Google Play की माता-पिता के लिए गाइड

Google Play में अभिभावकों के लिए मौजूद सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, नीचे दिए गए विषयों को देखें.

बच्चों के लिए कॉन्टेंट ढूंढें

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google Play स्टोर खोलें Google Play.
  2. गेम या ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  3. फ़िल्मों और टीवी के लिए, परिवार के लिए पर टैप करें.
  4. किताबों के लिए, बच्चों की किताबें पर टैप करें.
परिवार के हिसाब से सही कॉन्टेंट ढूंढने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Play की सुविधाओं और कंट्रोल के बारे में जानना

परिवार के हिसाब से सही कॉन्टेंट ढूंढना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play स्टोर Google Play खोलें.
  2. गेम या ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  3. फ़िल्मों और टीवी के लिए, परिवार के लिए पर टैप करें.
  4. किताबों के लिए, बच्चों की किताबें पर टैप करें.
परिवार के हिसाब से सही कॉन्टेंट ढूंढने के बारे में ज़्यादा जानें.
अपने बच्चे के खाते की निगरानी करना
आप इन कामों के लिए 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं:
  • बच्चे के सोने का समय ध्यान में रखते हुए, डिवाइस की स्क्रीन के अपने-आप लॉक होने का समय सेट करना.
  • ऐसे ऐप्लिकेशन ब्लॉक करें जिनका इस्तेमाल आप बच्चे को नहीं करने देना चाहते.
  • डिवाइस इस्तेमाल करने की समयसीमा तय करें.
  • Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके, नए ऐप्लिकेशन खरीदने या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करने की अनुमति दें.

अहम जानकारी: खरीदारी की अनुमति वाली जुड़ी सेटिंग, सिर्फ़ Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी पर लागू होती हैं.

Family Link ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना

  • Family Link डाउनलोड करें.
  • अपने बच्चे के Google खाते में निगरानी जोड़ें या उसके लिए नया Google खाता बनाएं.
  • अपनी सेटिंग चुनें.
अपने बच्चे के लिए Google खाता बनाने या उसे मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
बच्चों के हिसाब से बनाए गए ऐप्लिकेशन में विज्ञापन

उम्मीद की जाती है कि दिखाए जाने वाले विज्ञापन, ऐप्लिकेशन या गेम का इस्तेमाल करने वाले लोगों की उम्र के हिसाब से होंगे. दिखाए जाने वाले विज्ञापन समय-समय पर बदलते रहते हैं. इसलिए, आपको समय-समय पर यह जांचना चाहिए कि ऐप्लिकेशन में किस तरह के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं.

अगर आपको पता चलता है कि विज्ञापन उस उम्र के लोगों के लिए सही नहीं हैं जिनके लिए ऐप्लिकेशन डिज़ाइन किया गया है, तो विज्ञापन के बारे में Google को शिकायत करें.

वयस्कों के हिसाब से बनी सामग्री पर रोक लगाने के लिए 'माता-पिता के नियंत्रण में' सुविधा का इस्तेमाल करना

अगर आप बच्चों के अलावा दूसरे के साथ भी अपना Android फ़ोन या टैबलेट शेयर करते हैं, तो कॉन्टेंट डाउनलोड करने या खरीदने पर रोक लगाने के लिए, 'माता-पिता के कंट्रोल में' सुविधा चालू कर सकते हैं. यह सुविधा, कॉन्टेंट डाउनलोड करते समय इस बात का ध्यान रखती है कि कॉन्टेंट किस उम्र के लोगों के लिए सही है. हर तरह के कॉन्टेंट और हर डिवाइस के लिए, माता-पिता/अभिभावक के कंट्रोल की अलग-अलग सेटिंग चुनी जा सकती हैं. खरीदारी की अनुमति वाली सेटिंग, सिर्फ़ Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी पर लागू होती हैं.

माता-पिता/अभिभावक के कंट्रोल सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

पासवर्ड का इस्तेमाल करके, गलती से होने वाली खरीदारी रोकना 

अपने डिवाइस पर अनचाही या गलती से होने वाली खरीदारी रोकने के लिए, 'बच्चों के लिए' सेक्शन में मौजूद किसी भी ऐप्लिकेशन से खरीदारी करने से पहले, पहचान की पुष्टि करनी ज़रूरी है. भले ही, आम तौर पर ऐसा न किया जाता हो. खरीदारी की अनुमति वाली सेटिंग, सिर्फ़ Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी पर लागू होती हैं.

पासवर्ड और पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.
'Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी' का इस्तेमाल करना

आप 'Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी' सेट अप करने के बाद, Google Play से खरीदे गए ऐप्लिकेशन, गेम, फ़िल्मों, टीवी शो, और किताबों को परिवार के पांच और सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं.

फ़ैमिली लाइब्रेरी के बारे में ज़्यादा जानें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5448896850041709993
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false