अपने खाते में पेमेंट से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपको Google Play से कुछ खरीदना है, लेकिन आपका पेमेंट अस्वीकार कर दिया जा रहा है या उसकी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है, तो नीचे दिया गया तरीका आज़माएं.

पेमेंट और ऑर्डर से जुड़ी समस्याएं हल करें

अगर आपने कुछ खरीदा है और उसे लेकर कोई समस्या या सवाल है, तो इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से जुड़ी समस्याएं या Google Play से खरीदे गए आइटम लौटाकर, रिफ़ंड पाना देखें.

Android कंप्यूटर

पेमेंट की जानकारी की पुष्टि करना

आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद की जा सकती है. अपनी प्रोफ़ाइल को फिर से चालू करने के लिए, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सबमिट करें.

  1. Google Pay में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर, सूचनाएं Notification bell icon विकल्प को चुनें.
  3. अगर आपको कोई गंभीर चेतावनी मिली है, तो अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी डालें और टीम के जवाब का इंतज़ार करें.

    Google Pay notifications
  4. जांच के नतीजों के लिए अपना ईमेल देखें.

पेमेंट का कोई दूसरा तरीका आज़माना

अगर पेमेंट के मौजूदा तरीके में कोई समस्या आ रही है, तो किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. जिस आइटम को खरीदना है उस पर जाएं और कीमत पर टैप करें.
  3. पेमेंट के मौजूदा तरीके पर टैप करें.
  4. पेमेंट का काेई दूसरा तरीका चुनें या कोई नया तरीका जोड़ें.
  5. खरीदारी पूरी करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

क्रेडिट और डेबिट कार्ड की गड़बड़ियों को ठीक करना

अगर आपको इनमें से गड़बड़ी का कोई भी मैसेज दिखता है, तो आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड में समस्या हो सकती है:

  • "पेमेंट नहीं हो सका: कार्ड में बैलेंस कम है"
  • "पेमेंट पूरा नहीं हो सका. कृपया पेमेंट के किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करें"
  • "आपका पेमेंट पूरा नहीं किया जा सकता"
  • "पेमेंट पूरा नहीं हो सका: कार्ड की समयसीमा खत्म हो गई है"
  • "इस कार्ड की जानकारी को ठीक करें या किसी दूसरे कार्ड का इस्तेमाल करें"

इन गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए, नीचे दिए गए तरीके आज़माकर देखें:

भारत में Paytm इस्तेमाल करने वालों के लिए अहम जानकारी

अहम जानकारी: 15 जुलाई से, Google Play पर PayTM के इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट को पेमेंट का एक मान्य तरीका नहीं माना जाएगा.

Google Play का इस्तेमाल करने वाले लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने Play खाते में, पेमेंट का कोई अन्य तरीका जोड़ें. लोगों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे पेमेंट के किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल करके अपनी मौजूदा सदस्यताओं को अपडेट करें, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. पेमेंट के तरीके मैनेज करने के बारे में जानें. साथ ही, यह जानें कि भारत में Google Play पर पेमेंट के मान्य तरीके कौन-कौनसे हैं.

भारत में, कैरियर बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अहम जानकारी

अहम जानकारी: 31 जुलाई, 2024 से, Google Play पर Idea और Vodafone के कैरियर बिलिंग सिस्टम को पेमेंट का एक मान्य तरीका नहीं माना जाएगा.

Google Play का इस्तेमाल करने वाले लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने Play खाते में, पेमेंट का कोई अन्य तरीका जोड़ें. लोगों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे पेमेंट के किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल करके अपनी मौजूदा सदस्यताओं को अपडेट करें, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. पेमेंट के तरीके मैनेज करने के बारे में जानें. साथ ही, यह जानें कि भारत में Google Play पर पेमेंट के मान्य तरीके कौन-कौनसे हैं.

पेमेंट के अन्य तरीकों (डायरेक्ट कैरियर बिलिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, Google Play बैलेंस, उपहार कार्ड वगैरह) से जुड़ी गड़बड़ियां ठीक करना

8382515194040407812
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false