Google Play पर पैसे चुकाने के तरीके

आप अपने Google खाते से पैसे चुकाने के तरीके इस्तेमाल करके, Google Play पर ऐप्लिकेशन और डिजिटल सामग्री खरीद सकते हैं. अगर आप पहली बार खरीदारी कर रहे हैं, तो पैसे चुकाने का तरीका आपके Google खाते में जोड़ दिया जाएगा.

पैसे चुकाने की सेटिंग अपडेट करना और समस्याएं ठीक करना

पैसे चुकाने के ऐसे तरीके ढूंढें जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं

देश के मुताबिक मौजूद भुगतान के तरीके अलग-अलग होते हैं. अगर आपका देश सूची में नहीं है, तो नीचे स्क्रोल करें. 

 

क्रेडिट या डेबिट कार्ड

इन क्रेडिट/डेबिट कार्ड को अपने खाते में जोड़ा जा सकता है:

  • American Express
  • Mastercard
  • Visa
  • Visa Electron

अहम जानकारी: Google Play पर अलग-अलग तरह के कार्ड स्वीकार किए जा सकते हैं. अगर आपके कार्ड से पेमेंट नहीं हो रहा है, तो सहायता के लिए अपने बैंक या कार्ड जारी करने वाली कंपनी से संपर्क करें. किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय, आपको अपने खाते पर पुष्टि के लिए अस्थायी शुल्क दिख सकते हैं.

मोबाइल फ़ोन बिलिंग

कुछ मोबाइल डिवाइसों और सेवा प्लान में, अपनी खरीदारी के शुल्क को मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के बिल में शामिल करवाने की सुविधा मिलती है.

ताइवान में मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली वे कंपनियां जो यह सुविधा देती हैं: 

  • 遠傳電信 Far EasTone Telecom
  • 台灣大哥大 Taiwan Mobile Telecom
  • 亞太電信 Asia Pacific Telecom
  • 台灣之星 T Star
  • 中華電信_Chunghwa Telecom

कुछ खरीदने के 15 मिनट के बाद, आपको उसका शुल्क मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के खाते में दिखेगा.

ध्यान दें: मोबाइल फ़ोन बिलिंग के लिए साइन अप करते समय, आपको अपने फ़ोन पर "DCB" या "DCB_Association" से शुरू होने वाला एक मैसेज मिल सकता है. यह मैसेज अपने-आप जनरेट होता है. यह इसलिए भेजा जाता है, ताकि Google Play खाते में मोबाइल फ़ोन बिलिंग के लिए आपका नाम रजिस्टर करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. 

मोबाइल फ़ोन बिलिंग से जुड़ी समस्याओं को हल करना

अगर आपको कैरियर बिलिंग का विकल्प नहीं दिख रहा है, तो याद रखें कि:

  • मोबाइल फ़ोन बिलिंग की सुविधा, सिर्फ़ Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर उपलब्ध है. यह किसी कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र पर मौजूद Google Play वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है.
  • आपकी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का आपका खाता अच्छी स्थिति में होना चाहिए.
  • अगर आप दो सिम कार्ड वाले डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो पक्का करें कि आप पहले स्लॉट में सही सिम कार्ड डालें और दूसरे स्लॉट को खाली छोड़ दें.
  • रूट किए गए डिवाइस पर मोबाइल फ़ोन बिलिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • सदस्यता खरीदने के लिए, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

इन बातों को पक्का करने के लिए, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी से संपर्क करें:

  • आपने मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी की मासिक खर्च सीमा को पार नहीं किया है.
  • आपका डिवाइस और सेवा प्लान, प्रीमियम कॉन्टेंट की खरीदारी करने की अनुमति देते हैं.
  • आपका डिवाइस, मोबाइल फ़ोन बिलिंग का इस्तेमाल कर सकता है.

रद्द की गई खरीदारी

आपकी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के ज़रिए पूरी नहीं हो पाने वाली खरीदारी को तुरंत रद्द कर दिया जाता है. मोबाइल फ़ोन बिलिंग से की गई खरीदारी के असफल होने पर, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी से संपर्क करें.

