए डिजिटल सदस्यता के बारे में जानें.

मेरा खाता में, लिंक की गई अपनी सभी सदस्यताएं देखने का तरीका जानें. सदस्यताओं में Google के प्रॉडक्ट, बाहरी सेवाएं, और Play Store की सेवाएं शामिल हो सकती हैं.

अगर आप चाहते हैं कि आपके Google खाते में सदस्यता न दिखाई दे, तो सदस्यताएं पर जाएं और अलग करें को चुनें.

आपकी सदस्यता बदली या रद्द नहीं की जाएगी. हालांकि, आप Google के उत्पादों में अपनी सदस्यता के आधार पर मनमुताबिक बनाई गई चीज़ें नहीं देख पाएंगे.

खोज नतीजों में सदस्यताएं

आप Google के खोज नतीजों में अपनी लिंक की गई सदस्यताओं की सामग्री देख सकते हैं. आप 'सर्च' की सेटिंग में जाकर इसे बंद कर सकते हैं.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8860842725902627146
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false