Google Play में परिवार के हिसाब से सही सामग्री ढूंढना

Google Play नीति से जुड़ी कुछ ज़रूरी शर्तों के लिए ऐप्लिकेशन की समीक्षा करता है, लेकिन डेवलपर किसी भी समय अपने ऐप्लिकेशन में बदलाव कर सकते हैं. यह ज़रूरी है कि अभिभावक ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले उसकी सारी जानकारी की समीक्षा कर, यह पक्का कर लें कि ऐप्लिकेशन बच्चों के लिए सही है या नहीं

बच्चों के लिए गेम या ऐप्लिकेशन ढूंढना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google Play स्टोर खोलें Google Play.
  2. गेम या ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  3. फ़िल्मों और टीवी के लिए, परिवार के लिए पर टैप करें.
  4. किताबों के लिए, बच्चों की किताबें पर टैप करें.
परिवार के हिसाब से सही कॉन्टेंट ढूंढने के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह: आपके डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले किसी भी व्यक्ति को वयस्‍क सामग्री डाउनलोड करने या खरीदने से रोकने के लिए खाते पर 'माता-पिता के नियंत्रण में' सुविधा सेट अप करना.

उस बैज का क्या मतलब है जिसे “शिक्षकों ने मंज़ूरी दी है”

Google ने शिक्षा विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद, ऐप्लिकेशन को रेटिंग देने वाला फ़्रेमवर्क तैयार किया है. इस फ़्रेमवर्क के हिसाब से ऐप्लिकेशन को रेटिंग देने के लिए, पूरे अमेरिका के कई शिक्षकों और विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम किया.
शिक्षकों से मंज़ूर हुए ऐप्लिकेशन वे होते हैं जो:
  • उम्र के हिसाब से सही हों
  • सोच-समझकर डिज़ाइन किए गए हो
  • मज़ेदार या प्रेरणा देने वाले हों
शिक्षक और विशेषज्ञ जिस उम्र समूह के बच्चों को पढ़ाते हैं सिर्फ़ उसी उम्र के बच्चों के लिए बने ऐप्लिकेशन को रेटिंग देते हैं. इस कार्यक्रम में शामिल करने से पहले, शिक्षकों की योग्यता की जांच की जाती है, ट्रेनिंग दी जाती है, और उनका मूल्यांकन किया जाता है. फ़िलहाल, टीम उन शिक्षकों या विशेषज्ञों की भर्ती नहीं कर रही है जो कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं.
सलाह: ऐप्लिकेशन नियमित रूप से अपडेट किए जाते हैं. शिक्षक और विशेषज्ञ इन ऐप्लिकेशन की लगातार समीक्षा करते रहते हैं. इसका मतलब यह है कि वे ऐप्लिकेशन समय के साथ बदल जाएंगे जिन्हें शिक्षकों ने मंज़ूरी दी है.

फ़िल्मों और टीवी के साथ-साथ पुस्तकों के लिए उम्र की सीमा

फ़िल्में और टीवी

Google Play, फ़िल्म या टीवी शो की सामग्री की रेटिंग के हिसाब से उम्र की रेटिंग देता है.

किसी फ़िल्म या टीवी शो पर, आपको यह दिखाई दे सकता है: 

  • उम्र: कॉन्टेंट रेटिंग के हिसाब से आयु सीमा 0 से 12 साल के बीच है.
  • सभी उम्र के लोगों के लिए: यह कॉन्टेंट रेटिंग दिखाती है कि फ़िल्म या टीवी शो सभी उम्र के लोगों के लिए सही है.

किताबें

प्रकाशक से मिली जानकारी के हिसाब से, Google Play यह तय करता है कि किस आयु सीमा के लोग किताब पढ़ सकते हैं. इस जानकारी में पढ़ने के लेवल जैसी बातें शामिल होती हैं.

ऐप्लिकेशन की निजता नीति देखना

'बच्चों के लिए' सेक्शन में मौजूद सभी ऐप्लिकेशन और गेम्स को, ऐप्लिकेशन विवरण पेज के नीचे उनकी निजिता नीति से जुड़े लिंक को शामिल करना पड़ेगा

हमारा सुझाव है कि आप ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने से पहले उसकी निजता नीति ध्यान से पढ़ लें. इससे आपको यह पता चलता है कि ऐप्लिकेशन आपकी निजी जानकारी कैसे इकट्ठा करता है. साथ ही, उसे कैसे इस्तेमाल करता है.

आपत्तिजनक सामग्री की शिकायत करना

हम पूरी कोशिश करते हैं कि परिवार के हिसाब से सही सामग्री Google Play की नीतियों के हिसाब से सही हो.

अगर आपको ऐसी सामग्री मिलती है जो बच्चों और परिवार के लिए सही नहीं है, तो हमें इसकी जानकारी दें.

मिलते-जुलते लेख:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18242665537459549511
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false