Google Play से किताबें किराये पर लेना

Google Play से ई-बुक और ऑडियो बुक किराये पर ली जा सकती हैं.

किताबें किराये पर लेना

  1. ब्राउज़र में, Google Play Books पर जाएं.
  2. वह किताब ढूंढें जिसे आपको किराये पर लेना है.
  3. किराये पर लें पर टैप करें.
    • 'किराये पर लें' बटन में, किताब की किराये की कीमत शामिल होती है.
    • अगर "किराये पर लें" बटन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि किताब किराये पर लेने के लिए उपलब्ध नहीं है.
  4. कीमत चुनें, फिर पैसे चुकाने के लिए निर्देशों का पालन करें.
ध्यान दें: किराये पर ली गई किताब, आपकी लाइब्रेरी में दिखती है.

देखें कि किराये पर ली गई किताब की समयसीमा कब खत्म हो रही है

  1. अपने iPhone पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, लाइब्रेरी पर टैप करें.
  3. उस किताब पर जाएं जिसे आपने किराये पर लिया है.
  4. किराये की अवधि, किताब के कवर पर दिखती है.

किराये पर लेने से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

  1. पक्का करें कि आपने उसी Google खाते में साइन इन किया हो जिसका इस्तेमाल आपने किताब किराये पर लेने के लिए किया था.
  2. देखें कि आपने Google Play Books ऐप्लिकेशन को नए वर्शन में अपडेट किया हो.

किताब किराये पर लेने की सुविधा कैसे काम करती है

  • सभी किताबें किराये पर उपलब्ध नहीं हैं.
  • पैसे चुकाते समय, किराये की समयावधि देखी जा सकती है.
  • खरीदारी करते ही किराये की अवधि शुरू हो जाती है. भले ही, आप किताब को तुरंत पढ़ना शुरू न करें.
  • प्रिंट करने जैसी कुछ सुविधाएं, किराये पर ली गई किताबों के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

किराये की अवधि खत्म होने पर क्या होगा

  • किताबें, आपकी लाइब्रेरी में अब भी "समयसीमा खत्म हो गई" के तौर पर दिखती हैं.
  • अब किताब के डाउनलोड किए गए वर्शन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
  • अगर किताब को फिर से खरीदा या किराये पर लिया जाता है, तो आपके नोट और हाइलाइट अब भी उपलब्ध होंगे.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2327693960992609238
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false