Windows Hypervisor Platform की सुविधा बंद करना

Google Play Games की मदद से, अपने पीसी पर मोबाइल गेम खेलने के लिए, आपको Windows Hypervisor Platform को चालू करना होगा. इस सेटिंग के चालू होने पर, हो सकता है कि आपके कंप्यूटर पर मौजूद कुछ अन्य एम्युलेटर काम न करें.

Windows Hypervisor Platform की सुविधा बंद करना

अहम जानकारी: यह तरीका, Windows के वर्शन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.

  1. अपने पीसी पर, कंट्रोल पैनल खोलें.
  2. प्रोग्राम इसके बाद प्रोग्राम और फ़ीचर चुनें.
  3. Windows की सुविधाएं चालू या बंद करें चुनें.
  4. Hyper-V इसके बाद Hyper-V Platform सेक्शन बड़ा करें.
  5. Hyper-V Hypervisor से चुने हुए का निशान हटाएं.
    • Windows 10 वाले Home डिवाइसों पर, Windows Hypervisor Platform से भी चुने हुए का निशान हटाएं.
  6. कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें.

HAXM सहायता

HAXM की सुविधा, 11 नवंबर, 2022 से नए इंस्टॉल के साथ काम नहीं करेगी.

बीटा वर्शन में और उपयोगकर्ता की रिपोर्ट के ज़रिए, हमें पता चला कि HAXM को चालू करने से गेमप्ले की क्वालिटी खराब हुई और इसकी वजह से दूसरी समस्याएं भी हुईं. आने वाले महीनों में, हम मौजूदा उपयोगकर्ताओं को सहायता देना बंद कर देंगे.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2248882548463188686
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false