Google Play पर पैसे चुकाने के तरीके

आप अपने Google खाते से पैसे चुकाने के तरीके इस्तेमाल करके, Google Play पर ऐप्लिकेशन और डिजिटल सामग्री खरीद सकते हैं. अगर आप पहली बार खरीदारी कर रहे हैं, तो पैसे चुकाने का तरीका आपके Google खाते में जोड़ दिया जाएगा.

पैसे चुकाने की सेटिंग अपडेट करना और समस्याएं ठीक करना

पैसे चुकाने के ऐसे तरीके ढूंढें जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं

देश के मुताबिक मौजूद भुगतान के तरीके अलग-अलग होते हैं. अगर आपका देश सूची में नहीं है, तो नीचे स्क्रोल करें. 

 

क्रेडिट

इन क्रेडिट कार्ड को अपने खाते में जोड़ा जा सकता है:

  • American Express
  • ELO क्रेडिट कार्ड
  • Mastercard
  • Visa

अहम जानकारी: Google Play पर अलग-अलग तरह के कार्ड स्वीकार किए जा सकते हैं. किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय, आपको अपने खाते पर पुष्टि के लिए अस्थायी शुल्क दिख सकते हैं.

डेबिट कार्ड के लिए:

जब कोई उपयोगकर्ता Google Wallet पर डेबिट या कॉम्बो कार्ड जोड़ता है, तो वह पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है. Google Play पर सीधे डेबिट कार्ड जोड़ने पर वे काम नहीं करेंगे. इसलिए, Google Wallet की मदद से ही कार्ड जोड़े जाने चाहिए. Google Wallet पर पेमेंट का तरीका जोड़ने या पेमेंट के तरीके अपडेट करने के बारे में जानें.

Google Play बैलेंस और Google Play के उपहार कार्ड

आप Google Play बैलेंस का इस्तेमाल इन कामों के लिए कर सकते हैं:

  • Google Play पर ऐप्लिकेशन और डिजिटल कॉन्टेंट खरीदना.
  • Google Play पर सदस्यताओं के लिए पैसे चुकाना. 

Google Play बैलेंस में पैसे जोड़ने के तरीके

'Google Play बैलेंस' के इस्तेमाल और प्रतिबंधों के बारे में ज़्यादा जानें.

PayPal

PayPal इस्तेमाल करके, Google Play पर डिजिटल कॉन्टेंट और ऐप्लिकेशन खरीदे जा सकते हैं.

अहम जानकारी: अगर आपके PayPal की सुरक्षा कुंजी चालू है, तो आपको कंप्यूटर या मोबाइल वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके, अपने Google Play खाते से PayPal को जोड़ना होगा. इसे जोड़ने के लिए, Play Store ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. PayPal जोड़ने के लिए, Google Play में पेमेंट के तरीके में जाकर, "पेमेंट का तरीका जोड़ें" चुनें. PayPal जोड़ने के बाद, Play Store ऐप्लिकेशन और Play के वेब स्टोर से चीज़ें खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

PIX

Google Play पर ऐप्लिकेशन और डिजिटल कॉन्टेंट खरीदने के लिए, PIX का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • अगर PIX को पेमेंट के तरीके के तौर पर चुना जाता है, तो आपको एक पेमेंट कोड मिलेगा.
  • इसके बाद, क्यूआर कोड को खोजें. यह पूरे पेमेंट कोड का शुरुआती हिस्सा होता है. कोड कॉपी करने का बटन भी कोड के साथ उपलब्ध होता है.
  • अपने बैंक खाते में पेमेंट करने के लिए, पेमेंट कोड या क्यूआर कोड का इस्तेमाल करें. पक्का करें कि आपका पेमेंट प्रोसेस करने वाली आधिकारिक कंपनी, PIX में शामिल हो.
  • पेमेंट कोड की समयसीमा चार दिनों की होती है. इस दौरान, यह सुविधा परामर्श के लिए आपके खरीदारी के इतिहास में दिखाने के लिए उपलब्ध रहेगी.
  • पेमेंट होने के बाद, खरीदे गए आइटम को प्रोसेस होने और उपलब्ध होने में 10 मिनट तक लग सकते हैं.
  • PIX का इस्तेमाल करने के लिए, Google Play को 8.9 या उसके बाद वाले वर्शन में अपडेट करें.

अहम जानकारी: अगर आपको Google Play पर सदस्यताएं अपने-आप रिन्यू करानी हैं, तो पैसे चुकाने के तरीके के तौर पर PIX का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. एक बार की जाने वाली खरीदारी के लिए, PIX का इस्तेमाल किया जा सकता है.

PicPay
Google Play पर ऐप्लिकेशन और डिजिटल कॉन्टेंट खरीदने के लिए, आपके पास PicPay इस्तेमाल करने का विकल्प होता है.

सलाह:
  • Google Play पर इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए, PicPay खाता बनाएं.
  • PicPay का इस्तेमाल करने के लिए, Google Play को 8.9 या उसके बाद वाले वर्शन में अपडेट करें.
  • इस इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट में कम से कम 1,00 ब्राज़ीलियन रियाल होने चाहिए. एक ब्राज़ीलियन रियाल से कम की खरीदारी को प्रोसेस नहीं किया जाएगा.
Mercado Pago
Google Play पर ऐप्लिकेशन और डिजिटल कॉन्टेंट खरीदने के लिए, आपके पास Mercado Pago इस्तेमाल करने का विकल्प होता है.

सलाह:
  • Google Play पर इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए, Mercado Pago खाता बनाएं.
  • Mercado Pago का इस्तेमाल करने के लिए, Google Play को 8.9 या उसके बाद वाले वर्शन में अपडेट करें.
पैसे चुकाने के ऐसे तरीके जो Google Play पर काम नहीं करते

Google Play का इस्तेमाल इनके साथ नहीं किया जा सकता:

  • वायर ट्रांसफ़र
  • बैंक ट्रांसफ़र
  • Western Union
  • Money Gram
  • वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (वीसीसी)
  • स्वास्थ्य बचत खाता (एचएसए)
  • ट्रांज़िट कार्ड
  • एस्क्रो की तरह का कोई पैसे चुकाने का तरीका

 

दूसरे देश

अगर आपका देश सूची में नहीं है, तो पैसे चुकाने के उपलब्ध तरीके नीचे सूची में दिए गए हैं:

क्रेडिट या डेबिट कार्ड

इन क्रेडिट/डेबिट कार्ड को अपने खाते में जोड़ा जा सकता है:

  • American Express
  • Discover
  • Mastercard
  • Visa
  • Visa Electron

ध्यान दें: Google Play पर अलग-अलग तरह के कार्ड स्वीकार किए जा सकते हैं. अगर आपके कार्ड से पेमेंट नहीं हो रहा है, तो सहायता के लिए अपने बैंक या कार्ड जारी करने वाली कंपनी से संपर्क करें. किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय, आपको अपने खाते पर पुष्टि के लिए अस्थायी शुल्क दिख सकते हैं.

पैसे चुकाने के वे तरीके जो Google Play पर काम नहीं करते

Google Play का इस्तेमाल इनके साथ नहीं किया जा सकता:

  • वायर ट्रांसफ़र
  • बैंक ट्रांसफ़र
  • Western Union
  • Money Gram
  • वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (वीसीसी)
  • स्वास्थ्य बचत खाता (एचएसए)
  • ट्रांज़िट कार्ड
  • एस्क्रो की तरह का कोई पैसे चुकाने का तरीका

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18364411196937863922
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false