Google Play पर पैसे चुकाने के तरीके

आप अपने Google खाते से पैसे चुकाने के तरीके इस्तेमाल करके, Google Play पर ऐप्लिकेशन और डिजिटल सामग्री खरीद सकते हैं. अगर आप पहली बार खरीदारी कर रहे हैं, तो पैसे चुकाने का तरीका आपके Google खाते में जोड़ दिया जाएगा.

पैसे चुकाने की सेटिंग अपडेट करना और समस्याएं ठीक करना

पैसे चुकाने के ऐसे तरीके ढूंढें जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं

देश के मुताबिक मौजूद भुगतान के तरीके अलग-अलग होते हैं. अगर आपका देश सूची में नहीं है, तो नीचे स्क्रोल करें. 

 

क्रेडिट या डेबिट कार्ड

इन क्रेडिट/डेबिट कार्ड को अपने खाते में जोड़ा जा सकता है:

  • American Express
  • Mastercard
  • Visa
  • Visa Electron

अहम जानकारी: Google Play पर अलग-अलग तरह के कार्ड स्वीकार किए जा सकते हैं. अगर आपके कार्ड से पेमेंट नहीं हो रहा है, तो सहायता के लिए अपने बैंक या कार्ड जारी करने वाली कंपनी से संपर्क करें. किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय, आपको अपने खाते पर पुष्टि के लिए अस्थायी शुल्क दिख सकते हैं.

मोबाइल फ़ोन बिलिंग

कुछ मोबाइल डिवाइस और सेवा योजनाओं के ज़रिए, आप खरीदारियों का शुल्क आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के बिल में शामिल कर सकते हैं.

पुर्तगाल में मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली प्रतिभागी कंपनियां: 

  • Vodafone
  • MEO

जब आप कुछ खरीदते हैं, तो आपको 15 मिनट के बाद अपने वाहक खाते पर शुल्क दिखाई देगा.

नोट: मोबाइल फ़ोन बिलिंग के लिए साइन अप करते समय आपको फ़ोन पर "DCB" या "DCB_Association" से शुरू होने वाला एक मैसेज (एसएमएस) मिल सकता है. मैसेज अपने आप जनरेट होता है और आपके Google Play खाते के मोबाइल फ़ोन बिलिंग में नामांकन पूरा करने के लिए भेज दिया जाता है. 

मोबाइल फ़ोन बिलिंग से जुड़ी समस्याओं को हल करना

अगर आपको कैरियर बिलिंग का विकल्प नहीं दिख रहा है, तो याद रखें कि:

  • मोबाइल फ़ोन बिलिंग की सुविधा, सिर्फ़ Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर उपलब्ध है. यह किसी कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र पर मौजूद Google Play वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है.
  • आपकी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का आपका खाता अच्छी स्थिति में होना चाहिए.
  • अगर आप दो सिम कार्ड वाले डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो पक्का करें कि आप पहले स्लॉट में सही सिम कार्ड डालें और दूसरे स्लॉट को खाली छोड़ दें.
  • रूट किए गए डिवाइस पर मोबाइल फ़ोन बिलिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • सदस्यता खरीदने के लिए, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

इन बातों को पक्का करने के लिए, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी से संपर्क करें:

  • आपने मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी की मासिक खर्च सीमा को पार नहीं किया है.
  • आपका डिवाइस और सेवा प्लान, प्रीमियम कॉन्टेंट की खरीदारी करने की अनुमति देते हैं.
  • आपका डिवाइस, मोबाइल फ़ोन बिलिंग का इस्तेमाल कर सकता है.

रद्द की गई खरीदारी

आपकी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के ज़रिए पूरी नहीं हो पाने वाली खरीदारी को तुरंत रद्द कर दिया जाता है. मोबाइल फ़ोन बिलिंग से की गई खरीदारी के असफल होने पर, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी से संपर्क करें.

Google Play शेष राशि और Google Play उपहार कार्ड

आप Google Play शेष राशि का इस्तेमाल इन कामों के लिए कर सकते हैं:

  • Google Play पर ऐप्लिकेशन और डिजिटल सामग्री खरीदना.
  • Google Play पर सदस्यताओं के लिए पैसे चुकाना.
  • Google Play शेष राशि का इस्तेमाल 'Google Play - अखबार स्टैंड' की सदस्यताओं के लिए नहीं किया जा सकता 

Google Play शेष राशि के इस्तेमाल और पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानें.

PayPal

PayPal इस्तेमाल करके, Google Play पर डिजिटल कॉन्टेंट और ऐप्लिकेशन खरीदे जा सकते हैं.

अहम जानकारी: अगर आपके PayPal की सुरक्षा कुंजी चालू है, तो आपको कंप्यूटर या मोबाइल वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके, अपने Google Play खाते से PayPal को जोड़ना होगा. इसे जोड़ने के लिए, Play Store ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. PayPal जोड़ने के लिए, Google Play में पेमेंट के तरीके में जाकर, "पेमेंट का तरीका जोड़ें" चुनें. PayPal जोड़ने के बाद, Play Store ऐप्लिकेशन और Play के वेब स्टोर से चीज़ें खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

भुगतान के ऐसे प्रकार जो इस्तेमाल नहीं किए जा सकते

Google Play का इस्तेमाल इनके साथ नहीं किया जा सकता:

  • वायर ट्रांसफ़र
  • बैंक ट्रांसफ़र
  • Western Union
  • Money Gram
  • वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (वीसीसी)
  • स्वास्थ्य बचत खाता (एचएसए)
  • ट्रांज़िट कार्ड
  • एस्क्रो की तरह का कोई पैसे चुकाने का तरीका

my paysafecard

आप Google Play पर ऐप्लिकेशन और डिजिटल सामग्री खरीदने के लिए my paysafecard का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Play पर सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको my paysafecard खाते की ज़रूरत होगी.

 

दूसरे देश

अगर आपका देश सूची में नहीं है, तो पैसे चुकाने के उपलब्ध तरीके नीचे सूची में दिए गए हैं:

क्रेडिट या डेबिट कार्ड

इन क्रेडिट/डेबिट कार्ड को अपने खाते में जोड़ा जा सकता है:

  • American Express
  • Discover
  • Mastercard
  • Visa
  • Visa Electron

ध्यान दें: Google Play पर अलग-अलग तरह के कार्ड स्वीकार किए जा सकते हैं. अगर आपके कार्ड से पेमेंट नहीं हो रहा है, तो सहायता के लिए अपने बैंक या कार्ड जारी करने वाली कंपनी से संपर्क करें. किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय, आपको अपने खाते पर पुष्टि के लिए अस्थायी शुल्क दिख सकते हैं.

पैसे चुकाने के वे तरीके जो Google Play पर काम नहीं करते

Google Play का इस्तेमाल इनके साथ नहीं किया जा सकता:

  • वायर ट्रांसफ़र
  • बैंक ट्रांसफ़र
  • Western Union
  • Money Gram
  • वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (वीसीसी)
  • स्वास्थ्य बचत खाता (एचएसए)
  • ट्रांज़िट कार्ड
  • एस्क्रो की तरह का कोई पैसे चुकाने का तरीका

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2489625322035542671
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false