PayPal

PayPal इस्तेमाल करके, Google Play पर डिजिटल कॉन्टेंट और ऐप्लिकेशन खरीदे जा सकते हैं.

अहम जानकारी: अगर आपके PayPal की सुरक्षा कुंजी चालू है, तो आपको कंप्यूटर या मोबाइल वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके, अपने Google Play खाते से PayPal को जोड़ना होगा. इसे जोड़ने के लिए, Play Store ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. PayPal जोड़ने के लिए, Google Play में पेमेंट के तरीके में जाकर, "पेमेंट का तरीका जोड़ें" चुनें. PayPal जोड़ने के बाद, Play Store ऐप्लिकेशन और Play के वेब स्टोर से चीज़ें खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

पैसे चुकाने के ऐसे तरीके जो इस पर काम नहीं करते

Google Play का इस्तेमाल इनके साथ नहीं किया जा सकता:

  • वायर ट्रांसफ़र
  • बैंक ट्रांसफ़र
  • Western Union
  • Money Gram
  • वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (वीसीसी)
  • स्वास्थ्य बचत खाता (एचएसए)
  • ट्रांज़िट कार्ड
  • एस्क्रो की तरह का कोई पैसे चुकाने का तरीका
शॉपिंग स्टोर पर या बैंक ट्रांसफ़र की मदद से पैसे चुकाना

अहम जानकारी:

  • खरीदारी के लिए रेफ़रंस नंबर जनरेट करने से पहले, लोगों को अपने Google खाते से मान्य E.SUN खाता जोड़ना होगा. 
    • अगर आपके पास कोई मान्य E.SUN खाता नहीं है और आपको पैसे चुकाने के इस तरीके का इस्तेमाल करना है, तो कृपया E.SUN खाता बनाएं.
  • पैसे चुकाने का यह तरीका (एफ़ओपी), सदस्यताएं लेने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • अगर रेफ़रंस नंबर जनरेट नहीं हो पा रहा है, तो इसकी वजह यह हो सकती है कि आपके E.SUN खाते के लिए, हर महीने के लेन-देन की एक निश्चित सीमा तय हो. अपने खाते की स्थिति देखने के लिए, अपने E.SUN खाते में लॉग इन करें या E.SUN बैंक से संपर्क करें.

स्टोर

रेफ़रंस नंबर की मान्य होने की अवधि

रेफ़रंस नंबर में वर्णों की संख्या

7-Eleven 

3 दिन

एक अन्य क्यूआर कोड के साथ 12 वर्ण

Hi-Life

3 दिन

16 वर्ण

FamilyMart

3 दिन

14 वर्ण

वर्चुअल खाता (एटीएम या मोबाइल बैंकिंग)

24 घंटे

16 वर्ण

 

दूसरे देश

अगर आपका देश सूची में नहीं है, तो पैसे चुकाने के उपलब्ध तरीके नीचे सूची में दिए गए हैं:

क्रेडिट या डेबिट कार्ड

इन क्रेडिट/डेबिट कार्ड को अपने खाते में जोड़ा जा सकता है:

  • American Express
  • Discover
  • Mastercard
  • Visa
  • Visa Electron

ध्यान दें: Google Play पर अलग-अलग तरह के कार्ड स्वीकार किए जा सकते हैं. अगर आपके कार्ड से पेमेंट नहीं हो रहा है, तो सहायता के लिए अपने बैंक या कार्ड जारी करने वाली कंपनी से संपर्क करें. किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय, आपको अपने खाते पर पुष्टि के लिए अस्थायी शुल्क दिख सकते हैं.

पैसे चुकाने के वे तरीके जो Google Play पर काम नहीं करते

Google Play का इस्तेमाल इनके साथ नहीं किया जा सकता:

  • वायर ट्रांसफ़र
  • बैंक ट्रांसफ़र
  • Western Union
  • Money Gram
  • वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (वीसीसी)
  • स्वास्थ्य बचत खाता (एचएसए)
  • ट्रांज़िट कार्ड
  • एस्क्रो की तरह का कोई पैसे चुकाने का तरीका

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7171447540658166024
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false