मौजूदा ज़रूरी शर्तों के साथ प्लान की सदस्यता लेना

ऐप्लिकेशन डेवलपर यह तय करता है कि इस तरह की सदस्यता के प्लान को शुरू करने और उन्हें आगे जारी रखने के लिए, आपने ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं या नहीं. उदाहरण के लिए, छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध छूट वाले प्लान के रिन्यूअल के लिए, डेवलपर फिर से यह पुष्टि करा सकता है कि आपने प्लान की ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं या नहीं. इसके लिए, आपको हर रिन्यूअल से पहले यह पक्का करना होगा कि आप अब भी किसी मान्य शिक्षण संस्थान के छात्र या छात्रा हैं. ऐसा हो सकता है कि कुछ मामलों में आपको कार्रवाई करनी पड़े, ताकि डेवलपर यह पुष्टि कर सके कि आपने प्लान के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं या नहीं. अगर प्लान की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं किया जाता है, तो रिन्यूअल की अगली तारीख पर, आपकी सदस्यता अपने-आप उस प्लान में बदल जाएगी जो डेवलपर ने तय किया है. इससे, सदस्यता की कीमत और मिलने वाले फ़ायदों में बदलाव हो सकता है.

इस तरह के बदलाव से पहले, नए प्लान और उसकी कीमत की जानकारी देने के लिए, Google Play आपको एक ईमेल भेजेगा. Google Play पर 'सदस्यताएं' में जाकर, प्लान को किसी भी समय रद्द किया जा सकता है. इसके लिए, आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. Google Play पर सदस्यताएं रद्द करने का तरीका जानें. आपने प्लान के हिसाब से ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं या नहीं, यह जानने के लिए डेवलपर से संपर्क करें. इसके अलावा, प्लान की ज़रूरी शर्तों या प्लान बदलने से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए भी डेवलपर से संपर्क किया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6879523797416131752
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false